in

इस देश में हो सकता है WTC 2027 का फाइनल, अचानक सामने आया ये बड़ा अपडेट Today Sports News

इस देश में हो सकता है WTC 2027 का फाइनल, अचानक सामने आया ये बड़ा अपडेट Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की गदा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद WTC 2025-27 की साइकल खेली जाएगी। ऐसी रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि फाइनल की मेजबानी भारत करने पर विचार कर रहा है और इस संबंध में एक प्रस्ताव को बाद में औपचारिक रूप दिया जाएगा।

इंग्लैंड में हो चुके हैं दो WTC फाइनल

अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दो फाइनल मुकाबले हुए हैं और दोनों ही इंग्लैंड की धरती पर खेले गए हैं। इंग्लैंड ने अब तक 2021 और 2023 में क्रमशः हैम्पशायर और ओवल में डब्ल्यूटीसी खिताबी मुकाबलों की मेजबानी की है। वहीं WTC 2025 फाइनल भी इंग्लैंड में होना है। ऐसे में अब आने वाले WTC फाइनल की मेजबानी भारत को मिल सकती है।

ICC के चैयरमैन हैं जय शाह

पीटीआई को पता चला है कि पिछले महीने जिम्बाब्वे में आईसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति के दौरान इस संबंध में चर्चा हुई थी, जहां BCCI की तरफ से आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल मौजूद थे। पूर्व BCCI सचिव जय शाह दिसंबर 2024 में ग्रेग बार्कले से पदभार संभालने के बाद वर्तमान आईसीसी अध्यक्ष हैं। मामले से जुड़े एक सूत्र ने संकेत दिया कि अगर भारत अगले WTC फाइनल में पहुंचता है, तो यह फैंस के लिए एक शानदार मौका होगा। 

अगर भारत फाइनल में नहीं खेलता है, तो दो दूसरी टॉप टीमों के बीच होने वाले मैच में काफी दिलचस्पी होगी। इसके अलावा जय शाह के कार्यकाल के दौरान भारत द्वारा आईसीसी टेस्ट इवेंट के फाइनल की मेजबानी करना उनके करियर के लिए एक उपलब्धि होगी।

भारत ने अभी तक खेले हैं दो WTC फाइनल

भारत ने अभी तक दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले खेले हैं और उसे दोनों में हार मिली थी। एक बार न्यूजीलैंड ने और एक बार ऑस्ट्रेलिया ने उसका खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया।

(Input: PTI)

Latest Cricket News



[ad_2]
इस देश में हो सकता है WTC 2027 का फाइनल, अचानक सामने आया ये बड़ा अपडेट

स्पेशल वंदे भारत ट्रेन प्लेयर्स को लेकर दिल्ली पहुंची:  जालंधर से 300 स्टाफ लेकर रवाना हुई थी; पंजाब-दिल्ली IPL मैच रोकना पड़ा था Today Sports News

स्पेशल वंदे भारत ट्रेन प्लेयर्स को लेकर दिल्ली पहुंची: जालंधर से 300 स्टाफ लेकर रवाना हुई थी; पंजाब-दिल्ली IPL मैच रोकना पड़ा था Today Sports News

Macron, Tusk sign France-Poland treaty with mutual defence clause: AFP Today World News

Macron, Tusk sign France-Poland treaty with mutual defence clause: AFP Today World News