in

इस विटामिन की वजह से चमकने लगती है हमारी स्किन, ये चीजें हैं सबसे बड़ा सोर्स Health Updates

इस विटामिन की वजह से चमकने लगती है हमारी स्किन, ये चीजें हैं सबसे बड़ा सोर्स Health Updates

[ad_1]

Best Vitamin for Glowing Skin : चमकती-दमकती त्वचा और खूबसूरती कौन नहीं चाहता है. महिलाएं हो या पुरुष हर कोई इसके लिए कई तरह के कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, ये कुछ समय के लिए ही स्किन पर खूबसूरती ला सकते हैं. लंबे समय के लिए चेहरे पर निखार यानी ग्लोइंग स्किन (Glowing Skin) पाने के लिए जो पोषक तत्व त्वचा के लिए जरूरी है, उन्हें खाने में शामिल करना चाहिए. इससे त्वचा सुंदर, हेल्दी और दमकती रहती है.

चमकती त्वचा के लिए विटामिन सी सबसे जरूरी है. यह नेचुरली और अंदर तक स्किन को खूबसूरत बनाता है. विटामिन C एक पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट है, जो फ्री रेडिकल्स से बचाता है और स्किन की चमक को बढ़ाता है. इससे झुर्रियां जैसी प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिलता है. आइए जानते हैं इसके फायदे और किन चीजों से ये विटामिन मिलती है.

विटामिन सी के फायदे

1. एंटीऑक्सीडेंट गुण

विटामिन सी एक पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant) है, जो स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से बचाता है. इससे स्किन खूबसूरत बनती है और दाग-धब्बों की समस्याएं दूर हो सकती हैं.

2. कोलेजन प्रोडक्शन

विटामिन सी कोलेजन उत्पादन में मदद करता है, जो स्किन की चमक और लचीलेपन को बढ़ाता है. इससे बढ़ती उम्र का असर कम होता है. रोजाना विटामिन सी से भरपूर चीजें खाने से स्किन की रंगत भी सुधरती है.

3. स्किन टोन में सुधार

स्किन के लिए विटामिन C के अन्य फायदे

1. विटामिन सी हाइपरपिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है, जो स्किन पर काले धब्बे या निशान को कम करता है.

2. विटामिन सी स्किन की जलन को कम करने में मदद करता है, जो स्किन को शांत और आरामदायक बनाता है.

3. ये विटामिन स्किन की उम्र बढ़ने को धीमा करने में मदद करता है, जो स्किन को युवा और चमकदार बनाता है.

4. विटामिन सी स्किन की सूजन को कम करने में मदद करता है, जो स्किन को हेल्दी बनाता है.

विटामिन सी के सोर्स

विटामिन सी से भरपूर फ्रूट्स

स्ट्रॉबेरी

विटामिन सी वाली सब्जियां

शिमला मिर्च

यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
इस विटामिन की वजह से चमकने लगती है हमारी स्किन, ये चीजें हैं सबसे बड़ा सोर्स

भारत अंडर-19 विमेंस वर्ल्डकप के सुपर-6 में:  श्रीलंका को 60 रन से हराया; वेस्टइंडीज भी अगले दौर में पहुंची Today Sports News

भारत अंडर-19 विमेंस वर्ल्डकप के सुपर-6 में: श्रीलंका को 60 रन से हराया; वेस्टइंडीज भी अगले दौर में पहुंची Today Sports News

गुकेश फीडे रैंकिंग में चौथे नंबर पर आए:  अर्जुन एरिगैसी की जगह ली, अब भारत के हाईएस्ट रैंक प्लेयर Today Sports News

गुकेश फीडे रैंकिंग में चौथे नंबर पर आए: अर्जुन एरिगैसी की जगह ली, अब भारत के हाईएस्ट रैंक प्लेयर Today Sports News