in

इस बार रावण चलाएगा तलवार और मुंह से निकालेगा आग, 85 फुट के लंकेश को देख हर कोई कहेगा जय श्री राम Haryana News & Updates

इस बार रावण चलाएगा तलवार और मुंह से निकालेगा आग, 85 फुट के लंकेश को देख हर कोई कहेगा जय श्री राम Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Dussehra 2025: फरीदाबाद सेक्टर-16 में इस बार दशहरे का सबसे बड़ा आकर्षण 85 फुट ऊंचा रावण है. कारीगर इमरान और उनकी टीम ने 40 दिन में इसे तैयार किया है.

फरीदाबाद: फरीदाबाद के सेक्टर-16 में इस बार दशहरे की रौनक कुछ खास नजर आ रही है. यहां तैयार हो रहा है 85 फीट ऊंचा रावण जो फरीदाबाद का अब तक का सबसे बड़ा रावण बताया जा रहा है. इस रावण को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं, क्योंकि इसकी खासियत हर साल अलग होती है. इस बार खास बात यह है कि रावण न सिर्फ विशालकाय होगा बल्कि उसमें ऐसी तकनीकें भी जोड़ी जा रही हैं जिससे देखने वालों को हैरानी के साथ रोमांच का भी अनुभव होगा.

NIT दशहरा ग्राउंड में 75 फुट का रावण
Local18 से बातचीत में कारीगर इमरान ने बताया कि वह और उनका परिवार कई पीढ़ियों से रावण के पुतले बना रहा है. उनके पिता पिछले 50 सालों से इस काम से जुड़े हुए हैं. इमरान बताते हैं कि बल्लभगढ़ दशहरा ग्राउंड में इस बार 65 फुट का रावण बनाया गया है, वहीं NIT दशहरा ग्राउंड में 75 फुट का रावण खड़ा होगा. लेकिन सबसे खास पुतला फरीदाबाद सेक्टर-16 की बैण्ड मार्केट में तैयार हो रहा है जो तालाब के बीचों-बीच 85 फुट की ऊंचाई पर खड़ा किया जाएगा. इमरान ने बताया कि इस रावण का सिर ही 35 फुट का है जबकि इसका हाथ करीब 12 से 13 फुट लंबा है.

क्या होती है कीमत

करीब 18 कारीगर मिलकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं. इमरान बताते हैं कि तीनों पुतलों (रावण, कुंभकरण और मेघनाद) को बनाने में लगभग 35 से 40 दिन का समय लग गया है. कुंभकरण का पुतला 60 फुट और मेघनाद का 70 फुट का बनाया जा रहा है. इन तीनों पुतलों की कुल कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है. वह बताते हैं कि उनका परिवार मूल रूप से मथुरा का रहने वाला है और हर साल दशहरे के मौके पर पुतले बनाकर ही रोज़ी-रोटी चलती है. सीजन खत्म होने के बाद यही कारीगर मजदूरी या टेलरिंग का काम करके परिवार पालते हैं.

रावण के मुंह से निकलेगी आग 

इस बार के रावण की खासियत इसे और भी खास बनाती है. इमरान बताते हैं कि रावण की तलवार 22 फुट लंबी होगी और यह तलवार चलती हुई नजर आएगी. इतना ही नहीं रावण के मुंह से आग भी निकलेगी. इसके अलावा रावण को पेंट करने में इस बार HD कलर का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसकी चमक पहले से ज्यादा दिखाई देगी. इमरान गर्व से कहते हैं कि ऐसा रावण पहली बार उन्होंने तैयार किया है जिसमें हर बार से अलग नयापन देखने को मिलेगा.

दिल्ली से मंगवाए जाते हैं बांस

पुतला बनाने में साधारण बांस का इस्तेमाल नहीं होता बल्कि इसके लिए दिल्ली से विशेष बांस मंगाए जाते हैं. कागज चिपकाने के लिए मैदे का गोंद तैयार किया जाता है और पूरे ढांचे को मजबूत करने के लिए 18 तरह की रस्सियों का इस्तेमाल किया जाता है. इमरान बताते हैं कि जरूरी सामान का कुछ हिस्सा मथुरा से भी लाना पड़ता है.

यादगार होगा इस बार का रावण

38 वर्षीय इमरान का कहना है कि यह काम उनकी पहचान बन चुका है. उनके पिता अब 60 साल के हो चुके हैं लेकिन आज भी उनके अनुभव से ही यह काम आगे बढ़ रहा है. वह मानते हैं कि रावण के पुतले बनाना केवल एक काम नहीं बल्कि परंपरा और कला है जिसे वह आने वाली पीढ़ियों तक जीवित रखना चाहते हैं. इस बार का 85 फुट का रावण न केवल फरीदाबाद का सबसे बड़ा आकर्षण बनेगा बल्कि दशहरे की शाम को इसकी झलक हर किसी के लिए यादगार होगी.

homeharyana

खास होगा फरीदाबाद में रावण दहन, 85 फुट लंबे रावण को देख आप भी हो जाएंगे हैरान

[ad_2]

कुरुक्षेत्र: प्रिंस की हत्या के बाद परिजनों ने सड़क की जाम, आरोपियों को पकड़ने की मांग Latest Haryana News

कुरुक्षेत्र: प्रिंस की हत्या के बाद परिजनों ने सड़क की जाम, आरोपियों को पकड़ने की मांग Latest Haryana News

Watch: India urges peace in Ukraine & Gaza, reaffirms self-reliance & strategic autonomy: EAM Jaishankar  Today World News

Watch: India urges peace in Ukraine & Gaza, reaffirms self-reliance & strategic autonomy: EAM Jaishankar Today World News