in

ईवीएम वितरण व जमा होने के कार्य की करवाई जाए वीडियोग्राफी : के. हर्षवर्धन Latest Haryana News

ईवीएम वितरण व जमा होने के कार्य की करवाई जाए वीडियोग्राफी : के. हर्षवर्धन Latest Haryana News

[ad_1]

सिरसा। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष करने के लिए सामान्य पर्यवेक्षक के. हर्षवर्धन ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि चुनाव में नियुक्त प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपने कर्तव्य का पालन सुनिश्चित करते हुए चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराएं।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को जीरो टॉलरेंस नीति के साथ संपन्न करवाना है। ऐसे में सभी संबंधित अधिकारी पूर्ण सजगता व सक्रियता से अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि ईवीएम वितरण व जमा होने के कार्य की पूरी वीडियोग्राफी करवाई जाए। सभी स्ट्रांग रूम पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए तथा पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम का समय-समय पर निरीक्षण करें। किसी भी कार्य में छोटी सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इस मौके पर डबवाली व रानियां विधानसभा के पर्यवेक्षक अभिषेक सिंह, विधानसभा के चुनाव पर्यवेक्षक जीक्रिस्ट किशोर कुमार, पुलिस पर्यवेक्षक पवन, खर्च पर्यवेक्षक विजय सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिरसा विक्रांत भूषण, पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग, अतिरिक्त उपायुक्त लक्षीत सरीन और रिटर्निंग व चुनाव से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

अधिकारी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करें चुनावी ड्यूटी का निर्वहन

सामान्य पर्यवेक्षक के. हर्षवर्धन ने कहा कि सभी अधिकारी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करते हुए चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाना सुनिश्चित करें। आदर्श आचार संहिता का पालन करवाना सुनिश्चित करें। चुनाव आयोग की सभी हिदायतों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए। यदि चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है तो उच्चाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है, इसमें प्रत्येक नागरिक की सार्थक भागीदारी होना बहुत जरूरी है।

संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर होगी अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था

सामान्य पर्यवेक्षक के. हर्षवर्धन ने कहा कि जिले के सभी संवेनदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की जाए। टीमें मतदान के दिन इन पर गहनता से नजर रखेंगी। संबंधित पुलिस अधीक्षक अपने-अपने अधीन क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुनिश्चित करेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से अंतरराज्यीय नाकों पर पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए। वाहनों पर कड़ी निगरानी रखें और वीडियोग्राफी भी करवाएं। उन्होंने कहा कि डयूटी मैजिस्ट्रेट, सेक्टर ऑफिसर, सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूविंग और लेखा टीमें तथा नोडल अधिकारियों की कमेटियां सुचारू रूप से कार्य करें। इस व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

[ad_2]
ईवीएम वितरण व जमा होने के कार्य की करवाई जाए वीडियोग्राफी : के. हर्षवर्धन

हरियाणा चुनाव में BJP की जीत क्यों जरूरी, पार्टी को किस बात की है टेंशन? Haryana News & Updates

हरियाणा चुनाव में BJP की जीत क्यों जरूरी, पार्टी को किस बात की है टेंशन? Haryana News & Updates

At least 64 people feared dead in Nigeria boat accident Today World News

At least 64 people feared dead in Nigeria boat accident Today World News