[ad_1]
<p>लगभग आठ साल पुरानी रिसर्च-इन्वेस्टमेंट कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने की घोषणा करने वाले नैट एंडरसन पर हेज फंड्स के साथ कथित मिलीभगत के आरोपों ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. कनाडा के एक पोर्टल ने ओन्टारियो की एक अदालत में दायर दस्तावेजों के हवाले से यह जानकारी दी है. इन दस्तावेजों में दावा किया गया है कि नैट एंडरसन ने हेज फंड एन्सन के साथ रिसर्च शेयर किया था.</p>
<p><strong>हेज फंड्स और हिंडनबर्ग के रिश्तों पर उठे सवाल</strong></p>
<p>हेज फंड्स बड़े निवेशकों से पूंजी जुटाकर अलग-अलग प्रतिभूतियों (Securities) और वित्तीय साधनों में निवेश करते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, नैट एंडरसन और एन्सन के बीच ईमेल से की गई बातचीत में यह स्पष्ट हुआ है कि हिंडनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट तैयार करने में एन्सन की सक्रिय भूमिका रही है. रिपोर्ट तैयार करने के लिए एन्सन ने निर्देश दिए थे, जिनमें रिपोर्ट का स्वरूप और लक्ष्य मूल्य तय करने जैसी बातें शामिल थीं.</p>
<p>पोर्टल मार्केट फ्रॉड्स ने दावा किया है कि इन ईमेल से की गई बातों से यह पता चलता है कि नैट एंडरसन स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर रहे थे. उनके द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स में एन्सन फंड्स के निर्देशों का पालन किया गया था.</p>
<p><strong>अदालती दस्तावेजों के आधार पर आरोप</strong></p>
<p>ओन्टारियो सुपीरियर कोर्ट ऑफ जस्टिस में दायर दस्तावेजों में कनाडा के एन्सन हेज फंड के प्रमुख मोएज कासम ने स्वीकार किया है कि उनकी कंपनी ने हिंडनबर्ग रिसर्च के साथ जानकारी साझा की थी. हालांकि, इस भागीदारी का खुलासा नहीं किया गया, जिससे अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (SEC) द्वारा धोखाधड़ी का मामला बन सकता है.</p>
<p>प्रतिभूतियों के मामले में हेज फंड्स और शोध कंपनियों के बीच ऐसी मिलीभगत निवेशकों के हितों को नुकसान पहुंचा सकती है. मंदी की रिपोर्ट जारी कर कंपनियों के शेयर मूल्य को गिराने की रणनीति के तहत, हेज फंड्स समानांतर दांव लगाकर और अधिक लाभ कमा सकते हैं.</p>
<p><strong>हिंडनबर्ग का विवादास्पद इतिहास</strong></p>
<p>हिंडनबर्ग रिसर्च पहले भी विवादों में रही है. हाल ही में अडानी समूह पर लगाए गए धोखाधड़ी के आरोपों ने कंपनी को सुर्खियों में ला दिया था. अडानी समूह पर रिपोर्ट के बाद, हिंडनबर्ग की विश्वसनीयता और उद्देश्यों पर सवाल उठे थे. अब, हेज फंड्स के साथ कथित मिलीभगत का मामला इस कंपनी की साख को और कमजोर कर सकता है.</p>
<p><strong>बातचीत और स्क्रीनशॉट्स का दावा</strong></p>
<p>पोर्टल ने हिंडनबर्ग और एन्सन के बीच ईमेल बातचीत के स्क्रीनशॉट साझा किए हैं, जो कथित तौर पर अदालत के दस्तावेजों से लिए गए हैं. इन संवादों में नैट एंडरसन की भूमिका को निर्देशित करने और रिपोर्ट पर नियंत्रण का खुलासा किया गया है. पोर्टल ने दावा किया है कि उसने इस मामले के केवल पांच प्रतिशत दस्तावेजों की जांच की है.</p>
<p><strong>कानूनी कार्रवाई संभव</strong></p>
<p>एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर ये आरोप सही साबित होते हैं, तो एसईसी नैट एंडरसन और एन्सन फंड्स के खिलाफ प्रतिभूति धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर सकती है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह मामला 2025 तक एसईसी के पास पहुंचने पर बड़ा विवाद खड़ा कर सकता है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/business/top-sip-for-investment-no-matter-how-much-your-salary-is-you-can-become-a-millionaire-by-investing-just-2-thousand-rupees-a-month-2866347">10, 20, 30, 40 कितने भी हजार हो आपकी सैलरी, सिर्फ 2 हजार महीने के निवेश से बन सकते हैं करोड़पति</a></strong></p>
[ad_2]
इस केस में बुरी तरह फंस गया हिंडनबर्ग रिसर्च! अडानी ग्रुप पर लगाए थे कई आरोप
in Business