in

इलॉन मस्क 14वें बच्चे के पिता बने: पार्टनर शिवॉन जिलिस के साथ चौथा बच्चा; इन्हें लेकर पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे Today World News

इलॉन मस्क 14वें बच्चे के पिता बने:  पार्टनर शिवॉन जिलिस के साथ चौथा बच्चा; इन्हें लेकर पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन डीसी2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अपने जुड़वां बच्चों के साथ शिवॉन जिलिस और इलॉन मस्क।

इलॉन मस्क 14वें बच्चे के पिता बन गए हैं। उनकी कंपनी न्यूरालिंक की एग्जीक्यूटिव शिवॉन जिलिस इस बच्चे की मां हैं। बच्चे को सेल्डन लाइकर्गस नाम दिया गया है।

शिवॉन जिलिस ने शुक्रवार को बच्चे के जन्म की जानकारी X पर दी। उन्होंने लिखा कि इलॉन से बातचीत करने के बाद हमने महसूस किया कि हमारे अद्भुत और अविश्वसनीय बेटे के बारे में जानकारी शेयर करना बेहतर होगा। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि बेटे का जन्म कब हुआ है।

शिवॉन ने लिखा,

QuoteImage

वह एक शक्तिशाली योद्धा की तरह मजबूत है, और उसका दिल सोने जैसा निर्मल है। हम उसे बहुत प्यार करते हैं।

QuoteImage

शिवॉन और मस्क के पहले से 3 बच्चे

शिवॉन और मस्क के पहले से 3 बच्चे हैं। इनमें दो जुड़वां बच्चे- स्ट्राइडर और एज्योर और बेटी अर्काडिया हैं। नवंबर 2021 में मस्क और जिलिस ने खुलासा किया कि उनके घर जुड़वां बच्चों स्ट्राइडर और एज्योर का जन्म हुआ है। वहीं, बेटी अर्काडिया का जन्म पिछले साल हुआ है।

मोदी की अमेरिका यात्रा पर शिवॉन और बच्चों को लाए थे मस्क

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर इलॉन मस्क शिवॉन जिलिस और अपने तीन बच्चों को लेकर मोदी से मिलने आए थे।

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर इलॉन मस्क शिवॉन जिलिस और अपने तीन बच्चों को लेकर मोदी से मिलने आए थे।

[ad_2]
इलॉन मस्क 14वें बच्चे के पिता बने: पार्टनर शिवॉन जिलिस के साथ चौथा बच्चा; इन्हें लेकर पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे

20 हजार से कम में Split AC खरीदने का मौका, Flipkart में 57% तक धड़ाम हुई कीमत – India TV Hindi Today Tech News

20 हजार से कम में Split AC खरीदने का मौका, Flipkart में 57% तक धड़ाम हुई कीमत – India TV Hindi Today Tech News

Trump’s Oval Office thrashing of Zelensky shows limits of Western allies’ ability to sway U.S. leader Today World News

Trump’s Oval Office thrashing of Zelensky shows limits of Western allies’ ability to sway U.S. leader Today World News