in

ईरान-इजरायल तनाव में अमेरिका की एंट्री से बढ़ी हलचल, इन डिफेंस कंपनियों पर टिकी मार्केट की नजर Business News & Hub

ईरान-इजरायल तनाव में अमेरिका की एंट्री से बढ़ी हलचल, इन डिफेंस कंपनियों पर टिकी मार्केट की नजर Business News & Hub

<p style="text-align: justify;">ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव ने वैश्विक स्तर पर खलबली मचा दी है. इसके अलावा, अब अमेरिका की सक्रिय भागीदारी के बाद हालात और गंभीर हो गए हैं. इस घटनाक्रम का असर सिर्फ भू-राजनीतिक स्तर पर नहीं बल्कि शेयर बाजारों पर भी साफ नजर आ रहा है, खासकर रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के शेयरों पर.</p>
<p style="text-align: justify;">भारत में भी सोमवार, 23 जून को डिफेंस स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर बनी रहेगी. इस संदर्भ में दो प्रमुख कंपनियों, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence) को लेकर बाजार में चर्चा तेज हो गई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>HAL, भारत का स्वदेशी डिफेंस इंजन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) भारतीय रक्षा उत्पादन का मजबूत स्तंभ है. यह कंपनी लड़ाकू विमानों, हेलिकॉप्टर्स, इंजन, एवियोनिक्स और एयरोस्पेस स्ट्रक्चर्स के डिजाइन, निर्माण, मरम्मत और अपग्रेडिंग में अहम भूमिका निभाती है. HAL द्वारा बनाए गए &lsquo;तेजस&rsquo; जैसे लड़ाकू विमान, &lsquo;प्रचंड&rsquo; लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर और एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर जैसे प्लेटफॉर्म देश की सैन्य ताकत का प्रतीक हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">HAL का इजरायल की प्रमुख एयरोस्पेस कंपनी Israel Aerospace Industries के साथ भी सहयोग है. दोनों कंपनियां मिलकर सिविल एयरक्राफ्ट को मिलिट्री एयरक्राफ्ट में बदलने पर काम करती हैं. साथ ही, ड्रोन टेक्नोलॉजी और एयरक्राफ्ट मॉडिफिकेशन पर भी इनका संयुक्त प्रोजेक्ट चल रहा है. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक HAL इजरायल को कुछ एडवांस उपकरण भी निर्यात करता है, हालांकि इसके आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए जाते.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शेयर का प्रदर्शन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शुक्रवार, 20 जून को HAL के शेयर 4,971.95 रुपये पर बंद हुए, जो कि 1.46 फीसदी की तेजी दर्शाता है. बीते 5 वर्षों में इस स्टॉक ने 1,297 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों को प्रति शेयर करीब 4,600 रुपये का लाभ हुआ है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इजरायल के साथ रणनीतिक गठबंधन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Paras Defence एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज भारत के डिफेंस और स्पेस सेक्टर में एक नई लेकिन तेजी से उभरती हुई कंपनी है. यह कंपनी ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और हैवी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम करती है और इसके उत्पादों में electro-optics/infrared payloads भी शामिल हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">कंपनी की इजरायल की दो प्रमुख कंपनियों, CONTROP Precision Technologies और Heven Drones Ltd. के साथ साझेदारी है. CONTROP के साथ यह रक्षा क्षेत्र के EO/IR सिस्टम विकसित कर रही है, जबकि Heven Drones के साथ मिलकर भारत में हाइड्रोजन-चालित लॉजिस्टिक्स ड्रोन बना रही है. यह पहल &lsquo;मेक इन इंडिया&rsquo; के तहत हो रही है, जो भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ी पहल मानी जा रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शेयर का प्रदर्शन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Paras Defence के शेयर शुक्रवार को 1.32 फीसदी की बढ़त के साथ 1,654.45 रुपये पर बंद हुए. बीते 5 वर्षों में इस कंपनी ने 248 फीसदी का रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों को प्रति शेयर करीब 1,179 रुपये का लाभ हुआ.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>निवेशकों के लिए क्या मायने रखती है ये हलचल?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ईरान-इजरायल संघर्ष के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा जरूरतें बढ़ रही हैं, जिससे डिफेंस सेक्टर को सपोर्ट मिलने की संभावना है. भारत की HAL और Paras Defence जैसी कंपनियां, जो पहले से ही इजरायल के साथ तकनीकी और कारोबारी गठजोड़ में हैं, उनके स्टॉक्स पर इस भू-राजनीतिक हलचल का सीधा असर देखने को मिल सकता है. निवेशकों के लिए ये कंपनियां फिलहाल नजर बनाए रखने योग्य हैं, खासकर तब जब डिफेंस बजट और अंतरराष्ट्रीय सहयोग दोनों ही तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/business/you-want-to-create-a-fund-of-rs-3-crore-through-sip-know-for-how-long-and-how-much-you-need-to-invest-2966821">SIP के जरिए बनाना है 3 करोड़ का फंड, जानिए कब तक और कितना करना होगा निवेश</a></strong></p>


Source: https://www.abplive.com/business/america-entry-in-iran-israel-tension-increased-the-stir-stock-market-eyes-are-on-these-defense-companies-of-india-2966883

Facing Jasprit Bumrah is a daunting task due to his unpredictability and exceptional skills, as acknowledged by England’s Ben Duckett. Today Sports News

Facing Jasprit Bumrah is a daunting task due to his unpredictability and exceptional skills, as acknowledged by England’s Ben Duckett. Today Sports News

शाहरुख खान ने 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपनी टीम में किया शामिल, मच सकता है बवाल Today Sports News

शाहरुख खान ने 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपनी टीम में किया शामिल, मच सकता है बवाल Today Sports News