in

इस डिफेंस स्टॉक को मिला एक और ऑर्डर, मार्केट खुलते ही रॉकेट बन सकता है स्टॉक Business News & Hub

इस डिफेंस स्टॉक को मिला एक और ऑर्डर, मार्केट खुलते ही रॉकेट बन सकता है स्टॉक Business News & Hub

[ad_1]

<p>भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), जो देश की बड़ी डिफेंस PSU कंपनियों में से एक है, ने हाल ही में 577 करोड़ के अतिरिक्त ऑर्डर हासिल किए हैं. यह ऑर्डर 20 फरवरी 2025 के बाद से मिले हैं. इसके साथ ही, BEL का कुल ऑर्डर बुक वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) में 13,724 करोड़ तक पहुंच गया है.</p>
<p><strong>क्या हैं ये ऑर्डर?</strong></p>
<p>BEL ने स्टॉक एक्सचेंजों को दिए गए एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि इन ऑर्डर में कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं, जैसे- एयरबोर्न इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर प्रोडक्ट्स, पनडुब्बियों के लिए एडवांस्ड कम्पोजिट कम्युनिकेशन सिस्टम, डॉपलर वेदर रडार, ट्रेन कम्युनिकेशन सिस्टम, रडार अपग्रेडेशन और स्पेयर पार्ट्स और सर्विसेज.</p>
<p><strong>इंटरिम डिविडेंड भी देगी कंपनी</strong></p>
<p>भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने बुधवार, 5 मार्च 2025 को वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए 1.50 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है. यह डिविडेंड शेयरधारकों को घोषणा के 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा. इसके लिए BEL ने 11 मार्च 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है. इसका मतलब है कि इस तारीख तक BEL के शेयरधारक ही डिविडेंड के हकदार होंगे.</p>
<p><strong>शेयर प्राइस पर क्या असर हुआ?</strong></p>
<p>इंटरिम डिविडेंड की घोषणा के बाद मंगलवार को BEL के शेयर में तेजी देखी गई. शेयर का भाव 3.76 फीसदी बढ़कर 274.90 रुपये तक पहुंच गया. हालांकि, पिछले एक महीने में BEL के शेयर में 3 फीसदी और पिछले तीन महीनों में 12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.</p>
<p><strong>क्या कहते हैं एक्सपर्ट</strong></p>
<p>एक्सपर्ट्स का मानना है कि BEL का लगातार अच्छा प्रदर्शन और डिविडेंड की घोषणा निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत है. यह कंपनी न केवल रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दे रही है, बल्कि शेयरधारकों को अच्छा रिटर्न भी दे रही है.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/business/30161-taxpayers-of-india-have-foreign-assets-worth-more-than-rs-29-000-crore-revealed-by-government-sources-2898427">भारत के 30,161 टैक्सपेयर्स के पास है 29,000 करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी संपत्ति! सुत्रों के हवाले से हुआ खुलासा</a></strong></p>

[ad_2]
इस डिफेंस स्टॉक को मिला एक और ऑर्डर, मार्केट खुलते ही रॉकेट बन सकता है स्टॉक

#
कैसे होती है Phone Tapping? जानें किस तकनीक पर करती है काम Today Tech News

कैसे होती है Phone Tapping? जानें किस तकनीक पर करती है काम Today Tech News

Russia Ukraine War: ट्रंप की बेरुखी के बाद फ्रांस बना यूक्रेन का नया खेवनहार – India TV Hindi Today World News

Russia Ukraine War: ट्रंप की बेरुखी के बाद फ्रांस बना यूक्रेन का नया खेवनहार – India TV Hindi Today World News