in

इस एनर्जी कंपनी ने की ऐसी डील कि शेयर खरीदने की मची होड़, लगा 5 परसेंट का अपर सर्किट Business News & Hub

इस एनर्जी कंपनी ने की ऐसी डील कि शेयर खरीदने की मची होड़, लगा 5 परसेंट का अपर सर्किट Business News & Hub

Inox Green Energy shares: आइनॉक्स विंड की लिस्टेड सब्सिडियरी कंपनी आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों ने मंगलवार, 12 अगस्त, 2025 को जबरदस्त तेजी देखी गई. बीएसई पर 5 परसेंट के अपर सर्किट के साथ कंपनी के शेयर की कीमत 163.4 रुपये पर पहुंच गई. सुबह 11:39 बजे आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज का शेयर 2.15 परसेंट उछलकर 159 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. इसके मुकाबले सेंसेक्स 0.11 परसेंट गिरकर 80,518.03 पर था. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 20 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 

शेयरों में आई इस तेजी की वजह

अब सवाल यह आता है कि आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के शेयरों में इतनी तेजी क्यों देखी गई? दरअसल, कंपनी ने 182 मेगावाट की चालू पवन ऊर्जा परियोजनाओं के संचालन और देखरेख के लिए (O&M) एक समझौता किया है. इस वजह से कंपनी के शेयर को खरीदने में निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई. आईनॉक्स ग्रीन ने कंपनी का नाम तो नहीं बताया, लेकिन इतना जरूर कहा कि यह डील भारत के किसी बड़े ग्रुप के रिन्यूऐबल एनर्जी शाखा के साथ हुई है.  

कंपनी का क्या है काम? 

एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, ये प्रोजेक्ट्स पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में स्थित है, जो आइनॉक्स ग्रीन के ही स्वामित्व वाले बुनियादी ढांचे से जुड़ी हुई है. इसमें दो तरह के प्रोजेक्ट हैं- एक में 82 मेगावाट पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट को सीमित दायरे से बढ़ाकर इसके परिचालन और रखरखाव को और बढ़ावा जाएगा. दूसरे में 100 मेगावाट के प्रोजेक्ट के रखरखाव को समय से पहले नए सिरे से किया जाएगा. यह कॉन्ट्रैक्ट विंड प्रोजेक्ट्स बाकी बचे हुए जीवनकाल तक लागू रहेगा. 

इसके अलावा, अप्रैल में कंपनी ने एक और समझौता किया. इसके तहत देश की अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में से एक की 675 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाओं के लिए परिचालन एवं रखरखाव (ओएंडएम) का काम शामिल है. 

ये भी पढ़ें: 

Hindustan Aeronautics Limited ने किया Q1 नतीजे का ऐलान, 4 परसेंट तक गिरा कंपनी का मुनाफा


Source: https://www.abplive.com/business/inox-green-energy-deal-for-operation-and-maintenance-of-182-mw-of-ongoing-wind-power-projects-leading-to-a-sharp-rise-in-the-company-shares-today-2994515

सिर में होता है तेज दर्द और रोशनी करती है परेशान, जानें किस बीमारी ने बना लिया शिकार? Health Updates

सिर में होता है तेज दर्द और रोशनी करती है परेशान, जानें किस बीमारी ने बना लिया शिकार? Health Updates

सुजलॉन का मुनाफा 7% बढ़कर ₹324 करोड़:  पहली तिमाही में रेवेन्यू 55% बढ़ा, शेयर ने 6 महीने में 21% रिटर्न दिया Business News & Hub

सुजलॉन का मुनाफा 7% बढ़कर ₹324 करोड़: पहली तिमाही में रेवेन्यू 55% बढ़ा, शेयर ने 6 महीने में 21% रिटर्न दिया Business News & Hub