in

इस सेल में कौड़ियों के भाव मिल रहे स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट्स! जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ Today Tech News

इस सेल में कौड़ियों के भाव मिल रहे स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट्स! जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ Today Tech News

[ad_1]

Vijay Sales 2025: जहां एक तरफ Amazon और Flipkart जैसे दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ने अपनी सेल शुरू कर दी है, वहीं अब देश की मशहूर रिटेल चेन Vijay Sales ने भी अपनी Grand Electronics Sale का ऐलान कर दिया है. यह सेल 11 जुलाई से शुरू हो चुकी है और इसमें स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, लैपटॉप्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है.

सबसे खास बात यह है कि यह ऑफर्स सिर्फ ऑनलाइन नहीं बल्कि विजय सेल्स के फिजिकल स्टोर्स पर भी उपलब्ध हैं जो इसे और भी किफायती और सुविधाजनक बनाता है.

Apple प्रोडक्ट्स पर बंपर ऑफर

सेल के दौरान iPhone की कीमतें ₹43,490 से शुरू हो रही हैं और MacBook की शुरुआती कीमत ₹70,990 रखी गई है. इसके साथ ही ICICI Bank, SBI और Kotak Mahindra Bank के क्रेडिट कार्ड यूज़र्स को इंस्टेंट कैशबैक का फायदा भी मिलेगा. Apple के चार्जर, कवर जैसे एक्सेसरीज़ भी ₹1,599 से शुरू हो रहे हैं.

Android फोन्स और टैबलेट्स

एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स की कीमत ₹6,499 से शुरू हो रही है, वहीं टैबलेट्स ₹11,740 से उपलब्ध हैं. अगर आप बजट में एक नया फोन या टैबलेट खरीदना चाह रहे हैं, तो यह मौका हाथ से न जाने दें.

लैपटॉप्स और TV डील्स

लैपटॉप्स की शुरुआती कीमत ₹30,990 से है। वहीं, स्मार्ट QLED टीवी ₹10,990 से और होम ऑडियो सिस्टम ₹3,690 में मिल रहे हैं. Bluetooth स्पीकर्स और अन्य ऑडियो एक्सेसरीज़ भी मात्र ₹899 और ₹299 की शुरुआती कीमत में खरीदी जा सकती हैं.

बैंक और कार्ड ऑफर्स

इस सेल में कई बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर शानदार इंस्टेंट डिस्काउंट्स मिल रहे हैं.

HDFC Bank: ₹7,500 तक की तत्काल छूट, ₹7,500 या उससे अधिक की EMI पर (15 जुलाई तक)

American Express: ₹25,000 से ऊपर की EMI पर 5% या ₹7,500 तक की छूट (सप्ताहांत में)

OneCard: ₹25,000 से अधिक की EMI पर ₹4,000 तक की इंस्टेंट छूट

IDFC First Bank: ₹5,000 से अधिक की EMI पर 5% या अधिकतम ₹1,000 तक की छूट

Yes Bank: ₹2,500 तक की छूट, क्रेडिट कार्ड EMI पर

DBS Bank: शुक्रवार, शनिवार और रविवार को ₹15,000 से ऊपर की खरीद पर ₹1,500 तक की छूट

यह भी पढ़ें:

अब रोते बच्चों की रातें खत्म! AI झूला सुलाएगा आपका लाडला, नई माओं को मिलेगी चैन की नींद

 

[ad_2]
इस सेल में कौड़ियों के भाव मिल रहे स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट्स! जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

₹5,000 की Guaranteed Pension! जानिए Atal Pension Yojana का पूरा फायदा | APY Explained | Paisa Live Business News & Hub

₹5,000 की Guaranteed Pension! जानिए Atal Pension Yojana का पूरा फायदा | APY Explained | Paisa Live Business News & Hub

IND Women vs ENG Women: Shafali Verma’s 75 goes in vain, India loses fifth T20I, win series 3-2 Today Sports News

IND Women vs ENG Women: Shafali Verma’s 75 goes in vain, India loses fifth T20I, win series 3-2 Today Sports News