in

इस्माईलाबाद में बदमाशों ने कट्टे की दम पर छीनी बाइक: युवक ने भाग कर बचाई जान; शाम को ड्यूटी से घर लौट रहा था – Ismailabad News Latest Haryana News

इस्माईलाबाद में बदमाशों ने कट्टे की दम पर छीनी बाइक:  युवक ने भाग कर बचाई जान; शाम को ड्यूटी से घर लौट रहा था – Ismailabad News Latest Haryana News

[ad_1]

थाना इस्माईलाबाद, जिला कुरूक्षेत्र।

#

इस्माईलाबाद में नेशनल हाईवे 152 पर व्यक्ति से बाइक सवार दो बदमाशों ने देसी कट्टा दिखा कर उसकी बाइक छीन ली और मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.

गुरमीत सिंह निवासी जलबेहडा ने पुलिस को बताया कि वह मलिकपुर में नौकरी करता है। अपनी ड्यूटी पूरी करके शाम के वक्त वह अपने गांव मलिकपुर आ रहा था। जब वह नेशनल हाईवे 152 पर जलबेहडा में मारकंडा पुल के समीप पहुंचा, तो एक बाइक पर दो बदमाश पिहोवा साइड से आए और उन्होने देशी कट्टे दिखा कर उसे रोका लिया।

पीड़ित ने भाग कर बचाई जान

#

इसके आरोपियों ने उसके पास से बाइक छीन ली। जैसे ही उसने फोन करने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसे कट्टा दिखाकर डराया। रोड से नीचे छलांग लगा कर उसने अपनी जान बचाई। थाना प्रभारी विक्रांत सिंह ने कहा कि गुरमीत सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

[ad_2]

Source link

पलवल में चलते शटल से गिरकर एक की मौत:  दो घायल, जीआरपी ने परिजनों को सौंपा शव, तीसरे की तलाश – Palwal News Latest Haryana News

पलवल में चलते शटल से गिरकर एक की मौत: दो घायल, जीआरपी ने परिजनों को सौंपा शव, तीसरे की तलाश – Palwal News Latest Haryana News

‘Jingo’: Dhananjaya to play the lead in ‘Daredevil Musthafa’ director Shashank Soghal’s next Latest Entertainment News

‘Jingo’: Dhananjaya to play the lead in ‘Daredevil Musthafa’ director Shashank Soghal’s next Latest Entertainment News