in

ईमोटरैड टी-रेक्स+ इलेक्ट्रिक साइकिल ₹44,999 कीमत में लॉन्च:स्टेम-इंटीग्रेटेड LCD डिस्प्ले वाली भारत की पहली इलेक्ट्रिक साइकिल, थ्रॉटल मोड पर 35km चलेगी Today Tech News

ईमोटरैड टी-रेक्स+ इलेक्ट्रिक साइकिल ₹44,999 कीमत में लॉन्च:स्टेम-इंटीग्रेटेड LCD डिस्प्ले वाली भारत की पहली इलेक्ट्रिक साइकिल, थ्रॉटल मोड पर 35km चलेगी Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने वाली कंपनी ईमोटरैड ने भारत में टी-रेक्स मॉडल के एडवांस्ड वर्जन टी-रेक्स+ ई-साइकिल को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 44,999 रुपए रखी है। कंपनी का दावा है कि ई-साइकिल को एक बार चार्ज करने पर थ्रॉटल मोड पर 35 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

टी-रेक्स+ भारत की पहली ई-साइकिल है, जिसमें स्टेम-इंटीग्रेटेड LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले न सिर्फ ई-साइकिल की खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि जरूरी राइडिंग की जानकारी भी देता है। टी-रेक्स+ की बुकिंग शुरू कर दी गई है।

इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 1,999 रुपए में प्री-बुक किया जा सकता है। इसके साथ एक स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है, जिसमें 2,000 रुपए कीमत वाली एसेसरीज फ्री में मिलेगी, जो 15 अगस्त 2024 तक वैलिड रहेगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ईमोटरैड टी-रेक्स+ इलेक्ट्रिक साइकिल ₹44,999 कीमत में लॉन्च:स्टेम-इंटीग्रेटेड LCD डिस्प्ले वाली भारत की पहली इलेक्ट्रिक साइकिल, थ्रॉटल मोड पर 35km चलेगी

गौशाला को गाय के लिए 600, प्रति नंदी मिलेंगे 800 रुपए, मिली कई रियायतें, जानें Latest Haryana News

On target: On the Olympics and Indian shooters Politics & News