[ad_1]
जन्नत जुबैर और रीम शेख सालों से एक-दूसरे की गहरी दोस्त हैं. दोनों अक्सर साथ में वेकेशन और पार्टीज एंजॉय करती दिखाई देती हैं. लेकिन अब ये दोनों दोस्त एकसाथ उमराह के लिए रवाना हुई हैं.


इस ट्रिप की कई तस्वीरें रीम और जन्नत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों में दोनों अबाया पहने हुए फ्लाइट में पोज देती दिखाई दी.

जन्नत के साथ इन तस्वीरों को शेय करते हुए रीम ने कैप्शन में लिखा कि, ‘आओ मदीना चले..’ एक्ट्रेस व्हाइट अबाया में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही.

वहीं एक फोटो में रीम अपनी दोस्त जन्नत के साथ बात करती हुई दिखाई दी. दोनों का ये लुक और स्माइल फैंस को खूब पसंद आ रही है.

वहीं जन्नत इन तस्वीरों पर्पल शेड का अबाया पहने हुए नजर आ रही हैं. इस लुक में भी एक्ट्रेस बेहद ही प्यारी लग रही हैं.

बता दें कि जन्नत जुबैर पिछले कई दिनों फैजु संग अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में बनी हुई थी. हालांकि दोनों ने इसपर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

Published at : 28 Mar 2025 04:04 PM (IST)
टेलीविजन फोटो गैलरी
टेलीविजन वेब स्टोरीज
[ad_2]
ईद से पहले बेस्टी रीम संग उमराह के लिए रवाना हुईं जन्नत जुबैर, देखें तस्वीरें