in

इस साल अब तक कच्चे तेल की कीमतों में 20% की गिरावट, जल्द पेट्रोल-डीजल सस्ता होने की बढ़ी उम्मीद Business News & Hub

इस साल अब तक कच्चे तेल की कीमतों में 20% की गिरावट, जल्द पेट्रोल-डीजल सस्ता होने की बढ़ी उम्मीद Business News & Hub

<p style="text-align: justify;">वैश्विक अनिश्चितता के बीच कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में ये उम्मीद बढ़ती जा रही है कि देश में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सरकार कटौती कर सकती है. इसकी वजह ये है कि हाल में तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक ने तेल की आपूर्ति को और बढ़ाने का फैसला किया है. ओपेक की इस कदम से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें गिर गई हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">अमेरिकी कच्चे देल के दाम में 2.49 डॉलर यानी 4.27 प्रतिशत की गिरावट हुई है और ये 55.80 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. जबकि ब्रेंट क्रूट तेल के दाम 2.39 डॉलर यानी 3.9 प्रतिशत की गिरावट हुई है और ये 58.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. इस साल कच्चे तेल की कीमतों में अब तक करीब 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि कच्चे तेल के आठ उत्पादक देशों का नेतृत्व करने वाले सऊदी अरब ने शनिवार को इस बात पर हामी भरी की कि वे जून में कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाकर 4,11,000 बैरल प्रति दिन करेंगे. उसका ये फैसले ऐसे वक्त पर आया है जब ओपेक+ देशों ने मई में अपने कच्चे तेल के प्रोडक्शन के बढ़ाने के फैसले से बाजार को हैरान किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बढ़ी डीजल की मांग</strong></p>
<p style="text-align: justify;">देश में डीजल की मांग में अप्रैल में करीब चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कई महीने की नकारात्मक या कम वृद्धि के बाद अप्रैल में गर्मियों की शुरुआत के साथ डीजल की खपत बढ़ी है. डीजल देश में सबसे ज्यादा उपभोग किया जाने वाला ईंधन है. यह देश के परिवहन क्षेत्र और ग्रामीण कृषि अर्थव्यवस्था की &lsquo;जीवनरेखा&rsquo; है. 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में डीजल की मांग में सिर्फ दो प्रतिशत की वृद्धि देखी गई थी और इससे पिछले वित्त वर्ष में डीजल की खपत में कोई वृद्धि नहीं हुई थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><a title="ये भी पढ़ें: क्या सच में बंद होने वाले हैं 500 के नोट, RBI के निर्देशों को लेकर वायरल हो रही है खबर, जानिए सच्चाई!" href="https://www.abplive.com/business/500-rupee-notes-really-going-to-be-discontinued-news-about-rbi-instructions-is-going-viral-know-the-truth-2937720" target="_self">ये भी पढ़ें: क्या सच में बंद होने वाले हैं 500 के नोट, RBI के निर्देशों को लेकर वायरल हो रही है खबर, जानिए सच्चाई!</a></p>


Source: https://www.abplive.com/business/us-crude-oil-prices-fall-more-than-4-percent-after-opec-plus-agrees-to-surge-production-in-june-2937782

रूस के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, भारत के साथ विवाद खत्म करने के लिए मांगी मदद Today World News

रूस के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, भारत के साथ विवाद खत्म करने के लिए मांगी मदद Today World News

प्रधानमंत्री हस्ताक्षेप कर पंजाब हरियाणा जल विवाद को सुलझाए: सुनैना चौटाला Latest Haryana News

प्रधानमंत्री हस्ताक्षेप कर पंजाब हरियाणा जल विवाद को सुलझाए: सुनैना चौटाला Latest Haryana News