Multibagger Stocks: शेयर बाजार में सूझबूझ से कहीं ज्यादा किस्मत साथ देती है. अनिश्चितता के इस गेम में कब किसकी लॉटरी लग जाए और कौन कब कंगाल हो जाए, इस बारे में पहले से कुछ भी कह पाना मुश्किल है. लेकिन नो रिस्क नो गेन का फॉर्मूला स्टॉक मार्केट में खूब लागू होता है.
मालामाल करने वाला शेयर
आज हम बात उस शेयर की कर रहे हैं जिसने सिर्फ एक दिन में यानी बुधवार को 19 प्रतिशत की उछाल के साथ कारोबार किया है. यह शेयर टाइगर लॉजिस्टिक्स कंपनी का है. एक साल पहले इस कंपनी के शेयर में काफी गिरावट आई थी. लेकिन अगर पिछले पांच सालों के दौरान इसके रिटर्न की बात करें तो इसने 965 प्रतिशत का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है.
एनएसई पर टाइगर लॉजिस्टिक्स के लिस्ट होने के बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त मजबूती देखने को मिली. स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों ने दिनभर के कारोबार के दौरान बुधवार को करीब 19 प्रतिशत की तेजी दिखाई.
कल से एनएसई पर कारोबार
अब गुरुवार यानी 18 सितंबर को टाइगर लॉजिस्टिक्स एनएसई पर कारोबार करेगा. स्टॉक्स एक्सचेंज में कंपनी की तरफ से 10.57 करोड़ से भी ज्यादा शेयर (हर एक का वैल्यू एक रुपया) की ट्रेडिंग के लिए मंजूरी दी गई है. एनएसई पर लिस्टिंग की कंपनी के सफर में मील का पत्थर बताते हुए कहा गया है कि इससे बाजार में उसकी पहचान मजबूत होगी. साथ ही इन्वेस्टर्स का विश्वास बढ़ने के साथ ही शेयर की खरीद-बिक्री बेहतर होगी और कंपनी के भविष्य में विस्तार में मददगार साबित होगी.
ये भी पढ़ें: अपोलो टायर्स के शेयर ने लगाया छलांग, टीम इंडिया के लिए जर्सी स्पॉन्सर करते ही बना रॉकेट
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
Source: https://www.abplive.com/business/tiger-logistics-india-limited-share-experiences-surge-amid-increased-buying-activity-3014144


