in

इसे मिला ‘वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर’ पुरस्कार, गाजा हमले से जुड़ी है तस्वीर – India TV Hindi Today World News

इसे मिला ‘वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर’ पुरस्कार, गाजा हमले से जुड़ी है तस्वीर – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
कतर में रहने वाली फलस्तीनी फोटोग्राफर समर अबू अलूफ द्वारा ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के लिए ली गई गाजा की ये तस्वीर नौ साल के लड़के महमूद अजूर की है, जिसके दोनों हाथ हमले में कट गये हैं।

दे हेग: इजरायल-हमास युद्ध से जुड़ी गाजा की एक तस्वीर को ‘वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर’ चुना गया है। इस तस्वीर को देखकर आपके आंसू छलक पड़ेंगे। यह तस्वीर युद्ध की भयावहता को बयान करने वाली सबसे जीवंत तस्वीर है। इस तस्वीर को कतर में रहने वाली एक फोटोग्राफर ने खींची थी। इसमें इजरायल के हमले में अपने दोनों हाथ गंवाने वाले एक फिलस्तीनी लड़के की तस्वीर है, जिसे बृहस्पतिवार को ‘वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर’ चुना गया। 

 ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के लिए कतर में रहने वाली फिलस्तीनी फोटोग्राफर समर अबू अलूफ की ली हुई यह तस्वीर नौ साल के लड़के महमूद अजूर की है, जिसके दोनों हाथ नहीं है। वर्ल्ड प्रेस फोटो संगठन द्वारा जारी एक बयान में एलूफ ने कहा, “महमूद की मां ने मुझे दिल को छू लेने वाली बात बताई कि जब महमूद को पहली बार यह अहसास हुआ कि उसके दोनों हाथ काट दिए गए हैं, तो उसने सबसे पहले जो वाक्य कहा, वह था, ‘मैं तुम्हें गले कैसे लगाऊंगा?” वर्ल्ड प्रेस फोटो की कार्यकारी निदेशक जुमाना एल जीन खोरी ने कहा, “यह एक खामोश तस्वीर है जो बिना बोले ही सबकुछ बता रही है। यह एक लड़के के साथ साथ एक व्यापक युद्ध की कहानी भी बता रही है, जिसका प्रभाव पीढ़ियों तक रहेगा।”

इजरायल की बमबारी से बचकर भागते हुए घायल हो गया था बच्चा

संगठन ने एक बयान में कहा कि यह तस्वीर तब की है, जब अजूर मार्च 2024 में एक इजरायली हमले से बचकर भागते समय घायल हो गया था। वर्ल्ड प्रेस फोटो के अनुसार, “जब वह अपने परिवार को देखने के लिए पीछे मुड़ा, तो एक विस्फोट में उसका एक हाथ कट गया और दूसरा क्षत-विक्षत हो गया।” पुरस्कार विजेता फोटोग्राफर अबू एलूफ को दिसंबर 2023 में गाजा से निकाला गया था और वह अब कतर की राजधानी दोहा में उसी अपार्टमेंट में रहती हैं, जहां अजूर रहता है। सात अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले के जवाब में इजरायल ने गाजा पर हमले शुरू किए थे। फिलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजरायली हमलों में 51,000 फिलस्तीनियों की मौत हो चुकी है। वहीं, हमास के हमले में 1,200 से अधिक लोगों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकतर आम लोग थे जबकि 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था।  (एपी)

#

Latest World News



[ad_2]
इसे मिला ‘वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर’ पुरस्कार, गाजा हमले से जुड़ी है तस्वीर – India TV Hindi

Watch: April 17 | Supreme Court’s waqf verdict, Jagdeep Dhankar SC remark & more Today World News

Watch: April 17 | Supreme Court’s waqf verdict, Jagdeep Dhankar SC remark & more Today World News

20 years on, Vijay’s ‘Sachein’ still smiles his way into our hearts Latest Entertainment News

20 years on, Vijay’s ‘Sachein’ still smiles his way into our hearts Latest Entertainment News