in

ईरान में हिजाब का विरोध? नग्न होकर कार पर चढ़ गई महिला; सड़क पर खूब हुआ ड्रामा – India TV Hindi Today World News

ईरान में हिजाब का विरोध? नग्न होकर कार पर चढ़ गई महिला; सड़क पर खूब हुआ ड्रामा – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : THE SUN
ईरान में महिला ने नग्न होकर किया विरोध

Iran Woman Naked Protest: ईरान में कट्टर नीतियों के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा थम नहीं रहा है। यहां हिजाब का विरोध फिर देखने को मिला है। ईरान में एक बार फिर चौंकाने वाली घटना हुई है। यहां एक महिला पूरी तरह से नग्न अवस्था में पुलिस के वाहन पर चढ़ गई और जमकर हंगामा किया। महिला पहले कार के सामने खड़ी होती है फिर बिना डरे बोनट पर चढ़ जाती है। इसके बाद महिला कार की विंडशील्ड पर बैठ जाती है। इस घटना के दौरान पास में ही कुछ लोग हथियारों के साथ नजर आते हैं। द सन की रिपोर्ट के अनुसार, घटना ईरान के उत्तर-पूर्व हिस्से में स्थित देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मशहद में हुई है।

सामने आया वीडियो

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो हम आपको नहीं दिखा सकते हैं। वीडियो में बिना कपड़ों के महिला विरोध प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। जब महिला कार के बोनट पर खड़ी होती है तो लोगों को तेज रफ्तार से आगे बढ़ते और गाड़ियों के हॉर्न बजाते सुना जा सकता है। सड़क किनारे खड़ी कार में चढ़ी महिला पास कुछ लोग हथियार के साथ भी नजर आ रहे थे। 

महिला के साथ क्या हुआ?

स्थानीय मीडिया के हवाले से द सन की रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला का पति होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर कहा कि उसे अब देखभाल के लिए ले जाया गया है। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि महिला ने सड़क पर नग्न प्रदर्शन क्यों किया लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि वह महिलाओं के लिए देश के सख्त ड्रेस कोड का विरोध कर रही थी।

ईरान में विरोध करते हुए लोग

Image Source : AP

ईरान में विरोध करते हुए लोग

ईरान में पहले भी देखने को मिला है विरोध

ईरान में इस तरह के विरोध पहले भी हो चुके हैं। बीते साल नवंबर में तेहरान में विज्ञान और अनुसंधान विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने हिजाब नियमों पर उत्पीड़न के विरोध में अपने कपड़े उतार दिए थे। 2022 में हिजाब का विरोध कर रही 22 वर्षीय युवती महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। इसके बाद पूरे देश में महिलाएं सड़कों पर उतर आई थीं। ईरान ने इस प्रोटेस्ट का बलपूर्वक दमन कर दिया था। कई प्रदर्शनकारियों को बाद में सजा भी दी गई थी।  

ईरान में महिलाओं पर हैं कड़े प्रतिबंध

बता दें कि, ईरान में महिलाओं को कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है। एक नए विधेयक में सार्वजनिक रूप से उनके कपड़े पहनने और व्यवहार करने के तरीके को नियंत्रित करने वाले नियमों को सख्त करने की बात कही गई है। विधेयक में कहा गया है कि कोई भी अनुचित समझे जाने वाले कपड़े में पाया जाता है तो उसे बिना किसी सवाल के गिरफ्तार किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

अमेरिका के बाद अब अर्जेंटीना नहीं रहेगा WHO का हिस्सा, राष्ट्रपति जेवियर ने किया बड़ा ऐलान

अधिकारियों ने बताया ट्रंप का प्लान, जानिए गाजा को लेकर आखिर चाहता क्या है अमेरिका

Latest World News



[ad_2]
ईरान में हिजाब का विरोध? नग्न होकर कार पर चढ़ गई महिला; सड़क पर खूब हुआ ड्रामा – India TV Hindi

China’s retaliatory tariffs on crude likely to push U.S. exports lower in 2025 Today World News

China’s retaliatory tariffs on crude likely to push U.S. exports lower in 2025 Today World News

Ambala News: पिता-पुत्र को डंपर ने कुचला, भतीजी रेफर Latest Haryana News

Ambala News: पिता-पुत्र को डंपर ने कुचला, भतीजी रेफर Latest Haryana News