in

इस कंपनी ने नए प्लान से मचाया धमाका, डेटा और कॉलिंग के साथ फ्री में देखें कई OTT प्लेटफॉर्म Today Tech News

इस कंपनी ने नए प्लान से मचाया धमाका, डेटा और कॉलिंग के साथ फ्री में देखें कई OTT प्लेटफॉर्म Today Tech News

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए लगातार नए-नए रिचार्ज प्लान लाती रहती हैं. इसी कड़ी में Jio अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्लान लेकर आई है. इसमें डेटा, SMS और कॉलिंग के साथ-साथ कई OTT प्लेटफॉर्म फ्री देखने का मौका दिया जा रहा है. अगर आप जियो यूजर्स हैं और कई फायदों वाला एक बंडल प्लान ढूंढ रहे हैं तो यह प्लान आपके काम आ सकता है. आइए इसमें मिलने वाले बेनेफिट्स के बारे में जानते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Jio का 445 रुपये वाला प्लान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जियो के इस प्लान की वैधता 28 दिन है. इसमें यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा के हिसाब से कुल 56GB डेटा, रोजाना 100 SMS, फ्री कॉलिंग दी जा रही है. एलिजिबल ग्राहक इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी यूज कर पाएंगे. कंपनी इसमें Jio सिनेमा का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दे रही है. इसके अलावा यूजर्स जियोटीवी के जरिए सोनीलिव, जी5, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी प्लस, SunNXT, Kanchha Lannka, प्लेनेट मराठी, चौपाल, Hoichoi और FanCode आदि का भी आनंद उठा पाएंगे. यह कंपनी का एकदम नया प्लान नहीं है. पहले यह प्लान 448 रुपये में मिलता था, लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत में थोड़ी कटौती की है और कुछ नए बेनेफिट शामिल किए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>448 वाले प्लान में मिलते हैं ये बेनेफिट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जियो ने 448 रुपये में वॉइस और SMS प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 1,000 SMS मिलते हैं. इसमें और कोई बेनेफिट शामिल नहीं है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Airtel का 449 रुपये वाला प्लान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Airtel भी 500 रुपये से कम कीमत में जियो की टक्कर वाला प्लान पेश करती है. Airtel के 449 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी दी गई है. इसमें रोजाना 3GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा और एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले प्रीमियम के जरिए 22 OTT प्लेटफॉर्म्स की एक्सेस भी दी जा रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="OpenAI लेकर आई एक और AI Agent, मिनटों में कर देगा घंटों में होने वाला यह काम, इन लोगों को होगा फायदा" href="https://www.abplive.com/technology/openai-releases-ai-agent-deep-research-will-act-like-research-analyst-2876221" target="_self">OpenAI लेकर आई एक और AI Agent, मिनटों में कर देगा घंटों में होने वाला यह काम, इन लोगों को होगा फायदा</a></strong></p>

[ad_2]
इस कंपनी ने नए प्लान से मचाया धमाका, डेटा और कॉलिंग के साथ फ्री में देखें कई OTT प्लेटफॉर्म

#
Jind News: उचाना मंडी में अब नहीं भरेगा बारिश का पानी  haryanacircle.com

Jind News: उचाना मंडी में अब नहीं भरेगा बारिश का पानी haryanacircle.com

WHO chief asks countries to push Washington to reconsider its withdrawal Today World News

WHO chief asks countries to push Washington to reconsider its withdrawal Today World News