in

इस एक गलती की वजह से बच्चों के सिर हो जाते हैं चपटे, जरूर रखें इन बातों का खयाल Health Updates

इस एक गलती की वजह से बच्चों के सिर हो जाते हैं चपटे, जरूर रखें इन बातों का खयाल Health Updates

[ad_1]

Flat Head Baby : क्यूट से बच्चे के जन्म की खबर सुनते ही दिल मचल उठता है. उसे कलेजे से लगा लेने का मन करता है. उनके छूने का एहसास पाने का दिल चाहता है. उसके गाल, आंख, चेहरा सब देखने को जी चाहता है. जरा ठहरिए. प्यार के चक्कर में कहीं आप बच्चे के सिर की ओर ध्यान न देने की गलती तो नहीं कर रहे हैं. बहुत से बच्चों का सिर चपटा हो जाता है. अगर उन्हें सही तरह से न संभाला जाए तो बाद में समस्याएं बढ़ जाती हैं. आइए जानते हैं किस गलती की वजह से बच्चों के सिर चपटे हो जाते हैं. किन बातों का ख्याल रखना चाहिए…

यह भी पढ़ें : हेल्थ ठंडे पानी में तैरने से नहीं पड़ेंगे बीमार बल्कि स्ट्रांग होगी इम्युनिटी

बच्चों का सिर चपटा क्यों हो जाता है

जन्म के समय नवजात का सिर बेहद सॉफ्ट होता है. उसके सिर की खोपड़ी की हड्डी नरम होती है, जो धीरे-धीरे सख्त हो जाती है. अगर सही समय पर देखभाल न की जाए, सिर का आकार पीछे की ओर से चपटा हो सकता है. कई बार पैरेंट्स बच्चे के सिर पर इतना ध्यान नहीं दे पाते हैं, जिसकी वजह से उनका सिर हमेशा के लिए चपटा हो जाता है. मतलब जरा सी लाररवाही बच्चे के सिर की शेप को खराब कर सकते हैं. सिर का शेप चपटा होने से कोई खास नुकसान नहीं होता है लेकिन यह देखने में अजीब लगता है और भद्दा लगता है.

बच्चे का सिर चपटा होने से बचाने के लिए क्या करें

1. राई के दानों का तकिया यूज करें

शिशु के सिर गोल बनाने के लिए उनके लिए राई के दानों का तकिया यूज कर सकते हैं लेकिन इस तकिए का इस्तेमाल 6 महीने बाद ही करना चाहिए. इसके अलावा ज्यादा देर तक बच्चों को इस तकिए पर नहीं सुलाना चाहिए.

2. पेट के बल लिटाएं

3. सोने के पोजिशन बदलते रहें

बच्चों को पीठ के बल सुलाने की अक्सर सलाह दी जाती है, लेकिन उनके सिर के पोजिशन में बदलाव बेहद जरूरी है. जब आप बच्चे को सुलाने के लिए लिटाते हैं तो उसके सिर की दिशा धीरे-धीरे बदलते रहें. इससे एक हिस्से पर दबाव नहीं पड़ता है.

4. बच्चे के लेने का तरीका बदलें

पूरे दिन बच्चे को अलग-अलग तरह से लेना चाहिए. इससे उनका सिर गोल हो सकता है. बच्चे को सही तरह पकड़ें. इससे उनके सिर पर दबाव कम पड़ेगा और वह समान रूप से सिर के सभी हिस्से पर पड़ेगा.

5. पालने में न सुलाएं

बच्चों को अक्सर लोग पालने में सुलाना पसंद करते हैं. यह अच्छा भी होता है लेकिन हर बार यह सही नहीं होता, क्योंकि इसका बिस्तर सख्त होता है. इससे बच्चे के सिर पर दबाव पड़ता है और उसका शेप बिगड़ सकता है. बच्चे केलिए रूई का बिस्तर बनाएं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
इस एक गलती की वजह से बच्चों के सिर हो जाते हैं चपटे, जरूर रखें इन बातों का खयाल

लोगों को ये क्या हुआ… चाय पी रहे, कप भी खा ले रहे! स्टाॅल बटोर रही सुर्खियां Haryana News & Updates

लोगों को ये क्या हुआ… चाय पी रहे, कप भी खा ले रहे! स्टाॅल बटोर रही सुर्खियां Haryana News & Updates

BSNL के 336 दिन वाले ऑफर्स ने मचा दिया तहलका, Unlimited Calling के साथ मिलेगा डेटा – India TV Hindi Today Tech News

BSNL के 336 दिन वाले ऑफर्स ने मचा दिया तहलका, Unlimited Calling के साथ मिलेगा डेटा – India TV Hindi Today Tech News