in

इस हफ्ते सोना ₹2,613 महंगा होकर ₹84,699 के ऑलटाइम-हाई पर: चांदी के दाम में ₹1,858 रुपए का इजाफा; नए साल में ₹9,000 तक बढ़े दाम Business News & Hub

इस हफ्ते सोना ₹2,613 महंगा होकर ₹84,699 के ऑलटाइम-हाई पर:  चांदी के दाम में ₹1,858 रुपए का इजाफा; नए साल में ₹9,000 तक बढ़े दाम Business News & Hub

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Gold Became Costlier By ₹ 2,613 This Week And Reached An All time High Of ₹ 84,699

मुंबई1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

मौजूदा कारोबारी हफ्ते यानी सोमवार से शुक्रवार (3 जनवरी से 7 जनवरी) के दौरान सोना-चांदी के दाम में बड़ी बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (31 जनवरी) को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम 82,086 रुपए था, जो अब 2,613 रुपए बढ़कर 84,699 रुपए पर पहुंच गया है।

इस दौरान एक किलो चांदी का दाम 1,858 रुपए बढ़कर 95,391 रुपए पर पहुंच गया है। पिछले शुक्रवार को ये 93,533 रुपए किलो पर थी। गोल्ड ने 7 फरवरी को 84,699 प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया। वहीं, चांदी 23 अक्टूबर 2024 को 99,151 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी।

1 जनवरी से अब तक सोना ₹8,116 और चांदी ₹9,087 महंगी हुई

इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,583 रुपए से 8,116 रुपए बढ़कर 84,699 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,055 रुपए प्रति किलो से 9,336 रुपए बढ़कर 95,391 रुपए पर पहुंच गया है।

4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत

#
  • दिल्ली : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 79,450 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 86,660 रुपए है।
  • मुंबई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 79,300 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 86,510 रुपए है।
  • कोलकाता : 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 79,300 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 86,510 रुपए है।
  • चेन्नई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 79,300 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 86,510 रुपए है।
  • भोपाल : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 79,350 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 86,560 रुपए है।

2024 में गोल्ड ने 20% और सिल्वर ने 17% का रिटर्न दिया

बीते साल सोने का भाव 20.22% बढ़ा। वहीं, चांदी की कीमत में 17.19% की बढ़ोतरी हुई। 1 जनवरी 2024 को सोना 63,352 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो 31 दिसंबर 2024 को 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। वहीं इस दौरान, एक किलो चांदी की कीमत 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 86,017 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

हमेशा सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें

हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। नए नियम के तहत एक अप्रैल से छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना नहीं बिकेगा।

जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होगा। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं।

ये नंबर अल्फा न्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। हॉल मार्किंग के जरिए ये पता करना संभव हो गया है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

[ad_2]
इस हफ्ते सोना ₹2,613 महंगा होकर ₹84,699 के ऑलटाइम-हाई पर: चांदी के दाम में ₹1,858 रुपए का इजाफा; नए साल में ₹9,000 तक बढ़े दाम

VIDEO : रेवाड़ी के गांव चिराहड़ा में दूल्हा हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेकर पहुंचा, लोगों की जुटी भीड़  Latest Haryana News

VIDEO : रेवाड़ी के गांव चिराहड़ा में दूल्हा हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेकर पहुंचा, लोगों की जुटी भीड़ Latest Haryana News

Hisar News: टेंडर आवंटन के बाद भी नहीं आए पाइप, लाइन डालने का काम अटका  Latest Haryana News

Hisar News: टेंडर आवंटन के बाद भी नहीं आए पाइप, लाइन डालने का काम अटका Latest Haryana News