in

इस शेयर ने 1 लाख का पांच साल में बना दिया 60 लाख, मोटे रिटर्न से निवेशक मालामाल Business News & Hub

इस शेयर ने 1 लाख का पांच साल में बना दिया 60 लाख, मोटे रिटर्न से निवेशक मालामाल Business News & Hub

Multibagger Stock: स्टॉक मार्केट पूरी तरह से जोखिम भरा खेल है. नए खिलाड़ियों के लिए इसमें खतरा सबसे ज्यादा होता है. लेकिन अगर सही स्टॉक का चयन किया जाए तो आप इससे मोटा पैसा भी बना सकते हैं. लेकिन जरूर है कि अपने थोड़ा धैर्य बनाए रखना होगा. साथ ही, कुछ पैसों का निवेश लंबे समय तक करना पड़ेगा.

अभी हम जिस स्टॉक के बारे में बात करने जा रहे हैं, उसने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है और एक लाख का पांच साल में 60 लाख बना दिया. ये स्टॉक है आरएमसी स्विचगियर्स का.

निवेश से बना मोटा पैसा

इस कंपनी के शेयर में पिछले पांच साल के दौरान 5900 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी देखी गई है और तीन साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने करीब 3211 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है. यही वजह है कि भी 13 रुपये पर बिकने वाला ये शेयर रिकॉर्ड 775 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है.

शुरुआत में इसमें गिरावट दिखी थी और 2018 से लेकर 2020 तक इस स्टॉक की कीमत करीब 75 प्रतिशत तक फिसल गई थी. हालांकि, उसके बाद इसने रफ्तार पकड़ी और साल 2021 में इसमें करीब 45 प्रतिशत का भारी उछाल देखा गया. इसके बाद दो साल में और जबरदस्त रिटर्न इस स्टॉक ने दिया. साल 2022 में इस स्टॉक ने 1039 प्रतिशत तो वहीं 2024 में इसमें 83 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी देखी गई.

स्विगगियर्स कंपनी का हाल

आरएमसी स्विचगियर्स का पिछले साल शुद्ध मुनाफा 31.45 करोड़ रुपये रहा जबकि सालाना आधार पर इसमें 111.2 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी दिखी. पिछले साल की दूसरी छमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 21.26 करोड़ था, जबकि उसके एक साल पहले इस दौरान ये 6.83 करोड़ रुपये था.


Source: https://www.abplive.com/business/multibagger-stock-rmc-switchgears-returns-one-to-to-sixty-lakh-rupees-in-five-years-2957449

In row with Trump, Musk says will end critical U.S. spaceship program Today World News

In row with Trump, Musk says will end critical U.S. spaceship program Today World News

Chandigarh: पुलिस लाइन में सिपाही घर में फंदे पर झूला, बैंड स्टाफ में तैनात था; पुलिस जांच में जुटी Chandigarh News Updates

Chandigarh: पुलिस लाइन में सिपाही घर में फंदे पर झूला, बैंड स्टाफ में तैनात था; पुलिस जांच में जुटी Chandigarh News Updates