Multibagger Stock: शेयर बाजार जोखिमों का खेल है. लेकिन समय पर फैसला आपको मालामाल कर देता है. आज हम आपको जिस कंपनी के शेयरों की तेजी के बारे में बताने जा रहे है, वो है सुब्रोस. एक दिन पहले यानी 16 जून को 20 प्रतिशत ऊपर चढ़ने के बाद ये मल्टीबैगर स्टॉक 999.25 के स्तर पर पहुंच गया. इसे कंपनी की अब तक का रिकॉर्ड हाई बताया जा रहा है.
इस कंपनी के शेयर में सिर्फ हफ्तेभर के अंदर 31 प्रतिशत की तेजी दिखी है, जबकि एक महीने में ये 51 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है. इसके अलावा, तीन महीने में ये सुब्रोस स्टॉक 81 प्रतिशत की तेजी दिखाई है.
शेयर ने दिया जबरदस्त रिटर्न
देश की अग्रणी थर्मल कंपनी सुब्रोस साल 1985 से ही कारोबार में है और यह डेन्सो कॉर्पोरेशन, सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन और सुब्रो लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है. इसने अब तक चार बार इन्वेस्टर्स को लाभांश दिया है. कंपनी की तरफ से पिछले साल यानी 2024 में एक शेयर पर 1.80 रुपये का डिविडेंट का ऐलान किया था.
उससे पहले साल 2023 में प्रति शेयर एक रुपये का रिटर्न, 2022 में और 2021 में 70-70 पैसे का लाभांश दिया था. बीते पांच साल के दौरान इस कंपनी के शेयरों में करीब 498 फीसदी और बीते दस साल में 1817 फीसदी का भाव चढ़ा है. सुब्रोस का 52 हफ्ते का हाई 997.25 रुपये और 52 हफ्ते का लो लेवल 501.55 रुपये है. एक साल में इस कंपनी का शेयर करीब 57 फीसदी उछला है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: क्या है होर्मुज जलडमरूमध्य, जिस पर इजरायल-ईरान तनाव के बीच भारत की बढ़ी चिंता
Source: https://www.abplive.com/business/multibagger-stock-subros-limited-give-thirty-one-percent-return-in-a-week-2963905


