[ad_1]
इस साल पड़ेगी भीषण गर्मी
अभी मार्च का महीना खत्म होने को है और देश के ज्यादातर राज्यों में गर्मी सताने लगी है। उत्तर भारत में तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और टेम्परेचर 30 डिग्री पार कर गया है। ओडिशा में तो तापमान 40 डिग्री से भी ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है। हाल ही में मौसम विभाग ने आने वाले कुछ ही दिनों में हीटवेव चलने की आशंका जताई है और लोगों को लू को लेकर सावधान रहने को कहा गया है। हीटवेव तब होता है जब किसी मौसम केंद्र का अधिकतम तापमान मैदानी इलाकों में कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय इलाकों में 37 डिग्री और पहाड़ी इलाकों में 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होता है।

इस साल पड़ेगी भीषण गर्मी
सुबह होते ही धूप तीखी लग रही है और तापमान तेजी से बढ़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत में इस साल भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है। आईएमडी की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया, “आम तौर पर गर्मियों के मौसम में 5-6 दिनों तक हीटवेव का दौर रहता है, लेकिन इस साल गर्मी के मौसम में पश्चिम और मध्य भारत में सामान्य से थोड़ी अधिक गर्मी पड़ने की आशंका है। उन्होंने बताया कि इस साल गर्मी के दिन 10 से 12 रहने की उम्मीद है, जो सामान्य से दोगुना है।”
गर्मी झेलने को रहें तैयार
उन्होंने आगे कहा कि यह एक मौसमी पूर्वानुमान है और इसका मतलब यह नहीं है कि मौसम के सभी दिन सामान्य से अधिक होंगे। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक इस साल सामान्य से अधिक गर्मी के लिए तैयार रहें। मौसम विभाग के साथ ही काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर (सीईईडब्ल्यू) का दावा है कि इस बार की गर्मियों के दौरान दिल्ली एनसीआर सहित देशभर में लू वाले दिनों की संख्या में 15 से 20 प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है।

[ad_2]
इस साल झुलसाने वाली गर्मी के लिए रहें तैयार, जानें Heatwave को लेकर IMD का ताजा अपडेट – India TV Hindi