in

इस ब्राउजर को लेकर भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी, इस्तेमाल करते हैं तुरंत करें ये काम – India TV Hindi Today Tech News

इस ब्राउजर को लेकर भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी, इस्तेमाल करते हैं तुरंत करें ये काम – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
सरकारी एजेंसी ने ब्राउजर के लिए जारी किया अलर्ट।

भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-IN) समय-समय पर कंप्यूटर और स्मार्टफोन के लिए एडवाइजरी जारी करती रहती है। सरकार की यह एडवाइजरी और अलर्ट डिवाइसेस में पाए जाने वाले बग्स से होने वाले नुकसान से बचने के लिए होते हैं। अब CERT-IN की तरफ से एक नया अलर्ट जारी किया गया है। लेटेस्ट अलर्ट एक ब्राउजर को लेकर जारी हुआ है। 

अगर आप ब्राउजिंग के लिए Mozilla Firefox इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है।  CERT-In के अलर्ट के मुताबिक इस ब्राउजर में गंभीर खामियां पाई गई हैं। इन खामियों से यूजर्स की प्राइवेसी और पर्सनल डेटा को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है। 

हैकर्स डेटा को एक्सेस कर सकते हैं

एडवाइजरी के मुताबिक हैकर्स फायरफॉक्स में मौजूद खामियों का फायदा उठा कर आपके डिवाइस का कंट्रोल भी पा सकते हैं। इससे हैकर्स आपके डेटा को एक्सेस कर सकते हैं और उसकी चोरी भी कर सकते हैं। CERT-In के मुताबिक अगर आप अपने डेटा को सेफ रखना चाहते हैं तो आपको तुरंत अपने ब्राउजर अपडेट करना चाहिए। 

इन वर्जन में पाई गई खामियां

CERT-In ने अपनी एडवाइजरी में Mozilla प्रोडक्ट्स में बड़ी खामी बताई हैं। एडवाइजरी के मुताबिक इसमें बताया गया है कि Mozilla Firefox के 131 वर्जन से पहले के वर्जन जैसे 128.3 और 115.16 में कई तरह के बग्स पाए गए हैं। इसके अलावा Firefox ESR वर्जन और 128.3 और 131 से पहले के  Thunderbird वर्जन में भी बग्स मिले हैं।

अगर आप पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको अपने डेटा को सेफ रखने और प्राइवेसी को मेंटेन रखने के लिए पुराने वर्जन के फायरफॉक्स को तुरंत अपडेट करना चाहिए। अगर आप अपडेट नहीं कर सकते तो इसे अनइंस्टाल कर लें। इसके अलावा अपने डेटा को सेफ रखने के लिए हमेशा ब्राउजर के सिक्योरिटी अपडेट को चेक करके रखें। 

यह भी पढ़ें- Jio के करोड़ों यूजर्स की हुई मौज, 200 रुपये घटी इस रिचार्ज प्लान की कीमत, मिलेगी ज्यादा वैलिडिटी



[ad_2]
इस ब्राउजर को लेकर भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी, इस्तेमाल करते हैं तुरंत करें ये काम – India TV Hindi

Mahendragarh-Narnaul News: शोभा सागर पर 51 व नई अनाज मंडी में 40 फीट रावण के पुतले का होगा दहन  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: शोभा सागर पर 51 व नई अनाज मंडी में 40 फीट रावण के पुतले का होगा दहन haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: मेघनाद के बाण से लक्ष्मण हुए मूर्छित, हनुमान उठा लाए पर्वत  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: मेघनाद के बाण से लक्ष्मण हुए मूर्छित, हनुमान उठा लाए पर्वत haryanacircle.com