in

इस कंपनी ने बनाया गोल्ड और हीरों से जड़ा iPhone 16 Pro Max, कीमत करेगी हैरान – India TV Hindi Today Tech News

इस कंपनी ने बनाया गोल्ड और हीरों से जड़ा iPhone 16 Pro Max, कीमत करेगी हैरान – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : CAVIAR GLOBAL
आईफोन 16 प्रो मैक्स

iPhone 16 Pro Max को पिछले साल सितंबर में 1,44,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। एप्पल के इस फ्लैगशिप आईफोन में आपको लेटेस्ट प्रोसेसर, बेहतर कैमरा, एआई और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। अगर, हम आपसे कहें कि एक ऐसा भी iPhone 16 Pro Max है जिसकी कीमत करोड़ों में है तो आपको भी हैरानी होगी। जी हां, एप्पल के इस आईफोन की बॉडी में यैलो गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, फोन की बॉडी में हीरे जड़े हुए हैं।

लग्जरी डिजाइन वाले स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Caviar ने इस iPhone 16 Pro Max को बनाया है। कंपनी ने इस अल्ट्रा लग्जरी कस्टमाइज्ड आईफोन के केवल 3 यूनिट्स ही बनाए हैं। इसकी कीमत 3,00,790 डॉलर यानी लगभग 2.57 करोड़ रुपये है। इस आईफोन की कीमत इतनी ज्यादा क्यों है? आइए जानते हैं…

750 ग्राम सोने का इस्तेमाल

iPhone 16 Pro Max का यह कस्टमाइज्ड मॉडल 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसकी बॉडी को 750 ग्राम गोल्ड से कास्ट किया गया है। इसकी बॉडी को कास्ट करने के लिए 1 किलोग्राम के सॉलिड गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है। इसकी बॉडी में Caviar ने थ्री डायमेंशनल (3D) क्राउन का इस्तेमाल किया गया है। इनके क्राउन प्रसिद्ध शासकों Charlemagne, Suleiman और Ivan से प्रेरित हैं।

#

इस आईफोन 16 प्रो मैक्स की बॉडी में 402 बहुमूल्य स्टोन्स का इस्तेमाल किया गया है। ये पत्थर हीरे, शेफायर और रूबी के बने हैं। ये स्टोन इस्टर्न एस्थेटिक्स के फ्लोरल पैटर्न से इंस्पायर्ड हैं। Caviar के पास इसके अलावा iPhone 16 Pro Max के कई और कस्टमाइज्ड डिजाइन वाले मॉडल हैं।

iPhone 16 Pro Max के फीचर्स

iPhone 16 Pro Max में 6.90 इंच का सुपर रेटिना AMOLED डिस्प्ले मिलता है। यह आईफोन A18 Pro Bionic चिपसेट के साथ आता है। इसमें 256GB की स्टोरेज मिलेगा। फोन के बैक में 48MP का मेन, 12MP का सेकेंडरी और 48MP का तीसरा कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें – Jio के 46 करोड़ यूजर्स के लिए 84 दिन वाला सबसे तगड़ा प्लान, डेली मिलेगा 3GB डेटा



[ad_2]
इस कंपनी ने बनाया गोल्ड और हीरों से जड़ा iPhone 16 Pro Max, कीमत करेगी हैरान – India TV Hindi

अगले 6 दिनों में इन राज्यों में चलेगी ‘लू’, यहां 42 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान – India TV Hindi Politics & News

अगले 6 दिनों में इन राज्यों में चलेगी ‘लू’, यहां 42 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान – India TV Hindi Politics & News

औंधे मुंह गिरा सोना, चांदी में भी हजारों रुपयों की गिरावट, सस्ते हो गए जेवर – India TV Hindi Business News & Hub

औंधे मुंह गिरा सोना, चांदी में भी हजारों रुपयों की गिरावट, सस्ते हो गए जेवर – India TV Hindi Business News & Hub