[ad_1]
Elections 2024: विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक्शन मोड में आ गए हैं. वह 15 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर में ग्रामीण क्षेत्रों के लाखों लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) की पहली किस्त जारी करेंगे. खास बात है कि इस दौरान 26 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा. ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी पीएमएवाई के लाखों लाभार्थियों को 2,745 करोड़ रुपये की किस्त जारी करेंगे.
बयान के अनुसार, कार्यक्रम में करीब 10 लाख लाभार्थियों को उनकी पहली किस्त मिलेगी और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सभी लक्षित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए जाएंगे. मार्च 2024 तक 2.95 करोड़ मकानों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से लगभग सभी मकानों को मंजूरी दे दी गई है, जबकि 2.65 करोड़ मकान पूरे हो चुके हैं. पीएम की ओर से यह सौगात इसलिए भी अहम है क्योंकि झारखंड में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है.
हरियाणा-J&K के लिए क्या है PM मोदी का प्लान?
झारखंड से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर और हरियाणा पहुंचेंगे, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं. 14 सितंबर, 2024 को वह जम्मू-कश्मीर के डोडा और हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चुनावी रैलियां करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी का यह दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि जम्मू-कश्मीर में 2014 विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार चुनाव हो रहा है. इस साल लोकसभा चुनाव भी कराए गए थे. माना जा रहा है कि दोनों जगह चुनावी रैलियों के जरिए नरेंद्र मोदी बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे.
…तो हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐसा है शेड्यूल
हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल तीन नवंबर, 2024 को खत्म हो रहा है. हरियाणा में पांच अक्टूबर, 2024 को चुनाव होगा और आठ अक्टूबर, 2024 को मतगणना की जाएगी. हरियाणा में 2019 विधानसभा चुनावों में कोई भी दल स्पष्ट बहुमत हासिल नहीं कर सका था. राज्य की कुल 90 सीटों में से बीजेपी को 40, कांग्रेस को 31, जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को 10, निर्दलीय 5, इंडियन नेशनल लोकदल, हरियाणा जनहित कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल को एक-एक सीट मिली थी. साल 2024 लोकसभा चुनाव में राज्य की 10 संसदीय सीटों में बीजेपी के खाते में पांच और बाकी की सीटें कांग्रेस के हिस्से में गई थीं.
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कितना बदला?
जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्तूबर को तीन चरणों में मतदान होगा. पहले के मुकाबले राज्य में अब तीन और सीटें होंगी, यानी अब वहां 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराया जाएगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में कुल 87.09 लाख मतदाता हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में जनसभा की थी. ये चुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि पिछला चुनाव करीब 10 साल पहले हुआ था.
ये भी पढ़ें: कौन है इल्हान उमर? कभी POK तो कभी हिंदूफोबिया पर देती रहती हैं बयान, अमेरिका में राहुल गांधी से भी मिलीं
[ad_2]
इलेक्शन से पहले PM मोदी देंगे सौगात! एक दिन में दो चुनावी राज्यों में करेंगे धुआंधर प्रचार