in

इस्कॉन मुंबई Vs इस्कॉन बैंगलोर विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला Politics & News

इस्कॉन मुंबई Vs इस्कॉन बैंगलोर विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
इस्कॉन मुंबई और बेंगलोर विवाद में बड़ा फैसला।

इस्कॉन मुंबई और इस्कॉन बैंगलोर के बीच जारी विवाद को लेकर भारत की सर्वोच्च अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बैंगलोर हरे कृष्ण हिल टैंम्पल इस्कॉन बेंगलोर के पास ही रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाई कोर्ट का फैसला पलट दिया है और मुंबई इस्कॉन के अधिकार को रद्द कर दिया है। आइए जानते हैं इस पूरे विवाद के बारे में।

इस्कॉन बेंगलोर ने फैसले पर क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर इस्कॉन बैंगलोर के अध्यक्ष मधु पंडित दास ने कहा- “आज हरे कृष्ण आंदोलन के संस्थापक श्रील प्रभुपाद के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है। साल 1977 में श्रील प्रभुपाद ने  ‘महा समाधि’ प्राप्त की थी। इसके बाद से उनके शिष्यों ने आंदोलन की गुरुता संभाली। इस्कॉन मुंबई/बॉम्बे श्रील प्रभुपाद को ही एकमात्र गुरु मानने वाले सभी लोगों को निष्कासित करना चाहता था। इस्कॉन बॉम्बे ने इस्कॉन बैंगलोर की संपत्ति पर दावा करने की कोशिश की। आज सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार किया है कि बैंगलोर रजिस्टर्ड इस्कॉन सोसायटी और मंदिर का मालिक है।”

क्या है पूरा विवाद?

दरअसल, इस्कॉन मुंबई का दावा था कि इस्कॉन बैंगलोर सिर्फ उसकी एक ब्रांच है। इस कारण इस्कॉन बेंगलोर से जुड़ी सभी संपत्ति भी इस्कॉन मुंबई के अधिकार क्षेत्र में आती है। वहीं, इस्कॉन बैंगलोर ने दावा किया था कि वह बीते कई दशकों से स्वतंत्र रूप से काम कर रही है और बैंगलोर के मंदिर का मैनेजमेंट कर रही है।

 

Latest India News



[ad_2]
इस्कॉन मुंबई Vs इस्कॉन बैंगलोर विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

Rewari News: सुपर-100 में जिले से 11 विद्यार्थियों का चयन, इनमें 7 छात्राएं  Latest Haryana News

Rewari News: सुपर-100 में जिले से 11 विद्यार्थियों का चयन, इनमें 7 छात्राएं Latest Haryana News

Blow for Delhi Capitals as Mitchell Starc won’t return for IPL 2025 Today Sports News

Blow for Delhi Capitals as Mitchell Starc won’t return for IPL 2025 Today Sports News