[ad_1]
Last Updated:
Dussehra 2025: फरीदाबाद सेक्टर-16 में इस बार दशहरे का सबसे बड़ा आकर्षण 85 फुट ऊंचा रावण है. कारीगर इमरान और उनकी टीम ने 40 दिन में इसे तैयार किया है.
फरीदाबाद: फरीदाबाद के सेक्टर-16 में इस बार दशहरे की रौनक कुछ खास नजर आ रही है. यहां तैयार हो रहा है 85 फीट ऊंचा रावण जो फरीदाबाद का अब तक का सबसे बड़ा रावण बताया जा रहा है. इस रावण को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं, क्योंकि इसकी खासियत हर साल अलग होती है. इस बार खास बात यह है कि रावण न सिर्फ विशालकाय होगा बल्कि उसमें ऐसी तकनीकें भी जोड़ी जा रही हैं जिससे देखने वालों को हैरानी के साथ रोमांच का भी अनुभव होगा.
Local18 से बातचीत में कारीगर इमरान ने बताया कि वह और उनका परिवार कई पीढ़ियों से रावण के पुतले बना रहा है. उनके पिता पिछले 50 सालों से इस काम से जुड़े हुए हैं. इमरान बताते हैं कि बल्लभगढ़ दशहरा ग्राउंड में इस बार 65 फुट का रावण बनाया गया है, वहीं NIT दशहरा ग्राउंड में 75 फुट का रावण खड़ा होगा. लेकिन सबसे खास पुतला फरीदाबाद सेक्टर-16 की बैण्ड मार्केट में तैयार हो रहा है जो तालाब के बीचों-बीच 85 फुट की ऊंचाई पर खड़ा किया जाएगा. इमरान ने बताया कि इस रावण का सिर ही 35 फुट का है जबकि इसका हाथ करीब 12 से 13 फुट लंबा है.
क्या होती है कीमत
रावण के मुंह से निकलेगी आग
इस बार के रावण की खासियत इसे और भी खास बनाती है. इमरान बताते हैं कि रावण की तलवार 22 फुट लंबी होगी और यह तलवार चलती हुई नजर आएगी. इतना ही नहीं रावण के मुंह से आग भी निकलेगी. इसके अलावा रावण को पेंट करने में इस बार HD कलर का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसकी चमक पहले से ज्यादा दिखाई देगी. इमरान गर्व से कहते हैं कि ऐसा रावण पहली बार उन्होंने तैयार किया है जिसमें हर बार से अलग नयापन देखने को मिलेगा.
दिल्ली से मंगवाए जाते हैं बांस
यादगार होगा इस बार का रावण
38 वर्षीय इमरान का कहना है कि यह काम उनकी पहचान बन चुका है. उनके पिता अब 60 साल के हो चुके हैं लेकिन आज भी उनके अनुभव से ही यह काम आगे बढ़ रहा है. वह मानते हैं कि रावण के पुतले बनाना केवल एक काम नहीं बल्कि परंपरा और कला है जिसे वह आने वाली पीढ़ियों तक जीवित रखना चाहते हैं. इस बार का 85 फुट का रावण न केवल फरीदाबाद का सबसे बड़ा आकर्षण बनेगा बल्कि दशहरे की शाम को इसकी झलक हर किसी के लिए यादगार होगी.
[ad_2]


