{“_id”:”680137a04450b89ba809e64e”,”slug”:”the-central-government-wants-to-suppress-rahul-gandhis-voice-by-using-ed-as-a-weapon-kumari-selja-sirsa-news-c-128-1-svns1027-136471-2025-04-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”ईडी को हथियार बनाकर राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार : कुमारी सैलजा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Thu, 17 Apr 2025 10:47 PM IST
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ किसी के भी बोलने पर उसकी आवाज को दबा दिया जाता है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी जब भी कोई सच्चाई देश के सामने लाना चाहते हैं, तो ये सरकार ईडी को हथियार बनाकर उनकी आवाज को दबाना चाहती है। भाजपा भूल जाती है कि कांग्रेस न कभी किसी के आगे झुकी हैै और न ही झुकेगी।
कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने जारी बयान में कहा कि कहा कि देश की जनता भाजपा को नकार चुकी है। 400 पार का नारे देने वाली भाजपा 240 पर ही सिमट गई। आज सहयोगी दलों की मदद से सरकार में है। सांसद ने कहा कि देश का युवा रोजगार के लिए भटक रहा है। हरियाणा में एचकेआरएन के कर्मचारियों को नियमित करने के बजाय सरकार उन्हें नौकरी से हटा रही है। कुछ तो ऐसे है जो ओवरएज हो चुके हैं और उन्हें कही भी नौकरी नहीं मिल सकती। ऐसे लोगोंं को भी हटाया जा रहा है। ये भाजपा सरकार किसी के दर्द को नहीं जानती। पेपर लीक से प्रदेश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
[ad_2]
ईडी को हथियार बनाकर राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार : कुमारी सैलजा