in

‘इसकी उम्मीद नहीं थी ये सब अचानक हुआ..’89 की उम्र में मशहूर एक्ट्रेस को Kiss करने पर बोले धर्मेंद्र Latest Entertainment News

‘इसकी उम्मीद नहीं थी ये सब अचानक हुआ..’89 की उम्र में मशहूर एक्ट्रेस को Kiss करने पर बोले धर्मेंद्र Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

धर्मेन्द्र ने शबाना आजमी के साथ किसिंग सीन को सौंदर्यपूर्ण बताया और इस बात पर जोर दिया कि ‘रोमांस की कोई उम्र नहीं होती.’

नई दिल्लीः जब करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 2023 में सिनेमाघरों में आई, तो इसने अलग-अलग कारणों से सुर्खियां बटोरीं. फिल्म में जोड़ी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के बीच की केमिस्ट्री के अलावा, जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा, वो था दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और शबाना आजमी के बीच लिप-लॉक सीक्वेंस. फिल्म के रिलीज होते ही ये सीन तुरंत चर्चा का विषय बन गया और सभी को हैरान कर दिया.

रोमांस में कोई उम्र नहीं होती
हाल ही में एक इंटरव्यू में, धर्मेंद्र ने फिल्म में शबाना आजमी को किस करने के बारे में भी बात की. उन्होंने इसे सौंदर्यपूर्ण बताया और इस बात पर जोर दिया कि रोमांस की कोई उम्र नहीं होती. अभिनेता ने रणवीर सिंह के साथ एक मजेदार बातचीत को याद करते हुए ANI से कहा, ‘मैंने रणवीर को बोला, रणवीर, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में, तूने तो बहुत किस की है, या मेरी एक ही किस ने हिला डाला लोगों को.’ दिग्गज अभिनेता ने कहा, ‘एक तरह से, वह (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में धर्मेंद्र का किरदार) देवदास की तरह था, वह देवदास जो शराब के नशे में भटकता रहता है, उसे कुछ भी याद नहीं रहता और फिर वो मर जाता है… यह दुखद है और यह एक अच्छी कहानी थी.’

पहली बार शबाना संग किसिंग सीन पर बोले धर्मेंद्र
यह पहली बार नहीं है जब धर्मेंद्र ने करण जौहर निर्देशित फिल्म में अपने किसिंग सीन के बारे में बात की है. इससे पहले, न्यूज18 शोशा के साथ एक विशेष बातचीत में, दिग्गज अभिनेता ने कहा, ‘मैं सुन रहा हूं कि शबाना और मैंने किसिंग सीन से दर्शकों को चौंका दिया है और साथ ही उन्होंने इसकी सराहना भी की है. मुझे लगता है कि लोगों को इसकी उम्मीद नहीं थी और यह बहुत अचानक हुआ, यही वजह है कि इसने असर डाला. पिछली बार जब मैंने लाइफ इन ए मेट्रो में नफीसा अली के साथ किसिंग सीन किया था और उस समय भी लोगों ने इसकी सराहना की थी.’

लिपलॉक सीन को लेकर एक्साइटिड नहीं थे धर्मेंद्र
उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘जब करण ने हमें यह सीन सुनाया, तो मैं एक्साइटिड नहीं हुआ (हंसते हुए). हमने इसे समझा और मुझे लगा कि यह कुछ ऐसा है जिसकी फिल्म को जरूरत थी और इसे जबरदस्ती नहीं डाला गया था और मैंने कहा कि मैं इसे करूंगा. साथ ही, मेरा मानना ​​है कि रोमांस के लिए कोई उम्र नहीं होती. उम्र सिर्फ एक संख्या है और दो लोग उम्र के बावजूद एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को किस करके दिखाते हैं. शबाना और मुझे इसे करते समय किसी भी तरह की असहजता महसूस नहीं हुई क्योंकि इसे बहुत ही खूबसूरती से शूट किया गया था.’ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में जया बच्चन, तोता रॉय चौधरी, चूर्णी गांगुली और अंजलि आनंद भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

authorimg

Mohani Giri

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें

homeentertainment

‘इसकी उम्मीद नहीं थी अचानक हुआ..’89 की उम्र में Kiss करने पर बोले धर्मेंद्र

[ad_2]
‘इसकी उम्मीद नहीं थी ये सब अचानक हुआ..’89 की उम्र में मशहूर एक्ट्रेस को Kiss करने पर बोले धर्मेंद्र

8वां वेतन आयोग जनवरी 2026 में नहीं होगा लागू! क्या इन वजहों से बढ़ जाएगी सिफारिश की डेट Business News & Hub

8वां वेतन आयोग जनवरी 2026 में नहीं होगा लागू! क्या इन वजहों से बढ़ जाएगी सिफारिश की डेट Business News & Hub

बिपाशा बसु ने बॉडी-शेमिंग करने वालों को दिया करारा जवाब:  कहा- मीम्स-ट्रोल्स से मेरी पहचान नहीं, बस महिलाओं को तारीफ और सम्मान मिलना चाहिए Latest Entertainment News

बिपाशा बसु ने बॉडी-शेमिंग करने वालों को दिया करारा जवाब: कहा- मीम्स-ट्रोल्स से मेरी पहचान नहीं, बस महिलाओं को तारीफ और सम्मान मिलना चाहिए Latest Entertainment News