in

इस नए फोन के खरीदारों को फ्री मिलेगा YouTube Premium और Fitbit Premium का सब्सक्रिप्शन! जाने Today Tech News

इस नए फोन के खरीदारों को फ्री मिलेगा YouTube Premium और Fitbit Premium का सब्सक्रिप्शन! जाने Today Tech News

[ad_1]

Google Pixel 9a: Google जल्द ही अपने बजट-फ्रेंडली Pixel A-सीरीज के नए स्मार्टफोन Pixel 9a को लॉन्च करने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन 19 मार्च 2025 को पेश किया जाएगा, जो अब तक की सबसे जल्दी लॉन्च होने वाली Pixel A-सीरीज डिवाइस होगी. हाल ही में आई एक लीक के अनुसार, Google अपने Pixel 9a खरीदारों को कई शानदार सब्सक्रिप्शन ऑफर्स देने वाला है, जिससे यह डिवाइस और भी आकर्षक बन जाती है.

Pixel 9a के एक्सक्लूसिव फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर्स

Android Headlines की रिपोर्ट के मुताबिक, Google अपने Pixel 9a यूजर्स को कुछ प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री में देगा. इसमें 6 महीने का मुफ्त Fitbit Premium उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग में रुचि रखते हैं. इसके अलावा इस फोन के खरीददारों को 3 महीने का मुफ्त YouTube Premium भी दिया जाएगा. विज्ञापन-मुक्त वीडियो स्ट्रीमिंग का अनुभव पाने के लिए YouTube प्रेमियों के लिए यह शानदार ऑफर है. साथ ही 3 महीने का 100GB Google One स्टोरेज भी दिया जाएगा. फोन में फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स के लिए अतिरिक्त क्लाउड स्टोरेज की जरूरत सभी को होती है, और Google यह सुविधा मुफ्त में दे रहा है. हालांकि, इस बार Google का 2TB+ AI प्लान इस ऑफर में शामिल नहीं होगा. साथ ही, Gemini AI Advanced फीचर्स के लिए यूजर्स को अलग से भुगतान करना होगा.

Pixel 9a की लॉन्च और प्री-ऑर्डर डिटेल्स

  • प्री-ऑर्डर: 19 मार्च 2025 से शुरू होंगे.
  • शिपिंग: 26 मार्च से शुरू होगी, यानी लॉन्च के एक हफ्ते के अंदर डिवाइस ग्राहकों को मिल जाएगी.

Google Pixel 9a के संभावित स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में Tensor G4 चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिल सकता है. यह वही प्रोसेसर है जो Pixel 9 सीरीज में इस्तेमाल किया गया था. इसके साथ ही इसमें 6.3-इंच का Actua डिस्प्ले भी उपलब्ध कराया जाएगा जो 2,700 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ शानदार विजुअल क्वालिटी प्रदान करेगा. ये डिस्प्ले Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आएगा.

कैमरा और फोटोग्राफी

डिवाइस में 48MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी देखने को मिल जाएगा. Google के एडवांस्ड AI-पावर्ड फोटोग्राफी फीचर्स के साथ शानदार इमेज क्वालिटी मिलेगी. पावर के लिए डिवाइस में 5100mAh की दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाएगी. ये बैटरी 23W के फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 7.5W के वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इतना ही नहीं ये फोन IP68 रेटिंग के साथ आएगा जिसका मतलब है कि ये फोन धूल और पानी से भी सुरक्षित रहेगा. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें:

8 फरवरी को बंद रहेगी इस बड़े बैंक की UPI सर्विस, ग्राहकों पर पड़ेगा असर, पहले निपटा लें जरूरी काम

[ad_2]
इस नए फोन के खरीदारों को फ्री मिलेगा YouTube Premium और Fitbit Premium का सब्सक्रिप्शन! जाने

गजब! बेटे को तो मौसी के पास भेजा था, वो US कैसे पहुंचा? डिपोर्ट की खबर से परिवार हैरान, अक्षय के अमेरिका जाने से बेखबर थे माता-पिता Haryana News & Updates

गजब! बेटे को तो मौसी के पास भेजा था, वो US कैसे पहुंचा? डिपोर्ट की खबर से परिवार हैरान, अक्षय के अमेरिका जाने से बेखबर थे माता-पिता Haryana News & Updates

तीसरी तिमाही में SBI का मुनाफा 84% बढ़कर ₹16,891 करोड़:  टोटल इनकम 15% बढ़कर ₹1.28 लाख करोड़ रही; एक साल में 18% चढ़ा शेयर Business News & Hub

तीसरी तिमाही में SBI का मुनाफा 84% बढ़कर ₹16,891 करोड़: टोटल इनकम 15% बढ़कर ₹1.28 लाख करोड़ रही; एक साल में 18% चढ़ा शेयर Business News & Hub