in

इस बॉलर ने एक ही ओवर में लुटा दिए इतने ज्यादा रन, बन गया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड – India TV Hindi Today Sports News

इस बॉलर ने एक ही ओवर में लुटा दिए इतने ज्यादा रन, बन गया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : PTI
यूपी वॉरियर्स की टीम

WPL 2025 में यूपी वॉरियर्स की टीम ने आरसीबी को 12 रनों से हरा दिया। इसी के साथ आरसीबी की टीम प्लेऑफ की रेस बाहर हो गई। इस मैच में यूपी की गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। यूपी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। इसके बाद आरसीबी की टीम टारगेट चेज करते समय सिर्फ 213 रन ही बना पाई। मैच में यूपी की कप्तान दीप्ति शर्मा ने खराब गेंदबाजी की है और इसी वजह से उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। 

WPL मैच के एक ओवर में लुटाए सबसे ज्यादा रन

यूपी वॉरियर्स की टीम के लिए 19वां ओवर कप्तान दीप्ति शर्मा ने फेंका। ओवर में स्नेहा राणा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने तीन छक्के और दो लगाए। उनके आगे दीप्ति की एक ना चली और वह अपनी लाइन लेंथ से बिल्कुल भटकी हुई नजर आईं और 28 रन दिए। वह WPL के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाली गेंदबाज बन गईं। इससे पहले WPL के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड तनुजा कंवर के नाम था। तब उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 2023 में WPL के मैच में 25 रन लुटाए थे। 

स्नेह राणा ने दमदार बल्लेबाजी

दीप्ति की पहली गेंद पर किम गार्थ ने एक रन लिया। इसके बाद दूसरी गेंद पर स्नेहा ने चौका, तीसरी और चौथी गेंद पर छक्का लगाया। इसके बाद पांचवीं गेंद नो बॉल हो गई, जिस पर चौका आया। इसके बाद लीगल पांचवीं गेंद पर स्नेहा ने सिक्सर जड़ दिया। लेकिन आखिरी गेंद पर आउट हो गईं। इस तरह से दीप्ति ने अपने ओवर में कुल 28 रन लुटाए। ये वुमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे महंगा ओवर था। इससे पहले WPL मैच के एक ओवर में किसी भी गेंदबाज ने नहीं लुटाए थे। 

जॉर्जिया वॉल ने खेली 99 रनों की पारी 

यूपी की टीम के लिए जॉर्जिया वॉल ने सबसे ज्यादा 99 रन बनाए। वह अंत तक आउट नहीं हुईं। उनके अलावा किरण नवगिरे ने सिर्फ 16 गेंदों में ही 46 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान दो चौके और पांच छक्के लगाए। ग्रेस हैरिस ने 39 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही यूपी की टीम 225 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई। इसके बाद आरसीबी के लिए ऋचा घोष ने तो 69 रन बनाए। लेकिन बाकी की बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाई। आरसीबी की टीम पूरी टीम मिलकर सिर्फ 213 रन ही बना सकी। 

#

यह भी पढ़ें: 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीतने की रेस में 4 भारतीय, ICC ने किया बड़ा ऐलान

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सिर्फ एक ही भारतीय ही कर पाया ऐसा करिश्मा, कोहली-रोहित भी रहे विफल

#

Latest Cricket News



[ad_2]
इस बॉलर ने एक ही ओवर में लुटा दिए इतने ज्यादा रन, बन गया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड – India TV Hindi

#
रंगमंच हमारे जीवन का आधार : प्रो. दीप्ति धर्माणी Latest Haryana News

रंगमंच हमारे जीवन का आधार : प्रो. दीप्ति धर्माणी Latest Haryana News

Glyph Interface से लैस है Nothing Phone 3a सीरीज, मिड रेंज में है एक बेहतरीन स्मार्टफोन Today Tech News

Glyph Interface से लैस है Nothing Phone 3a सीरीज, मिड रेंज में है एक बेहतरीन स्मार्टफोन Today Tech News