in

ईरान का एटमी प्लांट नष्ट करना चाहता है इजराइल: फोर्दो लैबोरेटरी जमीन से 295 फीट नीचे, अमेरिका के जीबीयू-57 बस्टर बम तबाह करने में सक्षम Today World News

ईरान का एटमी प्लांट नष्ट करना चाहता है इजराइल:  फोर्दो लैबोरेटरी जमीन से 295 फीट नीचे, अमेरिका के जीबीयू-57 बस्टर बम तबाह करने में सक्षम Today World News

[ad_1]

तेल अवीव / तेहरान14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ईरान और इजराइल के बीच जंग सातवें दिन में पहुंच गई है।

ईरान और इजराइल के संघर्ष के बीच दुनिया की नजर ईरान के फोर्दो फ्यूल एनरिचमेंट प्लांट पर टिक गई है। यह ईरान की एक पहाड़ी में 295 फीट यानी लगभग 90 मीटर गहराई में मौजूद है।

इसकी बनावट और रणनीतिक लोकेशन ऐसी है कि कोई भी देश इसे हवाई हमले से तबाह नही कर सकता है। फोर्दो के अड्डे तक पहुंचने के लिए पांच सुरंगों को काटकर गहराई में बंकरनुमा सुविधाएं बनाई गई हैं।

इसका कंट्रोल परमाणु ऊर्जा संगठन (AEOI) के पास है, ये नतांज के बाद ईरान की दूसरी यूरेनियम संवर्धन सुविधा है। इजराइल लंबे समय से इस अड्डे को खत्म करना चाहता है।

इसे तबाह करने में सिर्फ अमेरिका के जीबीयू-57 मैसिव ऑर्डनेंस पेनेट्रेटर बंकर-बस्टर बम और बी-2 स्टेल्थ विमान सक्षम है, लेकिन यह इतना आसान नही है। इसे तबाह करने के लिए इन बमों को कई बार एक ही जगह पर दागना होगा।

ईरान की फोर्दो लैबोरेटरी की सैटेलाइट इमेज।

ईरान की फोर्दो लैबोरेटरी की सैटेलाइट इमेज।

हवाई हमलों से बचाने के लिए किया गया डिजाइन

  • डिजाइन: फोर्दो एक पहाड़ के नीचे 80-90 मीटर गहराई में बनी है, जिसे हवाई हमलों से तबाह करना लगभग नामुमकिन है। यह लगभग 54,000 वर्ग फीट में फैली है और इसमें दो संवर्धन हॉल हैं।
  • सेंटीफ्यूजन: इसमें लगभग 3,000 IR-1 सेंट्रीफ्यूज हैं, जिनमें से 1,044 JCPOA का इस्तेमाल आइसोटोप उत्पादन के लिए किया जाता हैं। 2024 तक, ईरान ने IR-6 सेंट्रीफ्यूज की संख्या बढ़ाई है।
  • संवर्धन: 2012 में, फोर्दो ने मेडिकल के लिए 20% तक संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन शुरू किया। मार्च 2023 में, IAEA ने 83.7% शुद्धता वाला यूरेनियम बनाया, जो परमाणु हथियार (90%) बनाने में सक्षम है ।
  • सुरक्षा: यहां रूसी S-300 मिसाइल सेफ्टी सिस्टम 2016 में तैनात की गई।

फोर्दो प्लांट क्यों तबाह करना चाहता है इजराइल

सीक्रेट डॉक्युमेंट्स से फोर्दो एटमी प्लांट का खुलासा 2009 में हुआ। हालांकि, इस प्लांट की असल जानकारी 2018 में तब सामने आई जब इजराइल ने ईरान के परमाणु दस्तावेज चुरा लिए। 55 हजार दस्तावेजों में फोर्दो की योजना, ब्लूप्रिंट और उद्देश्य दर्ज थे।

इनमें लिखा था कि संयंत्र में हथियार-ग्रेड यूरेनियम का निर्माण किया जाएगा और हर साल कम से कम 2 परमाणु हथियार बनाए जा सकते हैं। इंस्टीट्यूट फॉर साइंस एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी थिंक टैंक के डेविड एलब्राइट के अनुसार, इन दस्तावेजों से साफ था कि ईरान का इरादा परमाणु हथियार बनाना था।

इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी ने भी माना कि इस प्लांट का साइज व डिजाइन शांतिपूर्ण उपयोग के अनुरूप नहीं है। यही कारण है कि इजराइल इसे तबाह करने के पीछे पड़ा है। फोर्दो फ्यूल एनरिचमेंट प्लांट (FFEP), जिसे शहीद अली मोहम्मदी न्यूक्लियर फैसिलिटी के नाम से भी जाना जाता है।

इजराइल पर भी एटमी ​हथियार रखने के आरोप

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बना रहे इजराइल पर खुद हथियार रखने के आरोप हैं। आज उसके पास अनुमानित 90 से अधिक परमाणु हथियार हैं और डिमोना स्थित उसके अति-गोपनीय न्यूक्लियर साइट में बड़ी मात्रा में प्लूटोनियम उत्पादन की क्षमता है।

इजराइल न तो संयुक्त राष्ट्र के परमाणु अप्रसार संधि का हिस्सा है और न ही किसी एजेंसी को परमाणु ठिकानों पर निरीक्षण की अनुमति देता है।

नेतन्याहू के दबाव के कारण ट्रम्प जंग में शामिल हो सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने शुरू में इजराइल के ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर हमले की मांग को ठुकराया, कूटनीति पर जोर दिया। लेकिन इजराइली पीएम नेतन्याहू ने स्थिति बदली। नेतन्याहू ने व्यापक हमले की तैयारी की, जिससे ट्रम्प दबाव में आए।

वह अमेरिकी सैन्य सहायता, जैसे ईंधन और बम देने पर विचार कर रहे हैं। यह बदलाव उनकी शुरुआती अनिच्छा से उलट है, क्योंकि वह ईरान को परमाणु हथियार से रोकना चाहते हैं, पर नेतन्याहू की रणनीति से प्रभावित हुए।

———————

ये खबर भी पढ़ें…

पाकिस्तान आर्मी चीफ की मांग- ट्रम्प को नोबेल पुरस्कार मिले:भारत-पाक संघर्ष खत्म कराने का क्रेडिट दिया, ट्रम्प बोले- मुझे पाकिस्तान से प्यार है

पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने ट्रम्प को नोबेल शांति पुरस्कार देने की मांग की है। उन्होंने यह पुरस्कार भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने में ट्रम्प की अहम भूमिका के लिए मांगा।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ईरान का एटमी प्लांट नष्ट करना चाहता है इजराइल: फोर्दो लैबोरेटरी जमीन से 295 फीट नीचे, अमेरिका के जीबीयू-57 बस्टर बम तबाह करने में सक्षम

Sensex, Nifty decline in early trade on weak global peers amid Middle East tensions Business News & Hub

Sensex, Nifty decline in early trade on weak global peers amid Middle East tensions Business News & Hub

किडनी की बीमारी का लगाना है पता तो तुरंत कराएं ये टेस्ट, सिर्फ इतने रुपये में बन जाएगा काम Health Updates

किडनी की बीमारी का लगाना है पता तो तुरंत कराएं ये टेस्ट, सिर्फ इतने रुपये में बन जाएगा काम Health Updates