[ad_1]
Multibagger Railway Stock RVNL: अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपको भी ऐसे मल्टीबैगर शेयरों की तलाश होगी, जो कुछ समय में कई गुना रिटर्न दे दें. आज हम आपको एक ऐसे ही रेलवे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने अपने निवेशकों को कोविड के बाद से अब तक लगभग 1800 फीसदी रिटर्न दिया है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं, RVNL (Rail Vikas Nigam Limited) के शेयरों की. अगर आपने इसमें निवेश किया होगा, तो आप शायद मालामाल हो चुके होंगे. इसे ऐसे समझिए कि अगर किसी ने मार्च 2020 में सिर्फ 10,000 इस शेयर में लगाए होते, तो आज उसकी कीमत 3.19 लाख होती.
RVNL शेयर का जबरदस्त परफॉर्मेंस
5 साल पहले (मार्च 2020): 11.6 रुपये प्रति शेयर
आज (25 मार्च 2025): 370.40 रुपये प्रति शेयर
52-वीक रेंज: 220 से 647 तक
मार्केट कैप: 77,364 करोड़ रुपये
रिटर्न का हिसाब (Time Period Wise)
1 साल में: +48 फीसदी का रिटर्न
2 साल में: +415 फीसदी का रिटर्न
3 साल में: +907 फीसदी का रिटर्न
5 साल में: +1841 फीसदी का रिटर्न
क्यों चढ़ रहा है RVNL का शेयर?
रेलवे और NHAI से लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं.
कंपनी का ऑर्डर बुक 97,000 करोड़ का है (49,000 करोड़ बिडिंग वर्क्स + 47,000 करोड़ रेलवे प्रोजेक्ट्स).
PSU स्टॉक्स में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है.
क्या अभी भी खरीदना सही है?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में सरकार का फोकस बना हुआ है, जिससे RVNL को और फायदा हो सकता है. हालांकि, शेयर पिछले कुछ महीनों में थोड़ा गिरा है (52-वीक हाई 647 रुपये के मुकाबले अभी 370 पर है), इसलिए नए निवेशकों को रिसर्च करके ही इस शेयर में एंट्री लेनी चाहिए.
RVNL के बारे में जरूरी बातें
कंपनी, रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स बनाती है. जैसे- मेट्रो, टनल, ब्रिज.
इस कंपनी में भारत सरकार के पास 78.2 फीसदी हिस्सेदारी है.
2024 में कंपनी ने 1.73 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अपने निवेशकों को डिविडेंड दिया था.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: EPFO को लेकर आई बड़ी अपडेट! ATM भूल जाइए…अब UPI के जरिए मिनटों में मिलेगा PF का पूरा पैसा
[ad_2]
इस मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक ने अपने निवेशकों को किया मालामाल, दिया है 1800 फीसदी का रिटर्न