in

इस खिलाड़ी को आउट करना अंग्रेजों के लिए टेढ़ी खीर, फिर से दिखेगा जलवा – India TV Hindi Today Sports News

इस खिलाड़ी को आउट करना अंग्रेजों के लिए टेढ़ी खीर, फिर से दिखेगा जलवा – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
तिलक वर्मा

India vs England T20 series: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए भारत दौरा अभी तक काफी ​कठिन साबित​ हुआ है। हालांकि अभी तो इस लंबी सीरीज का शुरुआती दौर ही है, लेकिन इंग्लैंड को समझ नहीं आ रहा है जीत के लिए आखिर वे करें क्या। पहले दोनों मैच हाथ से चले गए हैं और अगर तीसरा मैच भी हारे तो कम से कम टी20 सीरीज तो चली ही जाएगी। इस बीच वैसे तो पूरी टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए मुसीबत बनी हुई है, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसे इंग्लैंड की टीम अभी तक आउट नहीं कर पाई है। लगभग हर मैच में उसके बल्ले से रन बन रहे हैं, लेकिन उसकी काट अंग्रेजों के पास नहीं है। 

तिलक वर्मा कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन 

तिलक वर्मा दोनों टी20 मैचों में बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन एक भी बार आउट नहीं हुए। वे अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद ही मैदान से बाहर गए और वो भी नाबाद। पहले मैच में तिलक वर्मा नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आए और 16 बॉल पर 19 रनों की नाबाद पारी खेल गए। उन्होंने इस दौरान तीन चौके लगाए। भारतीय टीम ने इस मैच को सात विकेट से अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी। 

दूसरे मैच में की थी तिलक ने शानदार बल्लेबाजी 

इसके बाद दूसरे टी20 मैच की बात की जाए तो इस बार तिलक वर्मा को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका दिया गया। इस बार उन्होंने शानदार अंदाज में 55 बॉल पर 72 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 5 आसमानी छक्के जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130 से भी ज्यादा का रहा। पहला मैच तो आसानी से जीत लिया गया था, लेकिन दूसरा मैच आखिरी के कुछ ओवर्स में फंसा हुआ था। वहां तिलक वर्मा को रवि बिश्नोई का साथ मिला और वे भारतीय टीम को जीत दिलाने में कामयाब हो गए। अब तीसरे मुकाबले में सभी की नजरें उन पर जरूर रहेंगी। 

पिछली चार टी20 इंटरनेशनल पारियों से आउट नहीं हुए हैं तिलक वर्मा 

ऐसा नहीं है कि तिलक वर्मा केवल इसी सीरीज के दो मैचों से नाबाद हैं। जब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई थी, तब भी आखिरी के दो मैचों में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और आउट भी नहीं हुए थे। तिलक वर्मा ने पिछलीी चार पारियों में बिना आउट हुए 318 रन बना दिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 182 के करीब का है। औसत तो है ही नहीं, जब वे आउट होंगे, तब औसत की गणना की जाएगी। इस बीच इंग्लैंड सीरीज के बचे हुए तीन मैचों में वे कैसा खेल दिखाते हैं, ये काफी ज्यादा दिलचस्प होगा। 

यह भी पढ़ें 

जसप्रीत बुमराह से भिड़ने वाले खिलाड़ी की होगी छुट्टी! ऑस्ट्रेलिया को मिली नई सलामी जोड़ी

सूर्यकुमार यादव का आज दिख सकता है विस्फोटक अंदाज, बस पुरानी यादों को करना होगा ताजा

Latest Cricket News



[ad_2]
इस खिलाड़ी को आउट करना अंग्रेजों के लिए टेढ़ी खीर, फिर से दिखेगा जलवा – India TV Hindi

क्या है DeepSeek जिसने बढ़ा दी ChatGPT की टेंशन! जानें स्मार्टफोन और लैपटॉप में कैसे करें इस्ते Today Tech News

क्या है DeepSeek जिसने बढ़ा दी ChatGPT की टेंशन! जानें स्मार्टफोन और लैपटॉप में कैसे करें इस्ते Today Tech News

Has China achieved AI breakthrough with DeepSeek? Today World News

Has China achieved AI breakthrough with DeepSeek? Today World News