in

ईरान ने इजराइल पर 180 से ज्यादा मिसाइल दागीं: बोला- नसरल्लाह की शहादत का पहला बदला, नेतन्याहू बोले- ईरान को इसकी कीमत चुकानी होगी Today World News

ईरान ने इजराइल पर 180 से ज्यादा मिसाइल दागीं:  बोला- नसरल्लाह की शहादत का पहला बदला, नेतन्याहू बोले- ईरान को इसकी कीमत चुकानी होगी Today World News

[ad_1]

यरुशलम/बेरूत3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी की चेतावनी के बाद भी ईरान ने पूरे इजराइल पर मंगलवार रात 10 बजे 180 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। हालांकि, इसमें अब तक बड़े नुकसान की खबर नहीं है। तेल अवीव में 2 नागरिक घायल हुए हैं।

ये हमले पूरे इजराइल पर 30 मिनट तक किए गए। इस दौरान नागरिकों को बम शेल्टर में जाने को कहा गया।

हमले के बाद ईरान ने कहा कि नसरल्लाह की शहादत का यह पहला बदला है। यह तो अभी शुरुआत है। दरअसल, 27 सितंबर को इजराइल ने बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमला किया था। इसमें हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया था।

इजराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि इस हमले का नतीजा भुगतना होगा। हमारे पास प्लान है और हम अपनी मर्जी के मुताबिक समय और स्थान तय करके कार्रवाई करेंगे। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिका सेना को इजराइल की मदद करने को कहा।

अमेरिका ने शाम 7 बजे ईरान के हमले का दावा किया था। अमेरिका ने ईरान से कहा था कि अगर हमला किया तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। उधर, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ‘ईरान ने आज रात एक बड़ी गलती की और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।’

हमले के बीच बाइडेन ने इमरजेंसी बैठक की व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ बैठक की। इस बैठक में ईरान के इजराइल पर हमले की चर्चा की गई। साथ ही इजराइल को इस हमले से कैसे बचाया जाए और इजराइल में फंसे अमेरिकियों की मदद की क्या तैयारी है, इस पर बात हुई।

तस्वीरों में देखिए इजराइल पर ईरान के हमले को…

ईरान के हमले के दौरान नागरिकों को बम शेल्टर में जाने को कहा गया।

ईरान के हमले के दौरान नागरिकों को बम शेल्टर में जाने को कहा गया।

ईरान ने रात 10 बजे इजराइल के कई शहरों पर हमले किए।

ईरान ने रात 10 बजे इजराइल के कई शहरों पर हमले किए।

इजराइल मीडिया के मुताबिक, कई मिसाइलों को आयरन डोम ने नष्ट कर दिया।

इजराइल मीडिया के मुताबिक, कई मिसाइलों को आयरन डोम ने नष्ट कर दिया।

इजराइल के अश्कलोन शहर में आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम ने ईरानी रॉकेट्स को इंटरसेप्ट कर मार गिराया।

इजराइल के अश्कलोन शहर में आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम ने ईरानी रॉकेट्स को इंटरसेप्ट कर मार गिराया।

ईरान ने इस साल अप्रैल में इजराइल पर हमला किया था इससे पहले ईरान ने इस साल अप्रैल में इजराइल पर हमला किया था, लेकिन इजराइल ने अमेरिका, जॉर्डन और अन्य देशों की मदद से ईरान की तरफ से दागी गई सैकड़ों मिसाइलों और ड्रोन को पूरी तरह नाकाम कर दिया था। अमेरिका ने तब इजराइल से संयम बरतने को कहा था, जिसके चलते इजराइल ने ईरान की कुछ न्यूक्लियर फैसेलिटीज के पास एक एयर बेस पर हमला किया, लेकिन न्यूक्लियर फैसेलिटीज को निशाना नहीं बनाया।

अप्रैल में ईरान ने इजराइल पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया था।

अप्रैल में ईरान ने इजराइल पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया था।

अपडेट्स

06:39 PM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

इजराइल ने 2 महीने में हिजबुल्लाह की पूरी लीडरशिप खत्म की

इजराइल ने 2 महीने के भीतर हिजबुल्लाह की पूरी लीडरशिप को खत्म कर दिया है। 27 सितंबर को हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 80 टन बम से हमला किया था। इसमें चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया। 30 जुलाई को लेबनान पर एक एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह के दूसरे सबसे सीनियर लीडर फुआद शुकर को मार गिराया था।

इसके ठीक अगले दिन 31 जुलाई को ईरान पर हमला कर हमास चीफ इस्माइल हानियेह को भी मौत हो गई। अब हिजबुल्लाह की लीडरशिप में कोई सीनियर नेता नहीं बचा है। वहीं हमास की लीडरशिप में सिर्फ याह्या सिनवार जीवित है।

06:26 PM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

भारत में इजराइली दूतावास के प्रवक्ता गाय नीर से दैनिक भास्कर रिपोर्टर वैभव पलनीटकर की बातचीत

सवाल: ईरान के इजराइल पर मिसाइल बराज अटैक की खबर है। अब तक क्या जानकारी मिल सकी है। जवाब: ईरान से इजराइल की तरफ करीब 180 मिसाइलें दागी गईं। शुक्र है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, ये अच्छी खबर है। फिलहाल इजराइली डिफेंस फोर्स आगे क्या करना है इसके बारे में योजना बना रही है कि कैसे ईरान को जवाब दिया जाए। सवाल: इजराइली डिफेंस फोर्स ने कहा है कि समय आने पर करारा जवाब दिया जाएगा। आने वाले दिनों में किस तरह की जवाबी कार्रवाई देख सकते हैं। जवाब: मैं ये आपको नहीं बता सकता। इससे हमारा दुश्मन फायदा उठा सकता है। सवाल:अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी फोर्सेज से कहा है कि इजराइल को डिफेंस में मदद करें, और कौन से देश इजराइल के समर्थन में आ सकते हैं? जवाब: हमारे सहयोगी हमासे साथ आएंगे, ये हमें यकीन है। कुल कितने देश हमारे समर्थन में आएंगे ये हम नहीं कह सकते।

06:15 PM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

IDF ने कहा- 180 मिसाइल दागी गईं

इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने बताया है कि ईरान की तरफ से इजराइल पर लगभग 180 मिसाइल दागी गईं।हालांकि ये प्रारंभिक अनुमान है, अभी इनकी संख्या और बढ़ सकती है।

06:04 PM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

ईरान के हमले के बीच तेल की कीमतों में इजाफा

ईरान के इजराइल पर हमले के बाद तेल की कीमतों में लगभग 5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। तेल के एक बैरल की कीमत लगभग 75 डॉलर तक पहुंच गई है। यह 3 डॉलर से अधिक की बढ़ोतरी है। इस हमले से पहले आज तेल की कीमतों में गिरावट देखी गई थी।

05:35 PM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

इजराइल बोला- समय आने पर जवाब देंगे

आईडीएफ प्रवक्ता ने कहा कि हम हालातों पर नजर बनाए हुए हैं। समय आने पर जवाब जरूर देंगे।

05:34 PM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

इजराइल ने नागरिकों से बम शेल्टर से बाहर आने को कहा

येरूशलम में नागरिकों को बम शेल्टर से बाहर आने को कह दिया गया है। यह मैसेज उन्हें इजराइल के ऑटोमेटिक अलर्ट सिस्टम के जरिए मिला।

05:30 PM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

ईरान ने कहा- जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार

ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रॉयटर्स से कहा कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजराइल पर मिसाइल दागने का आदेश दिया। ईरान किसी भी जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है।

05:29 PM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

अमेरिका ने सेना से इजराइल की मदद करने को कहा

व्हाइट हाउस के मुताबिक, राष्ट्रपति बाइडेनऔर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस इजराइल के खिलाफ ईरानी हमले की निगरानी कर रहे हैं। बाइडेन ने सेना को इजराइल को निशाना बनाने वाली मिसाइलों को मार गिराने का निर्देश दिया है।

05:23 PM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

ईरान बोला- अगर इजराइल ने प्रतिक्रिया दी तो फिर हमला करेंगे

ईरान की सेमीगवर्मेंट न्यूज एजेंसी तस्नीम ने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के हवाले से बताया कि ईरान ने हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह और अन्य की हत्या के जवाब में इजराइल पर निशाना साधा। अगर इजराइल इसके जवाब में कोई प्रतिक्रिया देता है तो उसे और विनाशकारी हमलों का सामना करना पड़ेगा।

05:22 PM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

हिजबुल्लाह ने लेबनान में इजराइली ग्राउंड ऑपरेशन को नकारा

​​​हिजबुल्लाह ने लेबनान पर इजराइल के ग्राउंड ऑपरेशन की बात नकार दी है। हिजबुल्लाह के मीडिया रिलेशन्स के अधिकारी मुहम्मद अफीफ ने कहा, यह झूठ है। अब तक इजराइल की हमारे लड़ाकों के साथ कोई भी सीधी मुठभेड़ नहीं हुई है। दुश्मनों की सेना ने अगर लेबनान में घुसने की कोशिश की तो हमारे लड़ाके उनका सामना करने को तैयार हैं।”

दरअसल, इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने मंगलवार को दावा किया था कि उनके सैनिक लेबनान में दाखिल हो गए हैं। IDF ने कहा था कि सोमवार रात दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को खत्म करने के लिए सीमा से लगे गांवों में लिमिटेड ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया गया। वे सीमा के नजदीकी गांवों को निशाना बना रहे हैं। यहीं से हिजबुल्लाह, इजराइल पर हमला करता है। IDF ने कहा कि इस हमले के लिए उनके सैनिकों ने हाल ही में ट्रेनिंग ली थी।

न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, साल 2006 के बाद यह पहली बार है, जब इजराइली सेना लेबनान में घुसी है। तब इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच 33 दिनों तक जंग चली थी। इसमें 1100 से ज्यादा लेबनानी मारे गए थे। वहीं, इजराइल के 165 लोगों की मौत हुई थी।

इजराइली डिफेंस फोर्स ने ग्राउंड ऑपरेशन से जुड़ी तस्वीरें जारी कीं….

IDF ने यह तस्वीर जारी कर कहा कि दक्षिणी लेबनान में सोमवार रात इजराइली टैंक दाखिल हुए।

IDF ने यह तस्वीर जारी कर कहा कि दक्षिणी लेबनान में सोमवार रात इजराइली टैंक दाखिल हुए।

दक्षिणी लेबनान से सटी सीमा पर तैनात इजराइली टैंक।

दक्षिणी लेबनान से सटी सीमा पर तैनात इजराइली टैंक।

दक्षिणी लेबनान में इजराइली हमले के बाद आग लग गई।

दक्षिणी लेबनान में इजराइली हमले के बाद आग लग गई।

इजराइली सेना ने मंगलवार सुबह बेरूत के दक्षिणी इलाके में हमला किया।

इजराइली सेना ने मंगलवार सुबह बेरूत के दक्षिणी इलाके में हमला किया।

लेबनान सीमा में घुसने से पहले इजराइली सैनिक टैंक की मरम्मत करते हुए।

लेबनान सीमा में घुसने से पहले इजराइली सैनिक टैंक की मरम्मत करते हुए।

04:57 PM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

इजराइल के जाफा में गोलीबारी, 8 लोगों की मौत

इजराइली पुलिस ने बताया है कि राजधानी तेल अवीव के पास जाफा में गोलीबारी की घटना हुई है। इसमें अब तक 8 लोगों की मौत हुई है। वहीं पुलिस ने एक हमलावर को मार गिराया है।

04:34 PM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

इजराइल ने हिजबुल्लाह के एक और कमांडर को मारा

इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने कहा है कि उसने हिजबुल्लाह के एक और कमांडर मोहम्मद जाफर कासिर को मार दिया है। कासिर ईरान से हिजबुल्लाह को मिलने वाले हथियारों की सप्लाई का इंचार्ज था।

04:29 PM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

इजराइल में भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की

इजराइल में भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में इजराइल पर ईरान हमले की आशंका के चलते भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने और यात्रा करने से बचने के लिए कहा है।

12:09 PM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

दक्षिणी लेबनान पर इजराइली एयरस्ट्राइक के बाद के हालात…

सोमवार रात इजराइल एयरस्ट्राइक में रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया गया।

सोमवार रात इजराइल एयरस्ट्राइक में रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया गया।

हमले के बाद दक्षिणी लेबनान में कई कारें तबाह हो गईं।

हमले के बाद दक्षिणी लेबनान में कई कारें तबाह हो गईं।

हवाई हमलों की वजह से कई घर और इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं।

हवाई हमलों की वजह से कई घर और इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं।

12:02 PM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

सुरक्षा के लिए तेल अवीव-यरुशलम में इजराइली सेना की नई गाइडलाइंस

लेबनान की एयरस्ट्राइक के बाद IDF की होम फ्रंट कमांड ने तेल अवीव, यरुशलम, उत्तरी वेस्ट बैंक और कई दूसरे इलाकों में सुरक्षा के लिहाज से नई पाबंदियां लगा दी हैं। इन इलाकों में स्कूल और दफ्तर सिर्फ तभी खुले रह सकते हैं, जब उनके पास कोई शेल्टर मौजूद हो।

इसके अलावा समारोह करने या भीड़ के इकट्ठा होने पर भी पाबंदियां लगाई गई हैं। इसके मुताबिक, घर से बाहर जरूरत पड़ने पर 30 लोग ही एक जगह जमा हो सकते हैं। वहीं घर के अंदर भी एक बार में सिर्फ 300 लोग ही इकट्ठा हो सकते हैं। ये गाइडलाइंस शनिवार यानी 6 अक्टूबर तक जारी रहेंगी।

11:45 AM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

इजराइल ने लेबनान के 20 कस्बों के लोगों को इलाका खाली करने को कहा

इजराइली मिलिट्री ने लेबनान के 20 कस्बों के लोगों से इलाका खाली करने को कहा है। IDF के प्रवक्ता अविचय आड्रे ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हम आपको नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं।

आपको अपनी सुरक्षा के लिए इलाका छोड़कर जाना होगा। कोई भी अगर हिजबुल्लाह के ठिकानों, हथियारों या सदस्यों के करीब है तो वह अपना जीवन खतरे में डाल रहा है।”

11:17 AM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

हिजबुल्लाह का दावा- लेबनान में नहीं घुसी इजराइली सेना

हिजबुल्लाह ने लेबनान पर इजराइल के ग्राउंड ऑपरेशन की बात नकार दी है। अलजजीरा के मुताबिक, हिजबुल्लाह के मीडिया रिलेशन्स के अधिकारी मुहम्मद अफीफ ने कहा, “यहूदियों ने दावा किया है कि इजराइल ने लेबनान में जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन यह झूठ है।

अब तक इजराइल की हमारे लड़ाकों के साथ कोई भी सीधी मुठभेड़ नहीं हुई है। दुश्मनों की सेना ने अगर लेबनान में घुसने की कोशिश की तो हमारे लड़ाके उनका सामना करने को तैयार हैं।”

10:07 AM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

तुर्किये बोला- इजराइल की कार्रवाई लेबनान की संप्रभुता का उल्लंघन

तुर्किये के विदेश मंत्री ने कहा है कि इजराइल की जमीनी कार्रवाई लेबनान की संप्रभुता का उल्लंघन है। इजराइल लेबनान पर कब्जे की कोशिश कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को तुरंत इस मामले में अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत कार्रवाई करनी चाहिए। यह हमला जल्द से जल्द खत्म होना चाहिए।

09:38 AM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

लुफ्थांसा एयरलाइंस ने इजराइल के लिए फ्लाइट्स रद्द कीं

इजराइल और लेबनान में जारी तनाव के बीच लुफ्थांसा एयरलाइंस ने भी इजराइल के लिए अपनी फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं।

दरअसल, 28 सितंबर को यूरोपीय यूनियन ने लेबनान और इजराइल के एयरस्पेस से गुजरने वाले विमानों के लिए चेतावनी जारी की थी। EU ने एयरलाइंस से सावधानी बरतने की अपील की थी।

09:26 AM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

हिजबुल्लाह ने मोसाद हेडक्वार्टर के पास दागी मिसाइलें

हिजबुल्लाह ने कहा है कि उसने सेंट्रल इजराइल पर फादी-4 मिसाइलों से हमला किया। इस दौरान उसने हर्जलिया में IDF के ग्लीलॉट बेस को निशाना बनाया। यहीं पर इजराइली सेना की यूनिट 8200 का ठिकाना और मोसाद का हेडक्वार्टर मौजूद है।

#

08:40 AM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

लेबनान की सेंट्रल इजराइल पर एयरस्ट्राइक

लेबनान से सेंट्रल इजराइल पर 30 रॉकेट्स से हमला किया गया है। IDF ने कहा कि कुछ रॉकेट्स को एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से रोक दिया गया। वहीं कुछ रॉकेट का असर होरेशिम इंटरचेंज के पास देखने को मिला है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, हमले में 2 लोग घायल हुए हैं।

सेंट्रल इजराइल में रॉकेट की वजह से सड़क का कुछ हिस्सा टूट गया।

सेंट्रल इजराइल में रॉकेट की वजह से सड़क का कुछ हिस्सा टूट गया।

07:42 AM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

हूतियों का दावा- तेल अवीव में सैन्य ठिकाने पर ड्रोन हमला किया

यमन ने हूती विद्रोहियों ने एक बार फिर इजराइल पर हवाई हमले किए हैं। हूतियों के प्रवक्ता याह्या सारी ने दावा किया कि उन्होंने तेल अवीव और ऐलात में इजराइल के मिलिट्री ठिकानों पर ड्रोन से हमले किए हैं। हालांकि, इजराइल की सेना ने दावा किया कि उन्होंने इस ड्रोन को भूमध्य सागर के ऊपर मार गिराया।

07:38 AM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

नेतन्याहू बोले- ईरान को जल्द आजाद कराएंगे

इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को ईरानी नागरिकों को संबोधित करते हुए एक मैसेज जारी किया।

उन्होंने कहा, “इजराइल आप लोगों के साथ है। हर दिन, आप एक ऐसे शासन को देखते हैं जो आपको गुलाम बनाकर लेबनान और गाजा की रक्षा करने का भाषण देता है। फिर भी, वह शासन हर दिन हमारे क्षेत्र को गहरे युद्ध में डुबा रहा है। हर पल यह शासन फारसी लोगों को पाताल में धकेल रहा है।”

नेतन्याहू ने कहा, “ज्यादातर ईरानी अब जानते हैं कि उन पर राज कर रहे लोगों को उनकी कोई फिक्र नहीं है। अगर ऐसा होता तो वे अरबों रुपए मिडिल ईस्ट को अस्थिर करने पर खर्च नहीं करते। हम जल्द ही ईरान को इस शासन से आजाद करआएंगे। तब यहूदी और फारसियों को शांति मिलेगी। ईरान और इजराइल सुकून से रह पाएंगे।”

07:20 AM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

इजराइल ने हिजबुल्लाह की हथियार फैक्ट्रियों पर की एयरस्ट्राइक

बेरूत में रातभर हुई एयरस्ट्राइक के दौरान इजराइल ने हिजबुल्लाह की हथियार बनाने की फैक्ट्रियों और दूसरे मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाया है। IDF ने हमले का वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी।

07:15 AM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

दावा- अमेरिका ने नेतन्याहू को जंग छेड़ने के रोका

अलजजीरा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अमेरिका ने नेतन्याहू को लेबनान के खिलाफ पूरी तरह से जंग छेड़ने से रोका है। इसके बाद ही इजराइल ने कुछ जगहों पर ग्राउंड ऑपरेशन की शुरुआत की है।

06:40 AM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

IDF ने लेबनान के नागरिकों को दक्षिणी हिस्से में आने से मना किया

इजराइली मिलिट्री ने लेबनान के लोगों से लितानी नदी के दक्षिणी तरफ न जाने की अपील की है। IDF ने कहा, “दक्षिणी लेबनान में लड़ाई तेज हो चुकी है। हिजबुल्लाह इजराइल पर हमले के लिए आम नागरिकों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में अगले नोटिस तक अपनी सुरक्षा के लिए लितानी नदी के दक्षिणी तरफ न आएं।”

06:37 AM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

इजराइल के ग्राउंड ऑपरेशन से पहले पसीना पोछते दिखे हिजबुल्लाह नेता

इजराइल के ग्राउंड ऑपरेशन शुरू करने के 1 दिन पहले हिजबुल्लाह के डिप्टी लीडर शेख नईम कासिम ने इजराइल से जंग के लिए तैयार होने की बात कही थी। उस संबोधन के दौरान नईम की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

इस फोटो में वे भाषण के बीच पसीना पोछते नजर आ रहे हैं। इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह की बची हुई लीडरशिप में इजराइल को लेकर डर का माहौल है।

दूसरी तरफ, जंग के बीच हिजबुल्लाह ने अब तक इजराइल के जमीनी हमलों का जवाब देने या संगठन के नए चीफ को लेकर भी कोई घोषणा नहीं की है।

06:26 AM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

इजराइल की मदद के लिए सैनिक, लड़ाकू विमान भेज रहा अमेरिका

इजराइल और लेबनान में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका मिडिल ईस्ट में और सैनिक भेजने की तैयारी में है।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, सोमवार को अमेरिका के रक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नए सैनिक मिडिल ईस्ट में पहले से तैनात 40 हजार सैनिकों को सुरक्षा देने का काम करेंगे। साथ ही ये इजराइल की भी मदद करेंगे।

NYT ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि इन सैनिकों की संख्या 2-3 हजार तक होगी। पेंटागन की प्रवक्ता सबरीना सिंह ने कहा कि सैनिकों के साथ कई फाइटर जेट भी भेजे जा रहे हैं।

इनमें F-15, F-16 और F-22 लड़ाकू विमानों के अलावा A-10 वॉरप्लेन भी शामिल हैं।

05:42 AM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

UAE ने लेबनान के लिए 100 मिलियन डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा की

UAE ने लेबनान में बढ़ते तनाव को लेकर चिंता जताई है और संघर्ष को रोकने की अपील की है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने लेबनान के लोगों के लिए 100 मिलियन डॉलर (838 करोड़ भारतीय रुपए) के राहत पैकेज की घोषणा की है।

05:25 AM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

इजराइली हमले में लेबनान में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली सेना ने मंगलवार को लेबनान के दाउदिया शहर में एक घर पर बमबारी की। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई है। 5 लोग घायल भी हुए हैं। हमले में मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के हैं।

05:03 AM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

लेबनान में चौथी बार घुसी इजराइली सेना, दूसरे संघर्ष के बाद हिजबुल्लाह का जन्म हुआ

1978 : फिलिस्तीनी मुक्ति संगठन (PLO) के मेंबर समुद्र के रास्ते लेबनान से इजराइल में घुस गए और एक बस को हाइजैक कर लिया। इसमें 34 इजराइली मारे गए थे। इसके जवाब में इजराइल ने पहली बार लेबनान के भीतर सेना भेजी थी।

तब लेबनान ने दावा किया था कि बस हाइजैकिंग में उसका हाथ नहीं है। लेकिन इजराइल ने लेबनान पर यकीन नहीं किया और उसके दक्षिणी हिस्से पर कब्जा कर लिया। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (UNIFIL) का गठन किया गया। UNIFIL का काम लेबनान-इजराइल के संघर्ष को रोकने की कोशिश करना है।

1982 : ​​​​​​ PLO ने जुलाई 1981 में इजराइल में 270 से ज्यादा हमले किए, जिसमें 29 इजराइलियों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा घायल हो गए।

इसके जवाब में जून 1982 में इजराइली सेना लेबनान घुसी। ये इजराइल का लेबनान में दूसरा ऑपरेशन था जो लंबे समय तक चला।

1982 में दक्षिणी लेबनान में सड़क से गुजरते इजराइली टैंक।

1982 में दक्षिणी लेबनान में सड़क से गुजरते इजराइली टैंक।

इजराइल ने तब कहा था कि वह PLO को खत्म करने के लिए लेबनान में घुसा है। इसी बीच लेबनान में हिजबुल्लाह का जन्म हुआ। इजराइल ने साल 2000 तक लेबनान के दक्षिणी इलाके पर कब्जा बनाए रखा।

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक 18 साल तक चली इस जंग में कम से कम 17 हजार लेबनानी लोगों की मौत हुई। इजराइल पर लेबनान में नरसंहार के भी आरोप लगे।

दक्षिणी लेबनान में सड़क पर पेट्रोलिंग करते इजराइली सेना के जवान। तस्वीर 1996 की है।

दक्षिणी लेबनान में सड़क पर पेट्रोलिंग करते इजराइली सेना के जवान। तस्वीर 1996 की है।

2006: इजराइल ने तीसरी बार लेबनान में घुसपैठ की। दरअसल, हिजबुल्लाह ने 8 इजराइली सैनिकों की हत्या कर दी थी और 2 सैनिकों का अपहरण कर लिया था। इजराइल ने इसके जवाब में लेबनान पर जमीन से लेकर हवाई हमले शुरू कर दिए।

यह जंग 34 दिन चली। इस हमले में 1,100 से ज्यादा लेबनानी लोगों की मौत हो गई। इजराइल के मुताबिक उनके 49 नागरिक और 121 सैनिक मारे गए।

संयुक्त राष्ट्र की मदद से जंग को रोका गया।

संयुक्त राष्ट्र की मदद से जंग को रोका गया।

04:35 AM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

नसरल्लाह की मौत के बाद भी हिजबुल्लाह बेहद ताकतवर

हिजबुल्लाह लेबनान में चार दशकों से है। इसे ईरान का समर्थन हासिल है। हिजबुल्लाह को दुनिया का सबसे ताकतवर आतंकी संगठन कहा जाता है।

04:31 AM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

अमेरिका बोला- इजराइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्होंने इजराइल के रक्षा मंत्री से लेबनान में चल रहे ऑपरेशन को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि इजराइल को अपनी हिफाजत करने का हक है, इसलिए अमेरिका इस लिमिटेड ग्राउंड ऑपरेशन का समर्थन करता है।

ऑस्टिन ने कहा कि इजराइली सीमा से लगे बुनियादी ढांचे को खत्म करना जरूरी है ताकि हिजबुल्लाह, हमास की तरह 7 अक्टूबर के जैसा हमला न कर सके। उन्होंने कहा कि सीमा के दोनों तरफ रहने वाले लोगों को घर लौटने के लिए कूटनीतिक समाधान की जरूरत है।

लेबनान में घुसने से पहले सीमा पर इजराइली टैंक।

लेबनान में घुसने से पहले सीमा पर इजराइली टैंक।

04:30 AM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

लेबनान में 2 दिनों में 200 से ज्यादा लोग मारे गए

लेबनान की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक सोमवार को हुए इजराइली हमले में कम से कम 95 लोग मारे गए। 172 लोग घायल भी हुए हैं। इससे पहले रविवार को इजराइली हमले में कम से कम 105 लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा करीब 400 लोग घायल हो गए थे।

04:29 AM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

इजराइल बोला- दुश्मनों को हराने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे

इससे पहले इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने लेबनानी सीमा के नजदीक सैनिकों से 30 सितंबर को मुलाकात की थी। गैलेंट ने कहा था कि जो कुछ भी किए जाने की जरूरत है, हम करेंगे। दुश्मनों को हराने के लिए हम हवा, जल और जमीन के रास्ते अपनी पूरी ताकत लगा देंगे।

04:28 AM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

लेबनान से लगी सीमा को इजराइल ने मिलिट्री जोन बनाया

इजराइल ने लेबनान से लगी सीमा को ‘बंद मिलिट्री जोन’ घोषित कर रखा है। IDF ने इन इलाके में लोगों के जाने पर बैन लगा दिया है। इनमें मेटुला, मिस्गाव अम और कफर गिलादी के इलाके शामिल हैं।

मैप में दिखाए गए इलाकों को बंद मिलिट्री जोन घोषित किया गया है। यह मैप इजराइली सेना ने जारी किया है।

मैप में दिखाए गए इलाकों को बंद मिलिट्री जोन घोषित किया गया है। यह मैप इजराइली सेना ने जारी किया है।

04:27 AM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

बाइडेन ने सीजफायर की मांग की

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लेबनान में इजराइल की सैन्य कार्रवाई को लेकर सवाल पूछा गया था। बाइडेन ने कहा था कि अगर लेबनान में जंग रुक जाती है तो उन्हें खुशी होगी। उन्होंने सीजफायर की मांग भी की।

04:27 AM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

हिजबुल्लाह की रदवान यूनिट का खात्मा चाहता है इजराइल

इजराइल की सरकारी TV चैनल KAN के मुताबिक DF के ग्राउंड ऑपरेशन का मकसद हिजबुल्लाह की स्पेशल रदवान यूनिट को खत्म करना है। इजराइल ने 30 जुलाई को रदवान यूनिट के चीफ फुआद शुकर को हवाई हमले में मार गिराया था।

रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल, गाजा की तरह लेबनान में मिलिट्री एक्शन लेना चाहता था लेकिन अमेरिका ने ऐसा करने से मना कर दिया। अमेरिका ने इजराइल को लेबनान में लिमिडेट ग्राऊंड ऑपरेशन करने की सलाह दी थी।

अमेरिका का मानना है कि एक लिमिटेड ग्राउंड ऑपरेशन से भी मीडिल ईस्ट में एक बड़ी जंग शुरू हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की सलाह पर इजराइल लेबनान के सीमित इलाके में हमले करने के तैयार हो गया।

04:26 AM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

हिजबुल्लाह का डिप्टी चीफ बोला- हमारी फौज लड़ने को तैयार

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद पहली बार संगठन के डिप्टी चीफ नईम कासिम ने जनता को संबोधित किया। कासिम ने इजराइल पर जनसंहार के आरोप लगाए।

उसने कहा, “इजराइल अगर लेबनान में घुसपैठ करेगा तो हमारी फौज लड़ने को तैयार है। नसरल्लाह की मौत से हमारे प्लान में कोई बदलाव नहीं आया है।”

04:24 AM1 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

दस दिन पहले इजराइल ने हवाई हमले शुरू किए

लेबनान में 17 सितंबर को पेजर और अगले दिन वॉकी-टॉकी में कई विस्फोट हुए थे। इन धमाकों में 39 लोगों की जान गई थी और 3 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। हिजबुल्लाह ने इजराइल पर इन हमलों का आरोप लगाया था।

इसके बाद इजराइल ने लेबनान में हवाई हमला शुरू कर दिया था। CNN के मुताबिक इजराइल के हवाई हमले में 1,100 से ज्यादा लेबनानी नागरिक मारे जा चुके हैं। वहीं, घायल लोगों की संख्या 6 हजार को पार कर गई है।

ये खबर भी पढ़ें… मोदी ने इजराइली पीएम नेतन्याहू से फोन पर बात की:कहा- भारत शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध, दुनिया में आतंक के लिए कोई जगह नहीं

इजराइल-लेबनान तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 30 सितंबर को इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की। PM मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।

बातचीत के दौरान PM मोदी ने कहा कि दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। क्षेत्रीय तनाव को रोकना और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है। भारत शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ईरान ने इजराइल पर 180 से ज्यादा मिसाइल दागीं: बोला- नसरल्लाह की शहादत का पहला बदला, नेतन्याहू बोले- ईरान को इसकी कीमत चुकानी होगी

सेहतनामा- आलिया भट्ट को 6 घंटे तक यूरिन रोकनी पड़ी:  पेशाब रोकने से बढ़ता यूटीआई, किडनी स्टोन्स का रिस्क, बता रहे यूरोलॉजिस्ट Health Updates

सेहतनामा- आलिया भट्ट को 6 घंटे तक यूरिन रोकनी पड़ी: पेशाब रोकने से बढ़ता यूटीआई, किडनी स्टोन्स का रिस्क, बता रहे यूरोलॉजिस्ट Health Updates

Gurugram: अवैध रूप से चलाए जा रहे आठ चुनाव कार्यालयों पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने मारा छापा, सामग्री जब्त  Latest Haryana News

Gurugram: अवैध रूप से चलाए जा रहे आठ चुनाव कार्यालयों पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने मारा छापा, सामग्री जब्त Latest Haryana News