in

इस मुस्लिम देश की सरकार ने दिया जनता को बड़ा तोहफा, अब हर नागरिक को मिलेगा ChatGPT Plus फ्री Today Tech News

इस मुस्लिम देश की सरकार ने दिया जनता को बड़ा तोहफा, अब हर नागरिक को मिलेगा ChatGPT Plus फ्री Today Tech News

[ad_1]

दुनिया के तमाम देशों में जहां लोग एडवांस एआई टूल्स के लिए जेब ढीली कर रहे हैं, वहीं संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने एक ऐसा कदम उठाया है, जो कई देशों के लिए मिसाल बन सकता है. जी हां, अब UAE के हर नागरिक को मिलेगा ChatGPT Plus का फ्री एक्सेस और वो भी बिना किसी सब्सक्रिप्शन फीस के.

अब हर कोई करेगा एडवांस AI का इस्तेमाल

ओपनएआई और UAE सरकार के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई है, जिसके तहत देश की पूरी आबादी को ChatGPT Plus का प्रीमियम वर्जन मुफ्त दिया जाएगा. इसका मतलब ये है कि अब दुबई या अबू धाबी में रहने वाला कोई भी व्यक्ति बिना एक भी पैसा खर्च किए एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स का इस्तेमाल कर सकेगा.

महज शुरुआत है ये, बड़ा है सपना

इस पार्टनरशिप के जरिए सिर्फ एआई टूल्स का फ्री एक्सेस ही नहीं मिलेगा, बल्कि अबू धाबी में एक विशाल एआई डेटा सेंटर “Stargate UAE” भी तैयार किया जा रहा है. इसका मकसद है UAE को एआई टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाना. बताया जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट OpenAI के “AI for Countries” पहल का हिस्सा है.

20 डॉलर की बचत हर महीने

वैसे तो ChatGPT Plus की मंथली कीमत करीब 20 डॉलर यानी लगभग 1700 रुपये के आसपास होती है. लेकिन अब UAE में रहने वाले लोगों को यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त में मिल रही है. सोचिए, हर महीने 1700 रुपये की बचत और बदले में एक दमदार एआई असिस्टेंट वो भी दुनिया के सबसे पावरफुल मॉडल्स में से एक.

तकनीक से जुड़ेगा हर नागरिक

इस योजना का उद्देश्य केवल तकनीकी विकास नहीं है, बल्कि एआई को हर व्यक्ति के जीवन में शामिल करना है. चाहे बात पढ़ाई की हो, बिजनेस की, हेल्थकेयर की या एनर्जी सेक्टर की. इस प्रोजेक्ट के जरिए आम लोगों को टेक्नोलॉजी से जोड़ने की कोशिश की जा रही है, ताकि समाज के हर वर्ग को इसका फायदा मिल सके.

बड़ी कंपनियों की बड़ी भागीदारी

इस ऐतिहासिक पहल में कई दिग्गज कंपनियां भी शामिल हैं, जैसे कि Oracle, NVIDIA, Cisco, SoftBank और G42. साथ ही एक 1 गीगावाट का एआई कंप्यूटिंग क्लस्टर भी तैयार किया जा रहा है, जिसका पहला हिस्सा 2025 में पूरा हो सकता है.

जब बाकी देश अभी एआई के फायदों पर चर्चा कर रहे हैं, UAE ने एक साहसिक कदम उठाकर बता दिया है कि भविष्य की दिशा क्या होनी चाहिए. अगर तकनीक का सही इस्तेमाल हो, तो ये आम आदमी के लिए भी क्रांति ला सकती है. ऐसे में एक ही बात कहनी पड़ेगी “सरकार हो तो ऐसी!”

 

[ad_2]
इस मुस्लिम देश की सरकार ने दिया जनता को बड़ा तोहफा, अब हर नागरिक को मिलेगा ChatGPT Plus फ्री

प्रवचन सुनने के बाद उस पर विचार करना भी जरूरी : संत राजदास  Haryana Circle News

प्रवचन सुनने के बाद उस पर विचार करना भी जरूरी : संत राजदास Haryana Circle News

Saudi Arabia official denies reports of lifting ban on alcohol Today World News

Saudi Arabia official denies reports of lifting ban on alcohol Today World News