इस्माईलाबाद नपा के पहले चुनाव में महिला चेयरमैन


ख़बर सुनें

संवाद न्यूज एजेंसी
इस्माईलाबाद। नगरपालिका चुनाव में आम आदमी पार्टी की निशा कानो वाघा की 101 वोट से जीत के बाद इस्माईलाबाद को पहली महिला चेयरमैन मिल गई है। जिससे आम आदमी पार्टी के समर्थकों में खासा उत्साह है। वहीं बीजेपी से पूजा गर्ग दूसरे स्थान पर रही है। पहली बार हो रहे नगरपालिका चुनावों में 10460 मतों में से 8009 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था।
मतगणना शुरू होते ही तीनों उम्मीदवारों के बीच शुरू से लेकर अंतिम तक कांटे की टक्कर चलती रही। लेकिन अंतिम के कुछ वार्डों की मतगणना में आम आदमी पार्टी ने बाजी मार ली और 101 वोटों से जीत हासिल कर जीत का परचम लहराया। जिसमें से आम आदमी पार्टी की निशा कानो वाघा को 1503 वोटों के साथ पहले स्थान पर रहीं। बीजेपी से पूजा गर्ग 1402 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर और आजाद उम्मीदवार ज्योति 1225 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
आजाद उम्मीदवार हरजीत कौर 1015 वोटों के साथ चौथे स्थान पर, निशा रानी 1003 वोटों के साथ पांचवें स्थान पर, आजाद उम्मीदवार दीपशिखा 927 वोटों के साथ छठे स्थान पर वहीं दलजीत कौर 879 वोटों के साथ सातवें स्थान पर रही। इसके अलावा नोटा पर 57 वोट पड़े है। जीत के बाद निशा कानो वाघा ने कहा कि शहर की जनता ने जो विश्वास उन पर दिखाया है वे उसे कायम रखने के लिए पूरजोर कोशिश करेंगी। मतगणना पूरी होने के साथ ही नगरपालिका को उसके 13 पार्षद भी मिल गए हैं।
पहली बार हो रहे नगरपालिका चुनाव में आम आदमी पार्टी की 101 वोटों से जीत के बाद समर्थकों में खासा उत्साह बना हुआ है। समर्थकों ने ढोल पटाखों के साथ जीत का जश्न मनाया। इसके बाद नगरपालिका की पहली चेयरमैन निशा कानो वाघा की अगुवाई में सभी समर्थकों ने शहर के सभी धार्मिक स्थलों पर नतमस्तक होकर माथा टेका और उसके बाद पूरे शहर की परिक्रमा कर नारी शक्ति के नारों के साथ जीत का जश्न मनाया।

संवाद न्यूज एजेंसी

इस्माईलाबाद। नगरपालिका चुनाव में आम आदमी पार्टी की निशा कानो वाघा की 101 वोट से जीत के बाद इस्माईलाबाद को पहली महिला चेयरमैन मिल गई है। जिससे आम आदमी पार्टी के समर्थकों में खासा उत्साह है। वहीं बीजेपी से पूजा गर्ग दूसरे स्थान पर रही है। पहली बार हो रहे नगरपालिका चुनावों में 10460 मतों में से 8009 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था।

मतगणना शुरू होते ही तीनों उम्मीदवारों के बीच शुरू से लेकर अंतिम तक कांटे की टक्कर चलती रही। लेकिन अंतिम के कुछ वार्डों की मतगणना में आम आदमी पार्टी ने बाजी मार ली और 101 वोटों से जीत हासिल कर जीत का परचम लहराया। जिसमें से आम आदमी पार्टी की निशा कानो वाघा को 1503 वोटों के साथ पहले स्थान पर रहीं। बीजेपी से पूजा गर्ग 1402 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर और आजाद उम्मीदवार ज्योति 1225 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

आजाद उम्मीदवार हरजीत कौर 1015 वोटों के साथ चौथे स्थान पर, निशा रानी 1003 वोटों के साथ पांचवें स्थान पर, आजाद उम्मीदवार दीपशिखा 927 वोटों के साथ छठे स्थान पर वहीं दलजीत कौर 879 वोटों के साथ सातवें स्थान पर रही। इसके अलावा नोटा पर 57 वोट पड़े है। जीत के बाद निशा कानो वाघा ने कहा कि शहर की जनता ने जो विश्वास उन पर दिखाया है वे उसे कायम रखने के लिए पूरजोर कोशिश करेंगी। मतगणना पूरी होने के साथ ही नगरपालिका को उसके 13 पार्षद भी मिल गए हैं।

पहली बार हो रहे नगरपालिका चुनाव में आम आदमी पार्टी की 101 वोटों से जीत के बाद समर्थकों में खासा उत्साह बना हुआ है। समर्थकों ने ढोल पटाखों के साथ जीत का जश्न मनाया। इसके बाद नगरपालिका की पहली चेयरमैन निशा कानो वाघा की अगुवाई में सभी समर्थकों ने शहर के सभी धार्मिक स्थलों पर नतमस्तक होकर माथा टेका और उसके बाद पूरे शहर की परिक्रमा कर नारी शक्ति के नारों के साथ जीत का जश्न मनाया।

.


What do you think?

चुनाव में झाड़ू का सफाया किया, अब गंदगी और भ्रष्टाचार की करूंगा सफाई : कुच्छल

जीत की घोषणा होते ही निर्दलीय उम्मीदवारों ने थामा बीजेपी का दामन