नई दिल्ली12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इस हफ्ते सोना 748 रुपए सस्ता हुआ। वहीं, चांदी की कीमत में 2,092 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, पिछले शनिवार (25 अक्टूबर) को सोना 1,21,518 रुपए पर था, जो अब (1 नवंबर) को 1,20,770 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी की कीमत पिछले शनिवार को 1,47,033 रुपए पर थी, जो अब 1,49,125 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
IBJA की सोने की कीमतों में 3% GST, मेकिंग चार्ज, ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होता। इसलिए शहरों के रेट्स इससे अलग होते हैं। इन रेट्स का इस्तेमाल RBI सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के रेट तय करने के लिए करता है। कई बैंक गोल्ड लोन के रेट तय करने के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं।
Source: https://www.bhaskar.com/business/news/gold-fell-by-748-this-week-reaching-122-lakh-136306346.html
