in

इस हफ्ते सोने-चांदी में रही गिरावट: सोना 341 रुपए गिरकर 75,623 रुपए पर आया, चांदी 89,963 रुपए प्रति किलो बिक रही Business News & Hub

इस हफ्ते सोने-चांदी में रही गिरावट:  सोना 341 रुपए गिरकर 75,623 रुपए पर आया, चांदी 89,963 रुपए प्रति किलो बिक रही Business News & Hub


  • Hindi News
  • Business
  • Gold Price Today ( 12 October); Sona Chandi Ka Bhav Aaj Ka Kya Hai | Business News

नई दिल्ली38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 5 अक्टूबर को सोना 75,964 रुपए पर था, जो अब (12 अक्टूबर) को 75,623 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 341 रुपए कम हुई है।

वहीं, चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को ये 92,200 रुपए पर थी, जो अब 89,963 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इस हफ्ते इसकी कीमत 2,237 रुपए कम हुई है। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।

4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत

  • दिल्ली : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 71,350 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 77,820 रुपए है।
  • मुंबई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 71,200 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 77,670 रुपए है।
  • कोलकाता : 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 71,200 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 77,670 रुपए है।
  • चेन्नई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 71,200 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 77,670 रुपए है।
  • भोपाल : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 71,250 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 77,720 रुपए है।

सोना खरीदते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान

1. सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

2. कीमत क्रॉस चेक करें सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्‍योंकि वो बेहद मुलायम होता है।

3. कैश पेमेंट न करें, बिल लें सोना खरीदते वक्त कैश पेमेंट की जगह UPI (जैसे भीम ऐप) और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना अच्छा रहता है। आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं। इसके बाद बिल लेना न भूलें। यदि ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें।


इस हफ्ते सोने-चांदी में रही गिरावट: सोना 341 रुपए गिरकर 75,623 रुपए पर आया, चांदी 89,963 रुपए प्रति किलो बिक रही

Trump drives his anti-immigration message in Aurora, Colorado Today World News

Trump drives his anti-immigration message in Aurora, Colorado Today World News

U.S. expands sanctions on Iran in response to its ballistic attack on Israel Today World News

U.S. expands sanctions on Iran in response to its ballistic attack on Israel Today World News