in

इससे तगड़ा डिफेंस स्टॉक कोई नहीं, 4 महीनों में 254 फीसदी बढ़ गई कीमत, निवेशकों की तिजोरी भरी Business News & Hub

इससे तगड़ा डिफेंस स्टॉक कोई नहीं, 4 महीनों में 254 फीसदी बढ़ गई कीमत, निवेशकों की तिजोरी भरी Business News & Hub

अगर आपने 5 साल पहले इस डिफेंस कंपनी के शेयर खरीदे होते, तो आज आप 41 गुना मुनाफे पर बैठे होते! हम बात कर रहे हैं Sika Interplant Systems Ltd की एक स्मॉल कैप डिफेंस स्टॉक जिसने बीते पांच सालों में 4135 फीसदी का चौंकाने वाला रिटर्न दिया है.

हर महीने रच रहा है नया रिकॉर्ड

Sika Interplant का शेयर जून की शुरुआत से लगातार नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है. इसी हफ्ते 6 फीसदी की तेजी के साथ शेयर 1,624.95 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था. हालांकि, शुक्रवार को इसमें गिरावट भी देखने को मिली. लेकिन इसके बाद भी बीते चार महीनों में इस शेयर ने 254 फीसदी की छलांग लगाई और जून में 85 फीसदी की बढ़त ने इसे रिटेल निवेशकों की फेवरेट बना दिया है. पिछले तीन सालों में 1,065 फीसदी और दस सालों में लगभग 7,000 फीसदी का रिटर्न इस शेयर को एक क्लासिक मल्टीबैगर बना चुका है.

रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 25 फीसदी के पार

वित्त वर्ष 2025 के आंकड़ों के मुताबिक, इस कंपनी में रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 25.2 फीसदी है. वहीं, 71.7 फीसदी शेयर इसके प्रमोटर्स के पास हैं. ये ट्रेंड बताता है कि छोटे निवेशकों का इस स्टॉक में जबरदस्त भरोसा है.

फ्रांस और यूके की कंपनियों से डील

3 जून को Sika Interplant ने Goodrich Actuation Systems (France & UK) के साथ लाइसेंस एग्रीमेंट साइन किया है. इसके तहत कंपनी अब फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम के मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल (MRO) का काम कर सकेगी. यह डील खास इसलिए है क्योंकि इससे कंपनी को भारतीय रजिस्टर्ड एयरक्राफ्ट और पड़ोसी देशों के जहाजों पर भी सर्विस देने की मंज़ूरी मिल गई है.

ग्रोथ के लिए पूरी तरह तैयार है SIKA

Sika Interplant एक इंजीनियरिंग-फोकस्ड कंपनी है जो एयरोस्पेस, डिफेंस और ऑटोमोटिव सेक्टर्स में काम करती है. इसके मुख्य बिज़नेस सेक्टर्स में शामिल हैं, इंजीनियर्ड प्रोजेक्ट्स और सिस्टम्स, इंटरकनेक्ट सॉल्यूशंस, इलेक्ट्रिकल मॉड्यूल इंटीग्रेशन, MRO सेवाएं और वैल्यू एडेड डिस्ट्रीब्यूशन. कंपनी भारत सरकार से डिफेंस प्रोडक्शन का लाइसेंस प्राप्त कर चुकी है और यह एक अधिकृत इंडियन ऑफसेट पार्टनर भी है.

SIKA जैसी कंपनियों को मिल रहा बूस्ट

भारत ने 2024-25 के लिए 78.8 अरब डॉलर का डिफेंस बजट तय किया है, जिससे अमेरिका और चीन के बाद भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा रक्षा खर्च करने वाला देश बन गया है. बीते एक दशक में सरकार लगातार सेना के आधुनिकीकरण पर जोर दे रही है. अगले 10 वर्षों में करीब 250 अरब डॉलर के पूंजीगत खर्च की योजना है, जो SIKA जैसी कंपनियों के लिए गोल्डन चांस है.

निवेशकों के लिए अलर्ट

Sika Interplant Systems का ये दमदार प्रदर्शन दिखाता है कि भारत का डिफेंस सेक्टर अब सिर्फ सरकार तक सीमित नहीं, बल्कि छोटे निवेशकों के लिए भी बड़े मुनाफे का जरिया बन सकता है. अगर आपके पोर्टफोलियो में यह स्टॉक नहीं है, तो शायद यह वक्त दोबारा सोचने का है कि कहीं आप अगले मल्टीबैगर को मिस तो नहीं कर रहे?

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: भारत ने किया बैन, अब चीन को ‘नमक’ लगा रहा पाकिस्तान, कंगाल हो रहे कारोबारी


Source: https://www.abplive.com/business/sika-interplant-systems-ltd-is-the-best-defence-stock-giving-consistent-huge-profits-to-investors-2966483

Thousands in China mark International Day of Yoga with mass participation  Today World News

Thousands in China mark International Day of Yoga with mass participation Today World News

भारत-इंग्लैंड मैच में वायरल हो रही लिटिल गर्ल, क्यूट फैन ने जीत लिया क्रिकेट फैंस का दिल Today Sports News

भारत-इंग्लैंड मैच में वायरल हो रही लिटिल गर्ल, क्यूट फैन ने जीत लिया क्रिकेट फैंस का दिल Today Sports News