[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
मधुबन। हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉक्टर सीएस राव ने कहा कि ईमानदारी, साहस और करुणा प्रभावी पुलिसिंग की आधारशिला है। सेवा काल में इन्हें अपनाएं रखें। शुक्रवार को हरियाणा पुलिस अकादमी में आयोजित दीक्षांत समारोह में हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ. राव पुलिस कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में दीक्षांत परेड में शामिल रैक्रूट सिपाही बैच संख्या 90 व 91 और प्रोबेशनर उप-निरीक्षक बैच संख्या 21 के शेष प्रशिक्षणार्थियों की दीक्षांत परेड की सलामी ली। इस दीक्षांत परेड में शामिल 17 पुरुष सिपाही व 25 महिला सिपाही और एक उप-निरीक्षक कर्तव्यनिष्ठा की शपथ लेकर जनसेवा को समर्पित हुए।
अकादमी की पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राजश्री सिंह ने कहा कि आपके सकारात्मक दृष्टिकोण से समाज में पुलिस की अच्छी छवि और मजबूत होगी। आपको सदैव टीम भावना के साथ कार्य करना है व जीवन में सीखने की आदत को बनाए रखना है। दीक्षांत शपथ ग्रहण करके आप जनसेवा की यात्रा पर अग्रसर हो जाएंगे।
प्रशिक्षण के दौरान आपने पुलिसिंग के लिए आवश्यक कौशल को हासिल किया है, यह कौशल इस महान सेवा में आपका साथी बनकर अच्छे तरीके से जनसेवा करने में आपका सहायक होगा। प्रशिक्षण में न केवल पुलिसिंग के तकनीकी पहलुओं को सीखा है, बल्कि उन नैतिक मानकों को भी ग्रहण किया है, जो कर्तव्यपथ पर मार्गदर्शन करते हैं।
उन्होंने दीक्षांत परेड में शामिल जवानों व उनके परिवारजनों को बधाई भी दी। उन्होंने बताया कि दीक्षांत परेड में 42 सिपाही व एक उप-निरीक्षक शामिल हैं। इनमें 11 स्नातकोत्तर, तीन व्यावसायिक स्नातकोत्तर, 20 स्नातक, दो व्यावसायिक स्नातक और सात 12वीं पास हैं। इस मौके पर अकादमी की डीडीए अनिता रानी, डीडीए सुरेंद्र सिंह, डीएसपी गोरखपाल राणा व डीएसपी हरविंद्र सिंह मौजूद रहे।
[ad_2]
ईमानदारी, साहस पुलिसिंग की आधारशिला : डॉ. राव