[ad_1]
Va Tech Wabag Share : वाटर ट्रीटमेंट करने वाली कंपनी वीए टेक डब्ल्यूएबीएजी को सऊदी अरब के रियाद बेस्ड अल हायर एनवायरनमेंटल सर्विसेज से बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को 37.1 करोड़ डॉलर (करीब 3,251 करोड़ रुपये) का कंसोर्टियम ऑर्डर मिला है। Wabag ने रविवार को बयान में कहा कि यह ऑर्डर 20 करोड़ लीटर पानी ‘स्वतंत्र सीवेज उपचार संयंत्र’ (ISTP) की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) के लिए है। इस आईएसटीपी को मियाहोना कंपनी (लीड), माराफिक और एनवी बेसिक्स एसए के एक कंसोर्टियम द्वारा सऊदी वाटर पार्टनरशिप कंपनी (एसडब्ल्यूपीसी) के लिए विकसित किया जा रहा है।
सऊदी शासन के ‘विजन 2030’ का हिस्सा
इसी साल Wabag ने सऊदी अरब के रास तनुरा रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स में 20 करोड़ लीटर औद्योगिक अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र के लिए इंजीनियरिंग और खरीद का ऑर्डर हासिल किया था। मियाहोना कंपनी यहां प्रोजेक्ट डेवलपर है। यह आईएसटीपी सऊदी शासन के ‘विजन 2030’ का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य विश्वसनीय सीवेज ट्रीटमेंट सर्विसेज प्रदान करना और देश में लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है। कंपनी के क्षेत्रीय प्रमुख (सेल्स एवं मार्केटिंग) शिवकुमार वी ने कहा कि सऊदी अरब में यह ऑर्डर हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
शेयर का हाल
Va Tech Wabag का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 1.90 फीसदी या 26.50 रुपये की गिरावट के साथ 1365.90 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर का 52 वीक हाई 1943 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 650 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 8,494 करोड़ रुपये है। बीते एक साल में इस शेयर ने 105% रिटर्न दिया है। वहीं, बीते 5 साल में यह शेयर 600% ऊपर गया है।
[ad_2]
इस कंपनी को सऊदी अरब से मिला 3,251 करोड़ रुपये का ऑर्डर, सरपट भाग सकता है शेयर – India TV Hindi