in

इस टीम को अचानक लगा करारा झटका, आईपीएल का पहला मैच नहीं खेल पाएगा ये खिलाड़ी – India TV Hindi Today Sports News

इस टीम को अचानक लगा करारा झटका, आईपीएल का पहला मैच नहीं खेल पाएगा ये खिलाड़ी  – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : PTI
केएल राहुल

आईपीएल 2025 में आज एलएसजी यानी लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये इन दोनों टीमों का पहला मुकाबला है। इस बीच जब तक कि मैच शुरू हो, दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम के स्टार खिलाड़ियों में से एक केएल राहुल पहला मैच मिस करने वाले हैं। हालांकि उम्मीद है कि वे दूसरे मैच से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। वैसे तो ये टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है, लेकिन केएल राहुल के लिए अच्छी खबर आने वाली है, इसलिए वे मैच नहीं खेल पाएंगे। 

केएल राहुल जल्द ही बनने वाले हैं पिता

पिछले साल तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे केएल राहुल अब इस साल दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए हैं। लेकिन वे अपनी पुरानी टीम के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। केएल राहुल पिता बनने वाले हैं। इसलिए वे टीम का साथ छोड़कर पत्नी अथिया शेट्टी के पास लौट गए हैं। टीमों के बीच ये भिड़ंत विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम पर होगी। इस बीच टीम मैनेजमेंट से बात कर राहुल वापस लौट गए हैं। क्रिकबज की खबर मे कहा गया है कि वे रविवार रात ही मुंबई वापस लौट गए थे। बताया जाता है कि ​अथिया शेट्टी कभी भी मां बन सकती हैं, इसलिए वे अचानक टीम का साथ छोड़कर पत्नी के पास निकल गए हैं। 

दूसरे मैच में वापसी कर सकते हैं केएल राहुल

दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना दूसरा मैच 30 मार्च को खेलेगी, जब सनराइजर्स हैदराबाद से ​उसकी भिड़ंत विशाखापट्टम में होगी। इस मैच में अभी थोड़ा सा वक्त है, उम्मीद है कि तब तक केएल राहुल वापस टीम के साथ जुड़ जाएंगे। हालांकि अच्छा होता कि केएल राहुल आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच खेलना चाहिए था, क्योंकि ये मैच उनकी पुरानी टीम यानी एलएसजी के खिलाफ ही होना है। हालांकि राहुल इस टीम के कप्तान नहीं हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम का कप्तान अक्षर पटेल को बनाया है।

12 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स में हुई है केएल राहुल की एंट्री

केएल राहुल इस वक्त अच्छे फार्म में चल रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए उन्होंने कई अच्छी पारियां खेली थी। हालांकि वे भारत की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। उनका लक्ष्य होगा कि इस साल के आईपीएल में बेहतरीन बल्लेबाजी कर अपने आप को साबित करें और उसके बाद भारत की टीम में भी शामिल होने का मौका उन्हें मिल सकता है। एलएसजी से रिलीज होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 12 करोड़ की मोटी रकम देकर अपने पाले में शामिल किया था। 

यह भी पढ़ें 

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कोई भी भारतीय नहीं कर सका ऐसा काम, अब ईशान किशन ने किया कमाल

IPL Points Table: CSK पहला मैच जीतकर भी नहीं बन पाई टेबल टॉपर, ये टीम नंबर वन पर

Latest Cricket News



[ad_2]
इस टीम को अचानक लगा करारा झटका, आईपीएल का पहला मैच नहीं खेल पाएगा ये खिलाड़ी – India TV Hindi

Turkiye detains more than 1,000 in protests since Istanbul Mayor’s arrest, Minister says Today World News

Turkiye detains more than 1,000 in protests since Istanbul Mayor’s arrest, Minister says Today World News

Greenland PM denounces U.S. ‘foreign interference’ ahead of visit Today World News

Greenland PM denounces U.S. ‘foreign interference’ ahead of visit Today World News