in

इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी: सोना ₹1237 बढ़कर ₹97021 पर पहुंचा, चांदी ₹2387 महंगी होकर ₹1.08 लाख किलो बिक रही Business News & Hub

इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी:  सोना ₹1237 बढ़कर ₹97021 पर पहुंचा, चांदी ₹2387 महंगी होकर ₹1.08 लाख किलो बिक रही Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Gold Price Today (5 July 2025); Sona Chandi Ka Bhav Aaj Ka Kya Hai | Business News

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 28 जून को सोना 95,784 रुपए पर था, जो अब (5 जुलाई) को 97,021 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,237 रुपए बढ़ी है।

वहीं, चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को 1,05,193 रुपए पर थी, जो अब 1,07,580 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इस तरह इस हफ्ते इसकी कीमत 2,387 रुपए बढ़ी है। 18 जून को चांदी ने ₹1,09,550 और सोने ने ₹99,454 का ऑल टाइम हाई बनाया था।

भोपाल सहित 4 महानगरों में 10 ग्राम सोने की कीमत

  • दिल्ली: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹98,980 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹90,970
  • मुंबई: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹98,830 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹90,600
  • कोलकाता: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹98,830 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹90,600
  • चेन्नई: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹98,830 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹90,600
  • भोपाल: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹98,880 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹90,650

इस साल अब तक ₹20,859 महंगा हुआ सोना इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 20,859 रुपए बढ़कर 97,021 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 21,563 रुपए बढ़कर 1,07,580 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था।

इस साल ₹1 लाख 3 हजार तक जा सकता है सोना केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि जियो पॉलिटिकल टेंशन बने हुए हैं। इजराइल और ईरान के बीच भी जंग शुरू हो गई है। इससे गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है। इससे गोल्ड की डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में इस साल सोना 1 लाख 3 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी इस साल 1 लाख 30 हजार रुपए तक जा सकती है।

सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/gold-price-today-5-july-2025-sona-chandi-ka-bhav-aaj-ka-135377018.html

बांग्लादेश का एक किडनी वाला गांव:  भारत आकर किडनी बेच देते हैं लोग; तस्करी का शिकार बने, पूरा पैसा भी नहीं मिला Today World News

बांग्लादेश का एक किडनी वाला गांव: भारत आकर किडनी बेच देते हैं लोग; तस्करी का शिकार बने, पूरा पैसा भी नहीं मिला Today World News

Bhiwani News: पेंशन विधेयक के विरोध में रिटायर्ड कर्मचारी उतरेंगे सड़कों पर, 9 और 15 जुलाई को आंदोलन Latest Haryana News

Bhiwani News: पेंशन विधेयक के विरोध में रिटायर्ड कर्मचारी उतरेंगे सड़कों पर, 9 और 15 जुलाई को आंदोलन Latest Haryana News