in

ईरान में फंसे 10 हजार भारतीयों को निकालने की तैयारी: आर्मेनिया के रास्ते वापस आएंगे, सबसे पहले 1500 स्टूडेंट को लाया जाएगा Today World News

ईरान में फंसे 10 हजार भारतीयों को निकालने की तैयारी:  आर्मेनिया के रास्ते वापस आएंगे, सबसे पहले 1500 स्टूडेंट को लाया जाएगा Today World News

[ad_1]

नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इजराइल से जंग के चलते ईरान में फंसे करीब 10 हजार भारतीयों को आर्मेनिया के रास्ते निकालने का मिशन शुरू हो चुका है। 110 भारतीय छात्रों का पहला बैच सोमवार रात नॉरदुज बॉर्डर (ईरान-आर्मेनिया बॉर्डर) पहुंच गया।

यहां से उन्हें आर्मेनिया के येरेवन एयरपोर्ट ले जाया जाएगा, जहां से वे भारत लौटेंगे। सबसे पहले तेहरान, शीराज और कोम शहर में फंसे 1500 स्टूडेंट्स को लाया जाएगा।

ईरान ने कहा था कि विदेशी नागरिक देश छोड़ सकते हैं। इसके लिए जमीनी बॉर्डर खुले हैं। इसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आर्मेनिया के विदेश मंत्री अरात मिर्जोयान से बात की।

हालांकि, इजराइल में फंसे 25 हजार भारतीयों को निकालने का अभी प्लान नहीं बना है। भारतीय दूतावास तेल अवीव में रह रहे भारतीयों से संपर्क में है।

स्टूडेंट बोले- लाइट, राशन नहीं, मैसेज 4 मिनट में पहुंच रहे

ईरान में पढ़ रहे 1200 कश्मीरी स्टूडेंट्स खौफ में हैं। भास्कर ने तेहरान में रह रहे श्रीनगर के इम्तिसाल से फोन पर बात की। उन्होंने बताया कि वे शाहिद बेहिश्ती यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं।

सभी 350 कश्मीरी स्टूडेंट्स को हॉस्टल से बाहर जाने की इजाजत नहीं है। एक वक्त ही खाना मिलता है, क्योंकि हॉस्टल में राशन की सप्लाई नहीं हो पा रही। अंधेरा होते ही बिजली कट जाती है।

तेहरान में ही पढ़ रहीं सबिया ने बताया कि 13 जून के बाद ठीक से सोए नहीं हैं। दिनभर धमाके गूंजते हैं। वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम बंद हैं। केवल VPN से इंटरनेट चल पा रहा है।

श्रीनगर के रहने वाले फैजान अली कर्मान यूनिवर्सिटी में हैं। उन्होंने बताया- यूनिवर्सिटी में कश्मीर के 120 से ज्यादा स्टूडेंट हैं, ज्यादातर कश्मीरी हैं। परीक्षाएं 17 जून को खत्म होनी थीं, लेकिन अब रद्द हो चुकी हैं।

यूनिवर्सिटी अक्टूबर तक बंद कर दी गई है। घर वापस जाने को कहा गया है। तेहरान के हुजत अली हॉस्टल में करीब 50% कश्मीरी हैं। 15 जून को हॉस्टल पर हुए हमले में तीन कश्मीरी घायल हो गए।

——————————————————–

इजराइल-ईरान जंग से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

‘ईरान के पास 20 हजार मिसाइल, इजराइल रोक नहीं पाएगा’:ईरानी नेता बोले- 100 दिन हमले के लिए तैयार; कैसे कार से तेहरान पहुंचे इजराइली ड्रोन

ईरान के डायरेक्टर ऑफ डिप्लोमेटिक हाउस हामिद रेजा गोलामजादेह कहते हैं कि ईरान के पास करीब 20 हजार मिसाइलें हैं। अगर हमने एक दिन में 200 मिसाइलें भी दागीं, तो इस हिसाब से हमारे पास 100 दिन तक लगातार दागने के लिए मिसाइलें हैं। इजराइल और अमेरिका दोनों के पास इतना बड़ा डिफेंस सिस्टम नहीं है कि इन्हें रोक पाए। पूरी खबर पढ़ें…

ईरान बोला- इजराइल पर ‘इस्लामिक बम’ चलाएगा पाकिस्तान; ये क्या है और कैसे बना; क्या यहूदियों के खिलाफ मुस्लिम देश एकजुट होंगे

ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स यानी IRGC के जनरल मोहसिन रेजाई ने दावा किया कि अगर ईरान पर परमाणु हमला हुआ, तो पाकिस्तान भी इजराइल पर परमाणु हमला करेगा। ईरान के इस दावे ने ‘इस्लामिक बम’ की थ्योरी को फिर सुर्खियों में ला दिया है।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]
ईरान में फंसे 10 हजार भारतीयों को निकालने की तैयारी: आर्मेनिया के रास्ते वापस आएंगे, सबसे पहले 1500 स्टूडेंट को लाया जाएगा

Arkamool: अद्भुत औषधीय गुणों का खजाना है अर्कमूल, दर्द से राहत और पाचन में करे सुधार Health Updates

Arkamool: अद्भुत औषधीय गुणों का खजाना है अर्कमूल, दर्द से राहत और पाचन में करे सुधार Health Updates

बजाज का इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक 3001 लॉन्च:  स्कूटर की शुरुआती कीमत ₹99,990, सिंगल चार्ज में 127 Km चलेगा Today Tech News

बजाज का इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक 3001 लॉन्च: स्कूटर की शुरुआती कीमत ₹99,990, सिंगल चार्ज में 127 Km चलेगा Today Tech News