in

ईद पर गरीब मुसलमानों में बांटी जाएंगी ‘मोदी-धामी’ खाद्य किट, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड का फैसला – India TV Hindi Politics & News

ईद पर गरीब मुसलमानों में बांटी जाएंगी ‘मोदी-धामी’ खाद्य किट, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड का फैसला – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
मुसलमानों को बांटी जाएगी ईद की किट

देहरादून: उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने ईद के मौके पर गरीब मुसलमानों में निशुल्क खाद्य किट बांटेने का गुरुवार को निर्णय लिया। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया कि ‘मोदी-धामी’ किट नाम के इस पैकेट में दो लीटर दूध, दो किलोग्राम चावल, एक किलोग्राम चीनी, एक पैकेट सेवईं और सूखे मेवे शामिल होंगे।

बच्चों को दिए जाएंगे निशुल्क कपड़े

शम्स ने बताया कि यह निर्णय बोर्ड की पहली ऑनलाइन बैठक में लिया गया। उन्होंने बताया कि इन किट के अलावा, तोहफे के तौर पर बच्चों को निशुल्क कपड़े भी दिए जाएंगे। शम्स ने कहा कि वक्फ की संपत्तियों पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण के लंबित मामलों के निपटारे के लिए इस महीने के अंत तक एक अस्थायी राज्य स्तरीय वक्फ न्यायाधिकरण भी गठित किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि व्यवसायिक प्रयोजनों के लिए इस्तेमाल की जा रही वक्फ संपत्तियों के किरायेदारों से बाजार दर या प्रचलित सर्किल दर पर किराया लिया जाए।

ईद के बाद इन लोगों पर होगी कार्रवाई

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘वर्तमान में बोर्ड को हजारों रुपये मूल्य की अपनी संपत्तियों से केवल 100-150 रुपये किराया मिल रहा है। हमने इसे समाप्त करने और उनसे बाजार या सर्किल दर के अनुसार किराया वसूलने का निर्णय लिया है ताकि इस प्रकार जुटाई गई धनराशि का उपयोग गरीबों के लिए किया जा सके।’’ बोर्ड ने ईद के बाद उन लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है जो अपने बंगलों में रह रहे हैं और वक्फ की संपत्ति को दूसरों को किराये पर दिया हुआ है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

क्या है ‘नेजा मेला’, हर तरफ क्यों हो रहा है इसका विरोध? इन जगहों पर रोक की मांग

Latest India News



[ad_2]
ईद पर गरीब मुसलमानों में बांटी जाएंगी ‘मोदी-धामी’ खाद्य किट, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड का फैसला – India TV Hindi

iPhone 14 Plus 256GB को 20 हजार रुपये में खरीदने का मौका, औंध मुंह गिरी कीमत – India TV Hindi Today Tech News

iPhone 14 Plus 256GB को 20 हजार रुपये में खरीदने का मौका, औंध मुंह गिरी कीमत – India TV Hindi Today Tech News

2028 ओलिंपिक से बॉक्सिंग नहीं हटेगा:  IOC की बैठक में इसके पक्ष में 100% वोट डले; 2023 में हटाने की प्लानिंग हुई थी Today Sports News

2028 ओलिंपिक से बॉक्सिंग नहीं हटेगा: IOC की बैठक में इसके पक्ष में 100% वोट डले; 2023 में हटाने की प्लानिंग हुई थी Today Sports News