in

इस आइकॉनिक फीचर को बंद करने जा रही है OnePlus, अब Apple के रास्ते पर बढ़ेगी आगे Today Tech News

इस आइकॉनिक फीचर को बंद करने जा रही है OnePlus, अब Apple के रास्ते पर बढ़ेगी आगे Today Tech News

[ad_1]

OnePlus ने अपने स्मार्टफोन के एक आइकॉनिक फीचर को बंद करने का फैसला ले लिया है. कंपनी के Pete Lau ने पुष्टि कर दी है कि वनप्लस के फोन में अब अलर्ट स्लाइडर नहीं मिलेगा. अब कंपनी Apple के रास्ते पर आगे बढ़ते हुए एक स्मार्ट बटन देगी, जो एक साथ कई फंक्शन को सपोर्ट करेगी. पिछले काफी समय से इसे लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि वह अलर्ट स्लाइडर को अलविदा कहने जा रही है.

#

अलर्ट स्लाइडर की जगह लेगी बटन

Lau ने बताया कि कंपनी के आगामी स्मार्टफोन्स में अलर्ट स्लाइडर नहीं मिलेगा और इसकी जगह एक स्मार्ट और कस्टमाइजेबल बटन दी जाएगी. यूजर के पास इसकी फंक्शनलिटी को कंट्रोल करने का ऑप्शन होगा. यानी यूजर यह कस्टमाइज कर सकेंगे कि वो इस बटन से किस फंक्शन को कंट्रोल करना चाहते हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब वनप्लस ने अलर्ट स्लाइडर हटाने की कोशिश की है. कंपनी ने OnePlus 10T स्मार्टफोन को अलर्ट स्लाइडर के बिना लॉन्च किया था. यह बदलाव यूजर्स को पंसद नहीं आया और सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे लेकर निराशा जाहिर की थी. बता दें कि अलर्ट स्लाइडर की मदद से साउंड प्रोफाइल एडजस्ट किया जाता है. 

Lau बोले- यह बड़ा कदम

Lau ने अपने बयान में कहा कि यह बड़ा बदलाव है और इसे स्वीकार करना आसान नहीं है. वनप्लस यूजर्स के बीच अलर्ट स्लाइडर का एक विशेष स्थान है और कंपनी भी इस बात को मानती है. नई बटन को लेकर उन्होंने कहा कि यह सही दिशा में उठाया गया कदम है. इस स्मार्ट बटन को फ्यूचर के लिए डिजाइन किया गया है और यह अधिक पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस देगी. इस बदलाव की वजह से डिवाइस के स्पेस को बेहतर इस्तेमाल किया जा सकेगा और स्ट्रक्चरल सुधार होने की भी संभावना बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें-

#

200 रुपये से कम हैं इन प्लान्स की कीमत, मोबाइल और टीवी पर फ्री देख पाएंगे IPL, जल्दी उठाएं फायदा

[ad_2]
इस आइकॉनिक फीचर को बंद करने जा रही है OnePlus, अब Apple के रास्ते पर बढ़ेगी आगे

#
Parliament Session Live: संसद के बजट सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच नोकझोंक जारी – India TV Hindi Politics & News

Parliament Session Live: संसद के बजट सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच नोकझोंक जारी – India TV Hindi Politics & News

VIDEO : रेवाड़ी में दर्दनाक हादसा, तीन साल के बच्चे की मौत  Latest Haryana News

VIDEO : रेवाड़ी में दर्दनाक हादसा, तीन साल के बच्चे की मौत Latest Haryana News