in

ईशा मालवीय भूली ब्रेकअप का दर्द? एक्स बॉयफ्रेंड के प्यार में फिर से पड़ीं Latest Entertainment News

ईशा मालवीय भूली ब्रेकअप का दर्द? एक्स बॉयफ्रेंड के प्यार में फिर से पड़ीं Latest Entertainment News

[ad_1]

ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार का बेशक ब्रेकअप हो चुका है. लेकिन, ये एक्स कपल आज भी एक-दूसरे के साथ शानदार बॉन्ड शेयर करता है.

ईशा और अभिषेक ब्रेकअप के बाद भी एक-दूसरे के संग काम करते हैं. पहले उन्हें पति पत्नी और पंगा शो में देखा गया. अब लाफ्टर शेफ्स 3 में नजर आ रहे हैं.

ईशा और अभिषेक ब्रेकअप के बाद भी एक-दूसरे के संग काम करते हैं. पहले उन्हें पति पत्नी और पंगा शो में देखा गया. अब लाफ्टर शेफ्स 3 में नजर आ रहे हैं.

ईशा मालवीय हाल ही में मनीषा रानी के यूट्यूब शो में पहुंची थीं. जहां, मनीषा ने उनसे पूछा कि क्या वो फिर से अभिषेक कुमार को डेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इसका करारा जवाब दिया.

ईशा मालवीय हाल ही में मनीषा रानी के यूट्यूब शो में पहुंची थीं. जहां, मनीषा ने उनसे पूछा कि क्या वो फिर से अभिषेक कुमार को डेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इसका करारा जवाब दिया.

ईशा से मनीषा ने पूछा कि क्या ब्रेकअप के बाद फिर से अभिषेक संग काम करने पर एक-दूसरे के लिए फीलिंग आती है.

ईशा से मनीषा ने पूछा कि क्या ब्रेकअप के बाद फिर से अभिषेक संग काम करने पर एक-दूसरे के लिए फीलिंग आती है.

ईशा ने इस पर कहा कि मुझे लगता है कि अगर एक साथ मुझे इतनी सारी चीजें ऑफर हो रही हैं. हमारे पास फोन आते हैं कि दोनों को साथ कास्ट करना चाहते हैं.

ईशा ने इस पर कहा कि मुझे लगता है कि अगर एक साथ मुझे इतनी सारी चीजें ऑफर हो रही हैं. हमारे पास फोन आते हैं कि दोनों को साथ कास्ट करना चाहते हैं.

इसी वजह से मैंने पिछले एक डेढ़ साल से लाफ्टर शेफ नहीं किया था. क्योंकि मेरा मानना था कि अभिषेक के साथ नहीं करना है. लेकिन, एक एक्टर के तौर पर लगा कि मैं कब तक भागती रहूंगी और बचती रहू्ंगी. मैं ऐसी नहीं हूं और इसका कोई मतलब भी नहीं बनता.

इसी वजह से मैंने पिछले एक डेढ़ साल से लाफ्टर शेफ नहीं किया था. क्योंकि मेरा मानना था कि अभिषेक के साथ नहीं करना है. लेकिन, एक एक्टर के तौर पर लगा कि मैं कब तक भागती रहूंगी और बचती रहू्ंगी. मैं ऐसी नहीं हूं और इसका कोई मतलब भी नहीं बनता.

ईशा ने कहा कि मुझे लगा कभी ना कभी इसका सामना करना पड़ेगा. कभी ना कभी मुझे नॉर्मल होना पड़ेगा तो अभी क्यों नहीं. मेरी फीलिंग्स अब खत्म हो चुकी है. गेम ओवर.

ईशा ने कहा कि मुझे लगा कभी ना कभी इसका सामना करना पड़ेगा. कभी ना कभी मुझे नॉर्मल होना पड़ेगा तो अभी क्यों नहीं. मेरी फीलिंग्स अब खत्म हो चुकी है. गेम ओवर.

Published at : 10 Nov 2025 07:15 PM (IST)

टेलीविजन फोटो गैलरी

[ad_2]
ईशा मालवीय भूली ब्रेकअप का दर्द? एक्स बॉयफ्रेंड के प्यार में फिर से पड़ीं

पंचकूला में शॉट-सर्किट से लगी मकान में आग:  धुंआ उठता देख पहुंची दमकल की 3 गाड़िया, घर का फर्नीचर जला – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला में शॉट-सर्किट से लगी मकान में आग: धुंआ उठता देख पहुंची दमकल की 3 गाड़िया, घर का फर्नीचर जला – Panchkula News Chandigarh News Updates

Russia, India to sign labour mobility agreement during Putin’s visit in December Today World News

Russia, India to sign labour mobility agreement during Putin’s visit in December Today World News