[ad_1]
सऊदी अरब में अब WhatsApp यूजर्स वीडियो और वॉइस कॉल कर सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 6 साल बाद यहां WhatsApp वीडियो और वॉइस कॉल पर लगी पाबंदी को हटा लिया गया है. हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कई यूजर्स ने बताया है कि वो अब मेटा के मालिकाना हक वाली इस ऐप के जरिए वीडियो और वॉइस कॉल पा रहे हैं. कई लोग इस फैसले पर हैरानी भी जता रहे हैं क्योंकि इसे लेकर पहले किसी भी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई थी.
इस वजह से लगी हुई थी पाबंदी
दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने 2015 में वॉइस और 2016 में वीडियो कॉल का फीचर पेश किया था. 2019 में सऊदी अरब ने रेगुलेटरी पॉलिसी के चलते इन दोनों फीचर्स को बैन कर दिया था. इसके जरिए लोग इन फीचर्स का यूज नहीं कर पा रहे थे. अब इन पाबंदियों में ढील दी गई है. जानकारों का कहना है कि सऊदी अरब अपने टेलीकम्युनिकेशन और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना चाह रहा है ताकि देशभर में लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. इसे के तहत यह पाबंदी हटाई गई है.
लोग हुए हैरान
सऊदी अरब की तरफ से अचानक यह बैन हटा देने से लोग भी हैरान हैं. वो सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा कर रहे हैं. लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है, लेकिन अभी भी यह अनिश्चितता बनी हुई है कि यह फैसला टेस्ट के तौर पर लिया गया है या अब यह फीचर दोबारा बैन नहीं किया जाएगा. WhatsApp की तरफ से भी इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह पॉलिसी में बदलाव न होकर टेक्निकल अपडेट है. पिछले साल भी बैन हटने की कुछ खबरें आई थीं, लेकिन सऊदी अरब के एक मंत्रालय ने इन्हें अफवाह बताकर खारिज कर दिया था.
ये भी पढ़ें-
iPhone बन जाएगा पूरे घर का रिमोट! कमाल की टेक्नोलॉजी ला रही Apple, हासिल किया पेटेंट
[ad_2]
इस देश में हटा बैन, छह साल बाद WhatsApp से वॉइस और वीडियो कॉल कर पाएंगे लोग, क्यों थी पाबंदी?