in

इस शख्स को कहते हैं पाकिस्तान का मुकेश अंबानी! कोलकाता से निकलकर बनाई इतने अरब की संपत्ति Business News & Hub

इस शख्स को कहते हैं पाकिस्तान का मुकेश अंबानी! कोलकाता से निकलकर बनाई इतने अरब की संपत्ति Business News & Hub

[ad_1]

<p>भारत में जब भी अमीरों की बात होती है तो मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का नाम सबसे ऊपर होता है. इसी तरह से पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कुछ बिजनेसमैन ऐसे हैं, जिन्हें अमीरी का पर्याय माना जाता है. चलिए, आज आपको हम एक ऐसे बिजनेस मैन के बारे में बताते हैं, जिन्हें पाकिस्तान का मुकेश अंबानी कहा जाता है.</p>
<p><strong>कौन है ये बिजनेसमैन</strong></p>
<p>मियां मोहम्मद मंशा, पाकिस्तान में सफलता और दौलत का पर्याय माने जाते हैं. उन्हें ‘पाकिस्तान के मुकेश अंबानी’ के नाम से जाना जाता है. 1941 में पंजाब के चिनियोट में जन्मे मंशा ने अपने परिवार की टेक्सटाइल इंडस्ट्री की विरासत को आगे बढ़ाते हुए पाकिस्तान के पहले बिलियनेयर बनने का सफर तय किया.</p>
<p><strong>कोलकाता से पाकिस्तान से पहुंचा परिवार</strong></p>
<p>मंशा का बचपन भारत-पाकिस्तान बंटवारे के उथल-पुथल भरे दौर में बीता. उनका परिवार कोलकाता से पाकिस्तान के पंजाब आकर बस गया. इस कठिन समय में भी मंशा के परिवार ने एक मिल स्थापित की, जो आगे चलकर उनके बिजनेस साम्राज्य की नींव बनी. मंशा ने लंदन में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की, जिसने उन्हें परिवार के बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी ज्ञान और कौशल दिया.</p>
<p><strong>निशात ग्रुप का विस्तार</strong></p>
<p>पढ़ाई पूरी करने के बाद मंशा ने परिवार के बिजनेस की कमान संभाली और उसे नई ऊंचाइयों पर ले गए. उन्होंने निशात टेक्सटाइल मिल्स को एक छोटी कंपनी से बदलकर बिलियन-डॉलर के बिजनेस में तब्दील कर दिया. उनके नेतृत्व में निशात ग्रुप ने बैंकिंग, रियल एस्टेट, सीमेंट निर्माण और पावर जनरेशन जैसे क्षेत्रों में भी विस्तार किया. उनकी बिजनेस समझ और उद्यमशीलता ने कंपनी को पाकिस्तान के आर्थिक और राजनीतिक उतार-चढ़ाव से सफलतापूर्वक निकाला.</p>
<p><strong>अरबों की दौलत के मालिक</strong></p>
<p>मंशा की बिजनेस कुशलता ने उन्हें दुनिया भर में पहचान दिलाई. 2005 में वह पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्ति बने और 2010 में फोर्ब्स ने उन्हें दुनिया के 937वें सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में पहचान मिली. उस समय उनकी कुल संपत्ति लगभग 5 अरब डॉलर आंकी गई. निशात ग्रुप पाकिस्तान का सबसे बड़ा कॉटन कपड़े का निर्यातक है, जो गैप जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स को मटेरियल सप्लाई करता है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/business/airtel-announces-agreement-with-elon-musk-starlink-now-super-fast-satellite-internet-will-be-available-in-india-2901953">Airtel-Starlink Deal: एलन मस्क की स्टारलिंक ने मिलाया Airtel से हाथ, सैटेलाइट से मिलेगा सुपर-फास्ट इंटरनेट</a></strong></p>

[ad_2]
इस शख्स को कहते हैं पाकिस्तान का मुकेश अंबानी! कोलकाता से निकलकर बनाई इतने अरब की संपत्ति

#
‘100 से ज्यादा लोग मौजूद थे फिर भी…’ तनुश्री दत्ता पर नाना पाटेकर के वकील का हमला, बयान जारी कर उठाए अहम सवाल Latest Entertainment News

‘100 से ज्यादा लोग मौजूद थे फिर भी…’ तनुश्री दत्ता पर नाना पाटेकर के वकील का हमला, बयान जारी कर उठाए अहम सवाल Latest Entertainment News

लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के राउंड ऑफ-16 में:  भारतीय शटलर ने चाइनीज ताइपे के खिलाड़ी को हराया; एचएस प्रणय बाहर Today Sports News

लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के राउंड ऑफ-16 में: भारतीय शटलर ने चाइनीज ताइपे के खिलाड़ी को हराया; एचएस प्रणय बाहर Today Sports News